ग्वालियर में फिर 8 साल के बच्चे का अपहरण, वैन से उठाकर भागे किडनैपर, टोल प्लाजा पर छोड़कर हुए फरार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2647869

ग्वालियर में फिर 8 साल के बच्चे का अपहरण, वैन से उठाकर भागे किडनैपर, टोल प्लाजा पर छोड़कर हुए फरार

mp news-ग्वालियर में 8 साल बच्चे का वैन सवार बदमाशों ने अपहरण कर दिया. अपहरण की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बच्चे उसे मुरैना टोल प्लाजा पर छोड़कर फरार हो गए. 

ग्वालियर में फिर 8 साल के बच्चे का अपहरण, वैन से उठाकर भागे किडनैपर, टोल प्लाजा पर छोड़कर हुए फरार

gwalior kidnapping-ग्वालियर से एक बार फिर अपहरण का मामला सामने आया है, जहां शनिवार को 8 साल के बच्चे का वैन सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया. विनय नगर से शनिवार शाम को कुणाल राजपूत नाम के बच्चे का अपहरण कर किडनैपर मुरैना की तरफ भाग गए. अपहरणकर्ता मुरैना टोल प्लाजा पर बच्चे को वैन से उतारकर फरार हो गए. 

 

कोचिंग जाते समय वेन में खींचकर बदमाश बच्चे को किडनैप कर फरार हो गए थे. 

 

कोचिंग जाने के लिए निकला था बच्चा

जानकारी के अनुसार, कुणाल राजपूत ग्वालियर में गुरुकुल एकेडमी में कोचिंग पढ़ने के लिए जाता है. हर दिन की तरह वह शनिवार शाम 4 बजे घर से कोचिंग के लिए साइकिल से निकला था. वह अध्यात्म निकेतन आश्रम के पास लक्ष्मण तलैया की तरफ जा रहा था. इसी दौरान पीछे से एक वैन गुजरी. वैन कुणाल के बगल में आकर रुकी और उसमें से दरवाजा खुलते ही अंदर बैठे अपहरणकर्ताओं ने उसे अंदर खींच लिया. वह उसे लेकर मुरैना की तरफ निकल गए. 

 

टोल प्लाजा पर छोड़कर भागे

अपहरणकर्ता बच्चे को किडनैप कर मुरैना की तरफ जा रहे थे. छौंदा टोल प्लाजा पर पुलिस की चेकिंग लगी हुई थी, इसलिए वे उसे टोल प्लाजा से पहले ही उतारकर वहां से भाग गए. इसके बाद कुणाल चलता हुआ टोल प्लाजा पर पहुंचा. वहां जाकर उसने टोल प्लाजा के कर्मचारी को पूरी आपबीती बताई. टोलकर्मी ने बच्चे के पिता को फोन कर घटना की जानकारी देकर बताया कि आपका बच्चा मुरैना टोल प्लाजा पर मौजूद है, आप उसे लेकर आ जाएं. टोल प्लाजा कर्मचारियों ने सिविल लाइन थाना पुलिस को बच्चे के आने की सूचना दी. इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. 

 

समाचार पत्र में अकाउंटेंट पद पर हैं पिता

कुणाल के पिता फूल सिंह राजपूत ने बताया कि वे मुरैना जिले के सिकरौदा गांव के निवासी हैं. किसी से उनकी कोई दुश्मनी नहीं है। उन्होंने बताया कि वे ग्वालियर में एक समाचार पत्र में अकाउंटेंट पद पर पदस्थ हैं. उन्हें पहले तो बच्चे के अपहरण का यकीन नहीं हुआ लेकिन जब उन्होंने घर पर पूछा और कोचिंग पर फोन कर पूछा तो वहां बताया कि बच्चा कोचिंग पर आया ही नहीं है. इसके बाद वह तुरंत मुरैना सिविल लाइन थाने पहुंचे और बच्चे से मिले. फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस बच्चे से पूछताछ कर रही है. 

यह भी पढ़े-नाबालिग ने की आत्महत्या, आरोपी बाबा बनकर महाकुंभ में पहुंचा, पुलिस ने साधु बनकर किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news