Morena News: मध्य प्रदेश के मुरैना में रेत माफियों में ही आपसी विवाद हो गया, जिसके बाद हुई गोलीबारी में एक बच्ची घायल हो गई.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश में रेत माफियाओं के हौसले कितने बुलंद है इसका एक उदाहरण फिर मुरैना जिले में देखने को मिला है. जहां आए दिन कोई न कोई वारदातें होती रहती है. मुरैना जिले में कुछ अवैध रेत माफियाओं के बीच में ही विवाद हो गया, विवाद के बीच हुई गोलीबारी पास ही में खेत में काम कर रहा एक 8 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. गनीमत यह रही की गोली बच्चे को टच करती हुई निकल गई, लेकिन अस्पताल में बच्चे का इलाज चल रहा है.
महुआ थाने का है मामला
दरअसल, यह मामला मुरैना के महुआ थाना इलाके के साडूपुरा का है. इस वारदात के बाद रेत माफिया मौके से फरार हो गए. बच्चे के गोली लगने पर गांव वाले उसे गंभीर हालत में मुरैना के एक अस्पताल ले गए, लेकिन बच्चे की हालत को देखते हुए उसे एंबुलेंस के जरिए ग्वालियर के एक बड़े अस्पताल रेफर कर दिया गया और उसका वहां इलाज चल रहा है. इस पूरी वारदात से गुस्साए ग्रामीणों ने मेन रोड और पूरे गांव की सड़क को जाम कर दिया. गांव वालों का कहना है कि जब तक आरोपियों को सजा नहीं मिलेगी वे सड़क पर डटे रहेंगे. इस मामले की गंभीरता को लेते हुए पुलिस प्रशासन ने मौके पर भारी संख्या में गांव के लिए पुलिस बल रवाना किया गया.
मुरैना के महुआ थाना के प्रभारी ने बताया किअटल श्रीवास, धर्मेंद्र श्रीवास तथा मोनू श्रीवास ने अपने साथियों के साथ मिलकर अभिषेक तोमर की कार पर गोली चलाई, जिससे एक गोली कार में लगकर, पास में खेल रहे बच्चे की पीठ को छूती हुई निकल गई और वे गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्होंने आगे कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये था पूरा मामला
बता दें कि, अभिषेक तोमर निवासी करसड़ा गांव ने अपने ट्रैक्टर को अटल श्रीवास नामक एक व्यक्ति को किराए पर दे रखा था और उसने खेती का काम करने के लिए ट्रैक्टर किराए पर लिया था. बाद में वह ट्रैक्टर से चंबल नदी के अवैध रेत का खनन करने लगा. इस बात की जानकारी जब अभिषेक तोमर को लगी तो उसने अटल श्रीवास से अपनी ट्रैक्टर ट्राली छुड़ा ली. इसके बाद दोनों के बीच कहा सुनी हुई और फिर नौबत झगड़े तक जा पहुंची. रेत माफिया अटल श्रीवास एक पेशेवर बदमाश है और श्रीवास पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. अपनी दबंगई के कारण वह पूरे क्षेत्र में बदनाम है.
ये भी पढ़ेंः पंडित धीरेंद्र शास्त्री का फिर बड़ा बयान, 1 करोड़ कट्टर हिंदू बना लिए तो.....
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!