Liquor Scam Chhattisgarh: शराब घोटाले मामले में जेल में बंद कांग्रेस विधायक कवासी लखमा की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. कोर्ट ने कवासी लखमा के न्यायिक हिरासत को 4 मार्च तक बढ़ा दिया है.
Trending Photos
Liquor Scam Chhattisgarh: शराब घोटाले मामले में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. प्रवर्तन निदेशालय की स्पेशल कोर्ट में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कवासी लखमा की पेशी हुई, जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने उनकी न्यायिक रिमांड को 4 मार्च तक बढ़ा दिया है. वहीं, सुनवाई के दौरान कवासी लखमा ने विधानसभा सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी है. इसका फैसला 20 फरवरी को आएगा.
छत्तीसगढ़ के चर्चित 2161 करोड़ रुपये के शराब घोटाले मामले में पूर्व आबकारी मंत्री और कोंटा विधायक कवासी लखमा न्यायिक रिमांड पर हैं. मंगलवार को रिमांड खत्म होने पर वीडियो कांफ्रेंसिंग से उनकी पेशी हुई. इस दौरान ईडी ने फैसला सुनाते हुए कवासी की न्यायित रिमांड 4 मार्च तक बढ़ा दी है.
क्या बोले कवासी लखमा?
प्रवर्तन निदेशालय की स्पेशल कोर्ट द्वारा हो रही सुनवाई के दौरान कवासी लखमा ने विधानसभा बजट सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी. कांग्रेस विधायक कवासी लखमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता से जुड़े कई अहम मुद्दे हैं, जिन्हें उन्हें विधानसभा में उठाना है. कवासी के वकील फैजल रिजवी ने इसके लिए कोर्ट में औपचारिक आवेदन भी दिया.
ED के वकील ने क्या कहा?
कवासी लखमा की तरफ से विधानसभा सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगने पर आपत्ति जताते हुए ED के वकील सौरभ पांडे ने कहा कि अगर विधानसभा में कोई वोटिंग चल रही है, लखमा की ओर से कोई सवाल पूछा गया है या उन्हें कोई जवाब देना है, ऐसी कोई स्थिति है तो आप बताइए. सौरभ पांडे ने तर्क रखते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल की ओर से विधानसभा में कवासी लखमा को पार्टिसिपेट करने के लिए कोई पत्र नहीं आया है, इसलिए इन्हें अनुमति नहीं मिलनी चाहिए. फिलहाल दोनों पक्षों का तर्क सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट की तरफ से इस पर 20 फरवरी को फैसला आएगा.
21 जनवरी से जेल में बंद हैं कवासी लखमा
छत्तसीगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामेल में 21 जनवरी से 4 फरवरी तक कवासी लखमा को 14 दिन के न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था. इसके बाद कोर्ट ने लखमा की रिमांड 18 फरवरी तक बढ़ा दी थी. अब एक बार फिर कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कवासी लखमा की न्यायिक रिमांड 4 मार्च तक बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें- CG Panchayat Chunav Result: निकाय के बाद आया पंचायत चुनाव के पहले चरण का रिजल्ट, जानिए किसके खाते में कितनी सीटें
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!