mp news-भोपाल में नाबालिग को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी महाकुंभ में साधु का वेष धारण कर फरारी काट रहा था.
Trending Photos
madhya pradesh news-भोपाल की सूखी सेवनिया थाना पुलिस ने एक युवक को महाकुंभ से गिरफ्तार किया है. आरोपी नाबालिग को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में फरार चल रहा था, वह महाकुंभ में साधु के वेष में फरारी काट रहा था. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने भी साधु का वेष धारण किया और उसकी निगरानी कर गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस आरोपी को महाकुंभ से गिरफ्तार कर भोपाल ले आई है.
क्या है मामला
पुलिस के अनुसार 31 जनवरी को नाबालिग लड़की की मौत के मामले में आरोपी नीतेश कुमार दुबे आरोपी था. उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है, उसने नाबालिग को आत्महत्या के लिए उकसाया था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक (भोपाल देहात) ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.
प्रयागराज चला गया आरोपी
पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस की एक टीम आरोपी के गांव अलीपुर भभुआ सहायक सोनहन कैमूर पहुंची, जो बिहार में है. वहां पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि आरोपी नीतेश कुमार दुबे प्रयागराज कुंभ गया हुआ है. पुलिस टीम आरोपी की तलाश के लिए महाकुंभ पहुंची, वहां आरोपी साधु का वेष धारण कर रहा था. आरोपी वहां से भीड़ का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देता रहा.
साधु बन गई पुलिस
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने अनोखा तरीका अपनाया. पुलिस की टीम भी साधु का वेष धार कर निगरानी करने में लग गई. इस दौरान पुलिस को पता चला की आरोपी महाकुंभ क्षेत्र छोड़कर घर चला गया है. आरोपी का पीछा करते हुए पुलिस उसके घर तक पहुंची और आरोपी नीतेश कुमार को उसके घर से हिरासत में लेकर सूखी सेवनिया ले आई. यहां पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी नीतेश कुमार दुबे पिता चंदेश्वर दुबे 25 साल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़े-मंदिर से बाहर फेंका शिवलिंग, फिर भगवान शिव को कहे अपशब्द, लोगों ने किया हंगामा तो हुई कार्रवाई
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!