cloth astrology: ज्योतिष के मुताबिक, दिन के हिसाब से रंग का चयन करके कपड़े पहने जाएं तो उस दिन की ऊर्जा और अधिक प्रबल हो जाती है, साथ ही बुरे ग्रहों का प्रभाव कम होता है.
Trending Photos
cloth astrology: सप्ताह में सातो दिनों का अपना महत्व, रंग और ऊर्जा होती है. ज्योतिष के मुतबिक यदि दिन के रंगों के हिसाब से कपड़ों को पहना चाए तो उस दिन की ऊर्जा और अधिक प्रबल हो जाती है. इससे बुरे ग्रहों का प्रभाव भी कम होता है. कहा जाता है ऐसे में हम जहां भी जाते हैं, जिस काम से जाते हैं, वहां सकारात्मक ऊर्जा के साथ जाते हैं. इससे सफलता मिलने की संभावना भी पढ़ जाता है. आज हम आपको यहां बता रहे हैं सप्ताह के हिसाब से किस दिन कौन से रंग के कपड़े पहनने चाहिए.
रविवार
रविवार का दिन भगवान सूर्य का होता है. कहा जाता है कि इस दिन पीले, केसरिया, हल्के लाल और गुलाबी रंग के कपड़े पहनने से सूर्य ग्रह को बल मिलता है. साथ ही सूर्य की सकारात्मक शक्तियां शरीर में प्रवेश करती हैं. इससे तेज में वृद्धि होती है.
सोमवार
सोमवार भोलेनाथ को समर्पित होता है. सोमवार का स्वामी चंद्र होता है जो कि शीतलता का प्रतीक है. इस दिन हल्के रंग के ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जो आंखों को सुकून दें. सफेद, क्रीम, हल्के गुलाबी, आसमानी और हल्के पीले रंग के कपड़े इस दिन पहने जा सकते हैं.
मंगलवार
मंगलवार का दिन संकटमोचन हनुमान बाबा को समर्पित है. मंगलवार के दिन चटक रंग के कपड़े पहनने चाहिए. इस दिन केसरिया, नारंगी, पीला, लाल रंग पहनने से भीतरी उत्साह और कार्य क्षमता में बढ़ोतरी होती है.
बुधवार
बुधवार को गणेशजी का दिन कहा जाता है. गणपति को हरे रंग की दूर्वा प्रिय होती है. इस दिन हरे रंग या उससे मिलते जुलते रंग के कपड़े पहनने चाहिए. इसे पहनने से बुध संबंधी समस्याएं नहीं होंगी.
गुरुवार
गुरुवार का दिन विष्णु भगवान को समर्पित होता है. इस दिन पीले रंग, सुनहरे या नारंगी रंग के कपड़े पहनने चाहिए. इसके अलावा घर से निकलते समय हल्दी का तिलक जरूर लगाएं. इससे आपकी सकारात्मक ऊर्जा बौर बेहतर होगी और आपके काम आसानी से बनेंगे.
शुक्रवार
शुक्रवार का दिन देवी मां को समर्पित होता है. मातारानी को लाल रंग पसंद होता है. इसलिए लाल रंग के कपड़े पहनें. इसके अलावा फूलों वाले प्रिंट के कपड़े धारण करें.
शनिवार
शनिवार का दिन कर्मफल दाता शनि देव को समर्पित है. शनिदेव को काला, नीला रंग प्रिय होता है. शनिवार के दिन काला, गहरा भूरा, गहरा नीला, जामुनी, बैंगनी आदि गहरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए.
(disclaimer: इस लेख में दी गई समस्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
LIVE TV