नशे में ओवरफ्लो नदी पर रखा बैर‍िकेड हटाया, कार न‍ि‍काली तो बह गए सभी 5 सवार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1262976

नशे में ओवरफ्लो नदी पर रखा बैर‍िकेड हटाया, कार न‍ि‍काली तो बह गए सभी 5 सवार

नशे में कार में सवार 5 लोगों ने नदी के पुल पर रखा बेर‍िकेड हटाया और कार को वहां से न‍िकालने की कोश‍िश की. पुल‍ पर श‍िवनाथ नदी ओवरफ्लो हो रही थी. कार सवार को रास्‍ता समझ में नहीं आया और कार में सवार सभी 5 लोग तेज बहाव में बह गए.  

इस पुल‍ से बह गई थी कार.

ह‍ितेश शर्मा/दुर्ग: छत्‍तीसगढ़ में श‍िवनाथ नदी में एक कार ग‍िर गई ज‍िसमें 5 लोग सवार थे. ये कार राजनांदगांव की तरफ से दुर्ग आ रही थी. कार में बैठे सभी लोग नशे में थे ज‍िसकी कीमत उन्‍हें चुकानी पड़ी. 

नदी पर लगे थे बेर‍िकेड  
दरअअसल, श‍िवनाथ नदी पर बने छोटे पुल पर जब पानी का बहाव तेज हो गया था तो वहां बेर‍िकेड लगा द‍िए गए थे. ये बेर‍िकेड इसल‍िए लगाए गए थे क‍ि कहीं पानी के तेज बहाव के बीच में से कोई अपना वाहन न‍िकाल न दे. 

नशे में थे कार में बैठे लोग 
इस बात की परवाह न करते हुए कार में बैठे लोगों ने बेर‍िकेड को हटा द‍िया और अपने वाहन को न‍िकालने की कोश‍िश की. कार में बैठे लोग नशे में थे, इस वजह से कार कंट्रोल नहीं हुई और नदी में जा ग‍िरी. 

रेस्‍क्‍यू टीम कर रही तलाश 
इस एक्‍सीडेंट की सूचना जैसे ही प्रशासन को लगी तो एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची. रेस्‍क्‍यू टीम कार में बहे 5 लोगों की तलाश कर रही है लेक‍िन नदी का बहाव तेज होने की वजह से अभी तक उनके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया हे. ये कार राजनांदगांव से दुर्ग आ रही थी  

बालोद में भी आ चुका है ऐसा ही हादसा 
बता दें क‍ि रव‍िवार को ही छत्‍तीसगढ़ के बालोद ज‍िले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया था. बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरही और सांकरा के समीप बहने वाले नाला में स्कूटी से नाला पार करते वक्त पिता-पुत्र बह गए थे. नाले के ऊपर 3 फीट से अधिक पानी बह रहा था. नाले में कुछ दूर तक बहने के बाद पिता ने झाड़ियों को पकड़ा तो उनकी जान बच सकी. ग्रामीणों की मदद से वे बाहर निकले. स्कूटी के साथ बेटा भी पानी के तेज बहाव में बह गया. बेटे की तलाश जारी है. 

बेटे को NEET के एग्‍जाम द‍िलाकर लौट रहा था प‍िता, नाले से स्‍कूटी न‍िकालते हुए पानी में बहे

 

Trending news