Damoh Food Poising Case: मध्य प्रदेश के दमोह में चने की भाजी खाने से 3 लोग फूड पॉयजनिंग का शिकार हो गए. तीनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Trending Photos
Damoh Food Poising Case: ठंड के मौसम में भाजी का मजा अलग है और लोग इस मौसम में अलग अलग भजिया बड़े शौक से खाते हैं. लेकिन भाजी खाने से पहले उसे ठीक से जांच परख लें. वरना ये भाजी आपके स्वास्थ्य पर विपरीत असर डाल सकती है. हम आपको डरा नहीं रहे बल्कि सतर्क कर रहे हैं, क्योंकि दमोह से भाजी खाने से एक ही परिवार के तीन लोग फूड पॉयजनिंग का शिकार हुए हैं.
जानिए मामला
दरअसल, ताजा मामला मध्य प्रदेश के दमोह जिले के बालाकोट से सामने आया है. यहां रहने वाले रघुवीर लोधी के घर खाने में चने की भाजी पकी थी, घर में बड़े चाव से ये भाजी खाई लेकिन खाना खाने के बाद अचानक रघुवीर उनकी पत्नी और बेटी की तबियत बिगड़ने लगी, उल्टियां हुई और फिर चक्कर आने लगे. जिसके बाद परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर आये.जब डाक्टर्स ने उन्हें चेक किया तो मामला फूड पॉयजनिंग का निकला.
हालत नाजुक
जिला अस्पताल दमोह के डाक्टर चक्रेश के मुताबिक, भाजी इन्फेक्टेड रही होगी. वहीं, कई बार चने की फसल में डाले जाने वाले कीटनाशक का प्रभाव भी भाजी में रह जाता है. यदि उसे ठीक तरह से साफ न किया जाए और पका लिया जाए तो ऐसे में भाजी जानलेवा तक हो जाती है. फिलहाल तीनों मरीजो को अस्प्ताल में दाखिल किया गया है जिसमे मां बेटी खतरे से बाहर हैं लेकिन रघुवीर की हालत नाजुक बनी हुई है.
फूड प्वॉइजनिंग कब होती है?
बता दें कि जब हम ऐसे भोजन खाते हैं जो बैक्टीरिया, वायरस और दूसरे रोगाणुओं या विषैले तत्वों से संक्रमित होता है तो फूड प्वॉइजनिंग का शिकार हो जाते हैं. आमतौर पर सबसे अधिक इसके शिकार बच्चे और बुज़ुर्ग होते हैं, क्योंकि इनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है. फूड प्वॉइजनिंग के अधिकतर मामलों में स्टेफायलोकोकस या ई. कोलाई बैक्टीरिया का संक्रमण पाया जाता है. अगर इसके लक्षण दिखे तो डॉक्टर से तुरंत परामर्श लें. देर होने पर यह जानलेवा हो सकता है.
रिपोर्ट- महेंद्र दुबे, जी मीडिया दमोह
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!