mp news-ग्वालियर में एक शख्स ने निर्माणाधीन शिव मंदिर को नुकसान पहुंचाया और मंदिर से प्रतिमा को बाहर फेंक दिया. घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Trending Photos
madhya pradesh news-ग्वालियर के मुरार इलाके में एक व्यक्ति द्वारा निर्माणाधीन शिव मंदिर को नुकसान पहुंचाने और भगवान की मूर्ति को तोड़ने का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लोगों का कहना है कि आरोपी इलाके में बदमाशी करता रहता है और वह मंदिर के निर्माण को लेकर असंतुष्ट था.
वीडियो में आरोपी भगवान शिव को भी अपशब्द कहता हुआ सुनाई दे रहा है.
क्या है मामला
पूरा मामला ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के हाथी खाना रोड पर हरदीप सिंह की टाल बंसीपुरा का है. यहां रहने वाले परमाल सिंह जाटव नाम के युवक ने भगवान शिव की मूर्तियों को तोड़कर फेंक दिया, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं है. जब लोगों ने इसका विरोध किया तो उसने जान से मारने की धमकी भी दी. वीडियो में आरोपी कह रहा है कि जो करना है कर लेना, वह भगवान शिव को अपशब्द भी कह रहा है.
बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे
मंदिर का निर्माण करवा रहे अरुण मौर्य और स्थानीय लोगों ने वीडियो दिखाकर थाने में शिकायत की. घटना की जानकारी मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए आरोपी को पकड़ने की मांग की. जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है और पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है.
भैंसे बांधता है आरोपी
वहीं दूसरी ओर सूत्रों का कहना है कि जिस जगह पर मंदिर बन रहा है, वहां पर परमाल सिंह जाटव अपनी भैसों को बांधता था. इसी वजह से वह नाराज होकर ऐसा किया है, वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार कर लिया है.
असामाजिक तत्व ने की तोड़फोड़
भितरवार के करहिया रोड स्थित प्रसिद्ध राजन हनुमान मंदिर में शुक्रवार रात किसी असामाजिक तत्व ने बेटी महाराज की मूर्ति को खंडित कर दिया. शनिवार सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो मूर्ति टूटी हुई और बाहर फेंकी हुई मिली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
यह भी पढ़े-छू..छू..छू...पालतू कुत्ते को भाभी ने किया इशारा, डॉग ने 2 ननदों को काटा, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!