MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही आम आदमी पार्टी पूरी लगाने लगी है. रीवा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने MP के लिए 10 वादे किए. अब इससे BJP-कांग्रेस की चिंता बढ़ने लगी है.
Trending Photos
MP Assembly Election 2023: रीवा। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी पूरा दम लगा रही है. इसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान लगातार दौरे कर रहे हैं. सोमवार को दोनों नेता विंध्य की धरती रीवा में पहुंचे और बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस को टेंसन में डालकर चले गए. AAP की रैल के बाद अब केजरीवाल की 10 गारंटियों की जनकर चर्चा हो रही है. साथ ही लोग पूछ रहे हैं कि क्या आप के 10 वादे जनता को पसंद आएंगे.
AAP ने दी 10 गारंटी
रीवा के मंच से AAP ने MP के सभी 230 सीटों से अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान पर उतारने की घोषणा को दोबारा से दोहराया और भगवंत मान ने ताल ठोंककर जीत का दावा किया. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार के साथ राज्य की शिवराज सरकार पर निशाना साधा और अपनी पोर्टी को ओर से 10 चुनावी बादे करने के साथ सरकार बनने पर उन्हें पूरा करने की डेट लाइन भी बताई.
सही समय में अमरूद खानें के 10 फायदे
पहली गारंटी- 1 साल के अंदर 24 घंटे बिजली का इंतजाम, 31 अक्टूबर तक के पुराने बिजली के बिल माफ
दूसरी गारंटी- सारे सरकारी स्कूल शानदार होंगे, 5 साल के अंदर प्राइवेट स्कूलों से बेहतर होंगे सरकारी स्कूल
तीसरी गारंटी- इलाज की गारंटी, स्वास्थ्य की गारंटी पूरा इलाज मुफ्त में कराया जाएगा
चौधी गारंटी- भ्रष्टाचारियों को पकड़कर जेल डाला जाएगा. रिश्वत देने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
पांचवीं गारंटी- बिना सिफारिश, रिश्वत के नौकरी मिलेंगी. बेरोजगारों को 3 हजार रुपए प्रति महीना भत्ता
छठवीं गारंटी- बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन के लिए AC ट्रेन और AC होटल. साथ ही उनके मन के हिसाब से उन्हें यात्रा कराई जाएगी
सातवीं गारंटी- सैनिक या पुलिस जवान के शहीद होने पर परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान निधी
आठवीं गारंटी- संविदा कर्मचारीरियों को पक्का मकान मिलेगा. ठेका प्रथा बंद की जाएगी.
नौवीं गारंटी- आदिवासियों के लिए पेसा कानून में ग्राम सभाओं को सारे अधिकार दिए जाएंगे
पदशवींहली गारंटी- किसानों को फसल बर्बाद होने पर ज्यादा मुआवजा यानी फसल के पूरे दाम
'उखाड़ फेंको सरकार को'
पंजाब के मुख्यमंत्री भागवत मानव ने राज्य सरकार सहित केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हद कर दी है. वो लूट के खा गए पूरा देश. हमारा बचपन, हमारी जवानी, हमारा बुढ़ापा, ये तीन-तीन पीढ़ियां खा गए है. इन्होंने इतने पैसे खाए है कि इनकी आने वाली पीढ़ियां पांच-पांच सौ की नोट को निवाला बनाकर खाएं तो भी नहीं खत्म होगी. हर साल तो पेड़ भी पत्ते बदलते हैं अब तो सरकार बदल दो.
गधे और खच्चर में क्या अंतर है?
दिल्ली की योजना मध्य प्रदेश में
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मंच से जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 2 महीने बाद चुनाव हैं सारे नेता आएंगे बड़ी-बड़ी बातें करेंगे. दूसरों को गालियां देंगे. लेकिन, हम छोटे लोग हैं. हमको गाली-गलौज करनी नहीं आती. हमको नेतागिरी करने नहीं आती और ना ही हमको राजनीति करने आती है. मैं आपके परिवार की बात करूंगा आपके फायदे की बात करूंगा. आपके बच्चों की बात करूंगा. दिल्ली में यह सारी चीज लागू करके आई है पंजाब में यह सारी बातें लागू करके आए हैं.
Baaj Aur Saap: बाज का शिकार बना हरा सांप..! शिकारी के स्टाइल ने लोगों को चौंकाया