CM मोहन ने MP के धार्मिक नगरों में किया शराबबंदी का ऐलान, दुकानों पर लग जाएंगे ताले
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2613779

CM मोहन ने MP के धार्मिक नगरों में किया शराबबंदी का ऐलान, दुकानों पर लग जाएंगे ताले

CM Mohan Yadav: सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश की 17 धार्मिक जगहों पर शराबबंदी का औपचारिक ऐलान कर दिया है, एमपी के 11 जिलों में आने वाली 17 जगहों पर शराबबंदी होगी.

मध्य प्रदेश की खबरें

सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी की बात कही थी, जिसका औपचारिक ऐलान आज मुख्यमंत्री ने कर दिया है, उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के 11 जिलों में आने वाले 17 धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी पूर्ण रूप से लागू की जाएगी, यहां की सभी शराब दुकानों को बंद किया जाएगा. ऐसे में अब इन धार्मिक नगरों में शराब की सभी दुकानों पर ताले लग जाएंगे. सीएम मोहन यादव यह ऐलान नरसिंहपुर जिले में किया है. 

सीएम मोहन यादव ने नरसिंहपुर जिले में आज प्रदेश के 17 धार्मिक नगरों में शराबबंदी का ऐलान कर दिया है. हालांकि उन्होंने इस बात की जानकारी पहले दी थी. लेकिन अब मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से इसकी तैयारियां कर ली गई हैं. माना जा रहा है कि जिन जिलों के शहरों में यह शराबबंदी होनी है वहां के प्रशासन को सरकार की तरफ से आदेश भेजा जाएगा और यहां की लाइसेंसी शराब दुकानों को बंद करा दिया जाएगा. 

एमपी की 17 जगहों पर होगी शराबबंदी 

  • उज्जैन (महाकालेश्वर मंदिर) 
  • अमरकंटक (नर्मदा उद्गम स्थल, नर्मदा मंदिर) 
  • महेश्वर (पर्यटन नगरी, नर्मदा किनारे कई प्राचीन मंदिर) 
  • ओंकारेश्वर (12 ज्योर्तिलिंगों में से एक भगवान ममलेश्वर का मंदिर) 
  • ओरछा (भगवान रामराजा सरकार की नगरी) 
  • मंडला (नर्मदा के प्रसिद्ध घाट, भक्तों की भीड़ लगती है.) 
  • मुलताई ( प्रसिद्ध धार्मिक ताप्ती नदी का उद्गम स्थल) 
  • जबलपुर (नर्मदा के किनारे बसा शहर, भेड़ाघाट) 
  • दतिया (प्रसिद्ध पीतांबरा माई का मंदिर) 
  • नलखेड़ा (मां बगुलामुखी माता का प्रसिद्ध मंदिर)
  • चित्रकूट (धार्मिक नगरी, भगवान राम ने वनवास का समय यहा बिताया था.) 
  • सलकनपुर (प्रसिद्ध देवी मंदिर) 
  • मैहर (मां शारदा का प्रसिद्ध मंदिर) 
  • मंदसौर ( भगवान पशुपतिनाथ का प्रसिद्ध मंदिर) 
  • बरमान घाट और मंडेलश्वर ( दोनों ही मां नर्मदा के प्रसिद्ध घाट हैं.) 
  • पन्ना (जुगलकिशोर भगवान का प्राचीन मंदिर) 
  • सांची को भी इसमे शामिल किया जा सकता है, क्योंकि यह बेहद प्राचीन जगह है. 

ये भी पढ़ेंः ग्रीन कॉरिडोर तो बना पर नहीं पहुंच पाई एंबुलेंस, पुलिस की गाड़ी से भेजा ऑरगन

बता दें कि इन जगहों को मध्य प्रदेश के अलग-अलग मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल में धार्मिक नगरी घोषित किया जा चुका है. जहां पर कई बार कैबिनेट की बैठकें भी हो चुकी हैं. धार्मिक नगरी होने की वजह से यहां हर दिन बड़ी संख्या में भक्तगण पहुंचते हैं, जिसके चलते यहां पहले भी कई बार शराबबंदी की मांग उठ चुकी है. संत महात्मा भी यहां शराबबंदी की मांग कर चुके थे, ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए शराबबंदी का ऐलान कर दिया है. 

बजट सत्र में होगा प्रावधान 

बताया जा रहा है कि मार्च में होने वाले बजट सत्र में जिन 17 शहरों में सरकार शराबबंदी करना चाह रही है, उसको लेकर आबकारी नीति में संशोधन का प्रावधान पास करवाया जा सकता है, क्योंकि 1 अप्रैल से नया वित्तीय साल शुरू होगा, ऐसे में इन शहरों में शराबबंदी का ड्राफ्ट पहले ही तैयार करके उस पर अमल किया जाएगा. फिलहाल सीएम मोहन की घोषणा के बाद यह तय है कि अब प्रदेश के 11 जिलों में आने वाले 17 धार्मिक स्थानों पर शराबबंदी होगी. 

ये भी पढ़ेंः अंबेडकर के नाम पर कांग्रेस से पहले BJP खेल गई, उद्धाटन करते ही GG ब्रिज का नाम बदला

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news