लुंगी-चप्पल पहनकर बार पहुंचा था युवक, बाउंसरों ने कर दी पिटाई
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1299789

लुंगी-चप्पल पहनकर बार पहुंचा था युवक, बाउंसरों ने कर दी पिटाई

 बिलासपुर में बार बाउंसरों की दबंगई का नया मामला सामने आया है. जहां गुरुवार रात एक युवक लुंगी-चप्पल पहनकर बार में पहुंचा तो बाउंसरों ने उसकी पिटाई कर दी.

लुंगी-चप्पल पहनकर बार पहुंचा था युवक, बाउंसरों ने कर दी पिटाई

शैलेन्द्र सिंह राठौर/बिलासपुर: बिलासपुर में बार बाउंसरों की दबंगई का नया मामला सामने आया है. जहां गुरुवार रात एक युवक लुंगी-चप्पल पहनकर बार में पहुंचा, और फीस देकर एंट्री करने की बात कही, तो बाउंसरों ने उसे रोक दिया. इसी बात पर झगड़ा शुरू हुआ और बाउंसर के साथ संचालक ने मिलकर युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी.

बता दें कि सिविल लाइन पुलिस ने बार संचालक समेत अन्य के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है, और मामले की जांच कर रही है.

रीवा में सड़क पर उतरे ब्राह्मण और क्षत्रिय समाज के लोग, पंचायत सदस्य प्रत्याशी ने कहे थे अपशब्द!

लुंगी-शर्ट पहना तो बार में एंट्री नहीं मिली
पुलिस के मुताबिक ट्रेवल्स का काम करने वाला पन्ना नगर निवासी विशाल मसीह गुरुवार रात करीब 11 बजे रामा मैग्नेटो मॉल के भूगोल क्लब पहुंचा था, साथ में उसके दोस्त राहुल सोनवानी और दीपक साहू भी थे. विशाल साउथ इंडियन कपड़े  लुंगी-शर्ट और चप्पल पहना था. उसे देखकर बार के बाउंसरों ने गेट में रोक दिया, और एंट्री देने से मना कर दिया.

युवकों का आरोप है, कि बार में एंट्री के लिए उनसे 3 हजार रुपए की मांग की गई थी. तभी एंट्री का पैकेज पूछने पर बाउंसरों ने उन्हें लुंगी-चप्पल पहने देखकर विवाद शुरू कर दिया. इस बीच बार संचालक अंकित अग्रवाल भी आ गया, जिसके बाद सभी मिलकर गाली देते हुए उनसे मारपीट करने लगे, और बाउंसरों ने लात-घूंसे और डंडे से हमला कर दिया. जिससे एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. 

जांजगीर-चांपा में हैवानियत! जिंदा गाय को बहती नदी में फेंका, 5 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस मामले में जुट गई
इस घटना की सूचना पाकर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. जबकि बार संचालक अंकित अग्रवाल व उसके भाई अनिरुद्ध अग्रवाल समेत अन्य के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.

Trending news