MP News: गंगा जमना स्कूल पर चलेगा मामा का बुलडोजर! नगर पालिका ने जारी किया नोटिस
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1734016

MP News: गंगा जमना स्कूल पर चलेगा मामा का बुलडोजर! नगर पालिका ने जारी किया नोटिस

Damoh News: दमोह नगर पालिका ने परिसर में अवैध निर्माण को लेकर गंगा जमना स्कूल को नोटिस जारी किया है. स्कूल को जवाब देने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है, जिसमें विफल रहने पर नगर पालिका ने निर्माण को धराशाई करने की बात कही गई है.

Damoh News

महेंद्र दुबे/दमोह: मध्यप्रदेश (MP News) के दमोह (Damoh News) जिले में विवादास्पद गंगा जमना स्कूल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. हिजाब से शुरू हुआ मामला धर्मान्तरण और टेरर फंडिंग के आरोपों तक पहुंचा तो रविवार को स्कूल के प्रिंसिपल, एक टीचर और चौकीदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस बीच अब प्रशासन स्कूल पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में है. 

गंगा जमना स्कूल के नाम नोटिस जारी
मिली जानकारी के मुताबिक दमोह नगर पालिका ने गंगा जमना स्कूल के नाम एक नोटिस जारी किया है. जिसमें स्कूल परिसर में बिना अनुमति के निर्माण कार्य किए जाने का हवाला दिया गया है और ताकीद किया गया है कि तीन दिन के अंदर इस नोटिस का जवाब दिया जाए. अन्यथा नगर पालिका इस निर्माण कार्य को धराशाई कर देगी.

जिसके नाम से नोटिस भेजा गया है वह फरार 
बता दें कि रविवार यानी छुट्टी के दिन जारी किए गए इस नोटिस को स्कूल को भेजा गया है. नोटिस रश्के जहां पति राशिद खान के नाम पर भेजा गया है. राशिद स्कूल के बोर्ड मेम्बर में से एक है. जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है और वो फरार है. जबकि स्कूल की जमीन पर मालिकाना हक उनकी पत्नि रश्के जहां का है. लिहाजा उनके नाम नोटिस जारी हुआ है.

तीनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया
गंगा जमना स्कूल मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल, एक शिक्षक और चौकीदार को गिरफ्तार किया गया. साथ ही तीनों को आज कोर्ट में पेश किया गया. रविवार होने के कारण जिला न्यायालय में सिर्फ सीजेएम कोर्ट खुला था. जहां सीजेएम जितेंद्र नारायण सिंह ने तीनों की जमानत याचिका खारिज कर उन्हें जेल भेज दिया. इस मामले में अगली सुनवाई 24 जून को होगी. आरोपियों के वकील अनुनय श्रीवास्तव के मुताबिक पुलिस ने दर्ज मामले में एक धारा जोड़ी है. आज रविवार होने के कारण सेशन कोर्ट बंद है, इसलिए कल यानी सोमवार को अपील की जाएगी. वहीं जिले के एसपी राकेश सिंह के मुताबिक फिलहाल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

 

 

Trending news