Bilaspur Bus Accident: PM मोदी की सभा में जा रही बस का एक्सीडेंट, दो की मौत, 12 घायल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1769293

Bilaspur Bus Accident: PM मोदी की सभा में जा रही बस का एक्सीडेंट, दो की मौत, 12 घायल

Bilaspur Bus Accident: जिले के बेलतरा के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में अंबिकापुर से रायपुर शामिल होने जा रहे बस का सुबह पांच बजे नेशनल हाईवे पर ट्रेलर से टकराकर जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया.

Bilaspur Bus Accident: PM मोदी की सभा में जा रही बस का एक्सीडेंट, दो की मौत, 12 घायल

शैलेंद्र सिंह राठौर/बिलासपुर: जिले के बेलतरा के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में अंबिकापुर से रायपुर शामिल होने जा रहे बस का सुबह पांच बजे नेशनल हाईवे पर ट्रेलर से टकराकर जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया. रतनपुर थाना क्षेत्र के बेलतरा के पास सुबह 5 बजे के आसपास सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से बस की टक्कर हो गई. जिससे बस में सवार 2 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई. वही 12 लोग घायल हो गए.

बताया जा रहा है की बस में कुल 47 लोग सवार थे. जिसे अन्य राहगीरों ने डायल 112 को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को रतनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तत्कालित उपचार हेतु भर्ती कराया गया है. वही गंभीर रूप से घायलों को बिलासपुर अपोलो में भर्ती कराया गया है.

मुआवजे का हुआ ऐलान
वहीं इस बस हादसे को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने मुआवजे की घोषणा करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि माननीय प्रधानमंत्री जी की सभा में शामिल होने आ रही बस की दुर्घटना में मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा करता हूं.

बहुत भीषण सड़क हादसा
आपको बता दें कि ये हादसा इतना भीषण था कि बस का अधिकांश हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. मौके पर पहुंची बचाव टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत ही बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक जानकारी में बारिश के बीच ड्राइवर को झपकी आने से हादसा होने की आशंका जताई है.

पीएम रायपुर पहुंचने वाले हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही समय मे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने वाले है. उनके स्वागत के लिए भाजपा नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं एसपीजी के जवानों ने भी एयरपोर्ट पर मोर्चा संभाल लिया है. पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. वहीं मौसम भी साफ हो गया है. ऐसे में पीएम मोदी एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सेना के हेलीकॉप्टर से सीधे कार्यक्रम स्थल साइंस कॉलेज मैदान पहुंचेंगे, जहां करीब 7600 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद एक बड़ी सभा को पीएम मोदी संबोधित करेंगे.

Trending news