MP News: ग्वालियर में असली ब्रांडेड हेयर शैंपू के आड़ में नकली शैंपू बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. ग्वालियर व्यापार मेले में ये गैंग नकली शैंपू को 'एक के साथ एक फ्री' स्कीम के साथ बेच रहा था. फिलहाल पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Trending Photos
Fake Shampoo Gwalior News: इंडियन मार्केट में दुकानदार किसी भी चीज को बेचने के लिए हर संभव तरकीब अपनाते हैं. कहा जाता है कि अगर कोई प्रोडक्ट सेल पर हो या 'एक के साथ एक फ्री' स्कीम हो तो वह प्रोडक्ट बाजार में तेजी से बिकता है. क्या आपने कभी सोचा है कि किसी प्रोडक्ट को सेल पर क्यों बेचा जाता है या ऐसी स्कीम के साथ प्रोडक्ट बेचने का क्या फायदा है? अगर नहीं, तो इस खबर में आपको पता चलेगा कि कैसे एमपी के ग्वालियर में 'एक के साथ एक फ्री' स्कीम के तहत ब्रांडेड हेयर शैम्पू की आड़ में नकली केमिकल से भरे शैम्पू बेचे जा रहे थे.
क्या है ये पूरा मामला
दरअसल, हम सब अपने बालों को सिल्की और शाइनी रखने के लिए कई ब्रांडेड हेयर शैंपू का इस्तेमाल करते हैं लेकिन ग्वालियर जिले में इन्हीं ब्रांडेड शैंपू के आड़ में एक गैंग नकली शैंपू बैच रहा थी. मिली जानकारी के अनुसार यह गैंग ग्वालियर में लगे व्यपार मेले में दुकान लगाकर नकली शैंपू को एक पर एक फ्री की स्कीम चलाकर बेचा करती थी. आरोपी इन नकली शैंपू को खतरनाक कैमिकल और कलर को सफेद पावडर में मिलाकर बना रहे थे जिससे ना सिर्फ बाल बल्कि स्किन को भी नुकसान पहुंचता है. एक शक्स को जब मामले की जब जानकारी हुई तो उसने पुलिस को इस धंधे के बारे में बताया जिसके बाद पुलिस ने नकली शैंपू बनाने वाले गैंग और उनके सामान को जब्त कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दिया.
दिल्ली के शक्स ने किया खुलासा
जिस शक्स ने पुलिस को इस काले धंधे के बार में बताया वो दरअसल दिल्ली के निवासी शैलेंद्र पांडे हैं. ग्वालियर के थाटीपुर थाने में शैलेंद्र ने शिकायत कर बताया कि व्यापार मेले में USA स्थित कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल का पेंटीन और हेड एंड शोल्डर नाम के ब्रांडेड कंपनी के नकली शैंपू बेचे जा रहे हैं और इन शैंपू में भारी मात्र में कैमिकल की मिलावट है. इस शिकायत पर पुलिस ने तुरंत ऐक्शन लेते हुए दुल्लपुर स्थित मकान पर रेड मार दी जिसके बाद से नकली शैंपू बेचने वाले गिरोह को पकड़ा गया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की ये गैंग यूपी से ताल्लुक रखती है जिसमें आगरा निवासी नदीम खान, हाथरस निवासी इकबाल खान और आगरा निवासी शकील शामिल हैं. फिलहाल पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.
8 रूपये के शैंपू को 80 में बेचा
पुलिस ने जिस मकान पर रेड मारा था वहां से नकली शैंपू बनाने का दो हीट मशीन, दो कैमिकल की केन जिसमें 50-50 किलो का नकली नीला कैमिकल भरा हुआ मिला. इसके अलावा चार पैकेट सफेद पावडर, नीला कलर, हेयर एंड सोल्डर, पेंटीन और प्रॉक्टर एंड गैंबल कंपनी के शैंपू के खाली डिब्बे को जब्त किया गया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों ने बताया कि वे मेले में दुकान लगाकर शैंपू को एक के साथ एक बोतल फ्री की स्कीम चलाकर बेचा करते थे. रविवार को मेले में अधिक भीड़ होती थी जिससे इन शैंपू के बोतल की बिक्री खूब हुआ करती थी. आरोपियों ने बताया कि नकली शैंपू बनाने में उनका खर्चा 8-10 रुपए तक का होता था लेकिन उसे वे 80 रुपए में बेचते थे.