उज्जैन महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव, अब इन 9 अफसरों के हाथों में होगी सुरक्षा व्यवस्था
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2652042

उज्जैन महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव, अब इन 9 अफसरों के हाथों में होगी सुरक्षा व्यवस्था

MP News: उज्जैन महाकाल मंदिर की व्यवस्था को सुधारने के लिए 9 अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. इनमें डिप्टी कलेक्टर, नायब तहसीलदार और अन्य अधिकारी शामिल हैं.

उज्जैन महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव, अब इन 9 अफसरों के हाथों में होगी सुरक्षा व्यवस्था

Ujjain News: मध्यप्रदेश के उज्जैन महाकाल मंदिर की सुरक्षा और व्यवस्थाओं में सुधार के लिए कलेक्टर कार्यालय ने 9 अधिकारियों की नियुक्ति की है. इनमें दो डिप्टी कलेक्टर, नायब तहसीलदार, परियोजना अधिकारी सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं. ये अधिकारी मंदिर की सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और अन्य प्रशासनिक कार्यों को संभालेंगे. यह कदम महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. इन अधिकारियों की नियुक्ति से मंदिर परिसर की व्यवस्था में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: महाकाल में इस बार 9 नहीं 10 दिन मनेगा शिव नवरात्रि उत्सव, एक तिथि है 2 दिन

महाकाल मंदिर में 9 अधिकारियों की नियुक्ति
दरअसल, उज्जैन महाकाल मंदिर की व्यवस्था सुधारने के लिए कलेक्टर कार्यालय से कुछ दिन पहले जारी आदेश के बाद 9 अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. इनमें दो डिप्टी कलेक्टर सिम्मी यादव और एस.एन. सोनी, नायब तहसीलदार, परियोजना अधिकारी सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं. ये अधिकारी सुरक्षा, क्राउड मैनेजमेंट और अन्य व्यवस्थाओं को संभालेंगे.

इन अधिकारियों की नियुक्ति की गई
बता दें कि महाकाल मंदिर में आग लगने, दीवार गिरने और प्रवेश शुल्क के नाम पर अवैध वसूली के मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद IAS प्रथम कौशिक को मंदिर का प्रशासक नियुक्त किया गया था. कलेक्टर कार्यालय से करीब चार दिन पहले जारी आदेश के बाद मंदिर की व्यवस्था सुधारने के लिए दो डिप्टी कलेक्टर सिम्मी यादव और एस.एन. सोनी, नायब तहसीलदार हिमांशु कारपेंटर, आशीष पालवड़िया, परियोजना अधिकारी अरुण शर्मा, एडीपीसी गिरीश तिवारी, एटीओ एल.एन. मकवाना, उपयंत्री एस.के. पांडे और देवेंद्र परमार को नियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़ें: MP के अतिथि शिक्षक ध्यान दें! अब 30 अप्रैल तक दे सकेंगे सेवाएं, आदेश जारी

भक्तों की बढ़ती संख्या में इजाफा
कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि महाकाल लोक निर्माण के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इस बढ़ती भीड़ को देखते हुए राज्य शासन ने मंदिर की प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आईपीएस अधिकारी को प्रशासक नियुक्त किया है.और इन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news