Kondagaon Nagar Palika Result: कोंडागांव नगर पालिका में भाजपा ने कांग्रेस का सुपड़ा साफ कर दिया है. 22 वार्डो में से 20 में भाजपा जीत दर्ज की है. एक में कांग्रेस और एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी. 22 वार्डो में एक मात्र निर्दलीय प्रत्याशी जिसे कांग्रेस ने पार्टी से निष्कासित किया था. मनीष श्रीवास्तव ने निर्दलीय खड़े हो कर जीत दर्ज की.
Trending Photos
Chhattisgarh Election Result: नगर पालिका कोंडागांव, नगर पंचायत फरसगांव में भाजपा के अध्यक्ष जीते तो केसकाल नगर पंचायत अध्यक्ष पद में निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा कांग्रेस दोनों को मात दी. नगर पालिका कोंडागांव अध्यक्ष सीट पर भाजपा प्रत्याशी नरपति पटेल ने कांग्रेस के नरेन्द्र देवांगन को 4502 मतो से हराया. जिले की फरसगांव नगर पंचायत अध्यक्ष में प्रशांत पात्र बीजेपी 185 मतों से जीते वहीं नगर पंचायत में साथ भाजपा 7 कांग्रेस 7 और एक निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी ने जीत दर्ज की.
केशकाल नगर पंचायत अध्यक्ष में निर्दलीय बिहारी लाल शोरी ने जीत हासिल की. केशकाल नगर पंचायत पार्षद प्रत्याशी में सात भारतीय जनता पार्टी पांच कांग्रेस पार्टी प्रत्याशीयो और तीन निर्दलीय पार्षदों ने जीत दर्ज की.
कोंडागांव की हॉट सीट बनी अस्पताल वार्ड
कोंडागांव नगर पालिका के 22 वार्डो में सबसे अधिक जिस सीट की चर्चा रही वो अस्पताल वार्ड की थी जिसे कांग्रेस अपनी सब से मजबूत सीट मान रही थी. यहां से कांग्रेस के शहर अध्यक्ष तरुण गोलछा को पार्टी ने टिकट दी थी. यहां से वो दूसरी बार चुनाव लड़ रहे थे. पहली बार भाजपा के संतोष पात्र को 90 मतों से हराया था. इस बार भी दोनों का आमना सामना था. इस बार भाजपा के प्रत्याशी संतोष पात्र ने कांग्रेस के तरुण गोलछा को 64 मतों से हराया. इस सीट को कांग्रेस अपनी सबसे मजबूत सीट मान रही थी. इस सीट को शहर में भी लोगों को हार जीत को देखने सबसे अधिक दिलचस्पी के साथ इस सीट पर जमकर सट्टा लगा था.
कांग्रेस की हार का कारण
इसी वार्ड से विधायक लता उसेंडी की राजनीती शुरू हुई थी. उसके बाद इस वार्ड में बीजेपी को कभी जीत नहीं मिली थी. 25 साल बाद वार्ड में बीजेपी ने परचम लहराया है. लोगों ने बताया कि कांग्रेस ने जीन लोगों को पार्टी से टिकट दी है उनका जनाधार जनता और मोहल्ले में नहीं है. अध्यक्ष पद के लिए भी कांग्रेस के अन्य दावेदारों ने सवाल खड़े किए थे. पार्टी ने निष्ठावानों की निष्ठा पर संदेह कर ऐसे प्रत्याशी को अध्यक्ष की टिकट दी है जिसे एक बार पहले भी पार्टी निष्कासित कर चुकी है. अन्य तीन कांग्रेस के दावेदारों टिकिट नहीं मिलने पर तरुण देवांगन ने दे दिया था. पार्टी से त्याग पत्र तो जे पी यादव और पूर्व पालिका अध्यक्ष वर्षा यादव ने पार्टी तो नहीं छोड़ी मगर चुनाव में कोई दिलचस्पी नहीं ली.
यह भी पढ़े-रायपुर में मीनल चौबे, रायगढ़ में चाय वाला, तस्वीरों में देखें कहां से कौन बना मेयर
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!