August Festival List: हर साल अगस्त का महीना अक्सर छुट्टियों वाला होता है. इस बार भी आलम कुछ ऐसा ही है. इस बार भी अगस्त महीने में कई त्योहार पड़ रहे हैं. अगर आप इस महीनें घर जाने का प्लान बना रहे हैं तो यहां डेट नोट करिए.
12 अगस्त 2023 को पुरुर्षोत्तमी एकादशमी पड़ेगी. हिंदू धर्म में इस एकादशी की काफी ज्यादा मान्यता है. इस एकादशी पर गंगा स्नान करने के कई सारे पुण्यफल प्राप्त होते हैं.
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इस बार 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. आजादी के इस अमृ्त पर्व पर लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हैं.
हर साल सावन के महीने में हरियाली तीज पड़ती है. इस साल हरियाली तीज सावन महीने के शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाई जाएगी. इस दिन सुहागिन तीज का व्रत रखती हैं. इसे लेकर के कहा जाता है कि भगवान शंकर और माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था.
21 अगस्त 2023 को नागपंचमी का त्योहार पड़ेगा. इस दिन नाग देवता की पूजा होती है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन नाग देवता दूध पीते हैं. नागपंचमी के दिन पूजा करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है.
27 अगस्त 2023 दो पुत्रदा एकादशी पड़ेगी. इस व्रत को लेकर मान्यता है कि इस व्रत को रखने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है और बच्चों पर आने वाले संकट दूर हो जाते हैं.
30 अगस्त 2023 को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाएगा. बता दें कि सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन बहनें भाईयों की कलाई पर राखी बांधेंगी और लंबी उम्र की कामना करेंगी.
सावन महीने के बाद भाद्रपद लग जाएगा. यानि की सितंबर का महीना आ जाएगा. इस महीने में अष्टमी तिथि को कृष्णजन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा. बहुत से लोग इस दिन व्रत रखते हैं. इस बार ये त्योहार 6 और 7 सितंबर दो दिन मनाया जाएगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़