AE साहब को 'पावर' की गर्मी; गरीब किसान की पकड़ी कॉलर, खेत से सड़क तक घसीटा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2591960

AE साहब को 'पावर' की गर्मी; गरीब किसान की पकड़ी कॉलर, खेत से सड़क तक घसीटा

MP News: मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले में  बिजली विभाग के AE की दबंगई देखने को मिली है, बता दें कि यहां पर  बिजली कंपनी के AE का किसान की गिरेबान पकड़ते हुए वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें देखा जा सकता है कि  AE किस तरह से दबंगई दिखा रहा है. 

AE साहब को 'पावर' की गर्मी; गरीब किसान की पकड़ी कॉलर, खेत से सड़क तक घसीटा

MP News: मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले में एक AE की दबंगई देखने को मिली है. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि अशोक नगर जिले में किसान अपनी मांगों के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे थे. उसी समय बिजली कंपनी के AE का किसान की गिरेबान पकड़कर घसीटते हुए ले गए, इसका किसी ने वीडियो बना लिया जो इंटरनेट पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. हालांकि AE ने जी मीडिया" से बातचीत में बताया की मेरा कोई झगड़ा नहीं हुआ है, जानिए क्या है मामला. 

क्या है मामला
अशोक नगर जिला मुख्यालय पर जिस समय किसान अपनी मांगों के लिए दे रहे थे धरना, उसी समय मुंगावली के एक गांव में बिजली कंपनी के AE का किसान की गिरेबान पकड़कर घसीटते हुए ले जाने का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, वीडियो में एक किसान की गिरेबान (कालर) पकड़कर घसीटते हुए ले जाते दिख रहे शख्स मुंगावली सर्कल में पदस्थ AE पीसी जैन है, अब वीडियो कितने दिन पुराना है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी हैं, पर जब "जी मीडिया" की टीम ने बिजली कंपनी के AE पीसी जैन से फोन पर बात की तो पहले बो मुकर गए कि मेरा किसी से कोई झगड़ा नहीं हुआ है. 

न ही किसी वीडियो की मुझे जानकारी है, आप पर हो तो मुझे भेजे और जब उनके व्हाट्सएप पर वीडियो भेजा गया तो AE साहब बोले की यह आज का वीडियो नहीं करीब डेढ़ माह पुरानी घटना है, यह लोग चोरी से मोटर चला रहे थे और इन्होंने मेरे साथ मार पीट करने की कोशिश की थी जिसकी मैने थाने में रिपोर्ट भी दर्ज की थी, यह कुकरिया गांव की घटना है, सोशल मीडिया पर वायरल,वीडियो पर किसान संगठन में भारी रोष है.

किसान संगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक रघुवंशी का कहना है की यदि कोई बिजली चोरी का मामला था तो उसकी जांच होनी चाहिए इस तरह किसान के साथ उसकी गिरेबान को पकड़कर घसीटते हुए ले जाने का मतलब क्या है, क्या किसान की कोई इज्जत नहीं है क्या, हम इसकी शिकायत कलेक्टर,प्रभारी मंत्री सहित केंद्रीय मंत्री सिंधिया जी से करेंगे, दोषी AE पर कार्यवाही होनी चाहिए. 

रिपोर्ट- नीरज जैन

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news