11वीं की छात्रा बनी मां, आधी रात को बाथरूम में दिया बच्चे को जन्म, झाड़ियों में फेंका
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2591988

11वीं की छात्रा बनी मां, आधी रात को बाथरूम में दिया बच्चे को जन्म, झाड़ियों में फेंका

chhattisgarh news-कोरबा में 11वीं की स्कूली छात्रा ने बच्चे को जन्म दिया. बच्चे को जन्म देने के बाद उसे हॉस्टल के पीछे झाड़ियों में फेंक दिया. तबीयत बिगड़ने पर छात्रा के भर्ती कराया गया तब मामले का खुलासा हुआ. 

 

 11वीं की छात्रा बनी मां, आधी रात को बाथरूम में दिया बच्चे को जन्म, झाड़ियों में फेंका

cg news-छत्तीसगढ़ के कोरबा में 11वीं की छात्रा द्वारा बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है. पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के 100 सीटर कन्या आश्रम में रहकर पढ़ रही छात्रा प्रेंग्नेंट हो गई. सोमवारी-मंगलवार रात करीब 1:30 बजे उसने बच्चे को जन्म दिया. छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर जब उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, तब इस मामले का खुलासा हुआ. 

अस्पताल में बच्चे को जन्म देने की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मच गया.

क्या है मामला
मामला कोरबा जिले के पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के 100 सीटर कन्या आश्रम का है. यहां रहकर पढ़ाई करने वाली 11वीं कक्षा की छात्रा प्रेग्नेंट हो गई. सोमवार-मंगलवार की रात करीब 1:30 बजे नाबालिग छात्रा का कन्या आश्रम के बाथरूम में प्रसव हुआ. प्रसव के बाद जन्मे बच्चे को हॉस्टल के पीछे झाड़ियों में फेंक दिया गया. जब सुबह छात्रा की तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो इलाज के लिए उसे पोड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में इस पूरे मामले के खुलासा हुआ.

जीवित मिला नवजात
अस्पताल में प्रसव कराए जाने के पुष्टि के बाद हड़कंप मच गया. जब सख्ती से छात्रा से पूछताछ की गई तो उसने आश्रम के बाथरूम में डिलीवरी होने और बच्चे को झाड़ियों में फेंकने की बात बताई. इसके बाद वहां पहुंचकर नवजात को बरामद किया गया. रात भर कड़कडाती ठंड के बावजूद भी बच्चा जिंदा मिला. छात्रा और बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया. घटना के बाद छात्रावास में छात्राओं की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. 

अधिकारी पहुंचे जांच करने 
इस मामले की जानकारी मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया. जिला शिक्षा अधिकारी,  ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समेत अन्य अधिकारी जांच पड़ताल के लिए आश्रम पहुंचे. अधिकारियों द्वारा की बिंदुओं पर जांच की जा रही है. फिलहाल पूरे मामले में हॉस्टल की वार्डन पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जानकारी के अनुसार वार्डन को जल्द ही निलंबित किया जा सकता है और जांच भी बैठाई जा सकती है. 

प्रेम-प्रसंग का भी जिक्र
जानकारी के अनुसार, प्रारंभिक तौर पर प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि छात्रा का करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित अपने गांव के किसी लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा है. माना जा रहा है कि छुट्टियों के दौरान गांव जाने के समय उसके संपर्क में आई हो और प्रेग्नेंट हो गई हो. फिलहाल छात्रा के बयान के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.

यह भी पढ़े-टैटू आर्टिस्ट का काला कारनामा, नाबालिग को ट्रैन में किडनैप कर पहुंचा इंदौर, फिर बनाया हवस का शिकार

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news