Nava Raipur News: छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर के ब्लू वाटर खदान में गाजीनगर बिरगांव के तीन युवकों की दर्दनाक हादसे में डूबने से मौत हो गई. मामले में दो शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि तीसरे की तलाश जारी है.
Trending Photos
Nava Raipur Tragic Accident: छत्तीसगढ़ (CG News) के नवा रायपुर में ब्लू वाटर खदान में डूबने से तीन युवकों की मौत हो जाने से दर्दनाक हादसा हो गया है. डूबने वालों की पहचान नदीम अंसारी, शाहबाज अंसारी और फैजल आजम के रूप में हुई है, जो गाजीनगर बीरगांव के निवासी थे. माना थाना पुलिस अधिकारियों और एसडीआरएफ के गोताखोरों ने शवों को बरामद करने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. अब तक, दो शवों को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है, जबकि शेष एक की तलाश अभी भी जारी है. घटना माना थाना क्षेत्र में हुई.
चार युवक ब्लू वाटर आए थे
अभी तक मिली रिपोर्टों से पता चलता है कि चार युवकों का एक ग्रूप नहाने के लिए ब्लू वाटर में गया था, जिसके कारण डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस और बचाव दल तीसरे युवक के शरीर का पता लगाने अथक प्रयास कर रहे हैं. बता दें कि बचाव दल अंधेरे के कारण दिक्कतों का सामना कर रहा है. हालांकि, खदान में तीसरे युवक का पता लगाने के लिए टीमें लगी हुई हैं और खदान के गहरे हिस्सों में नावों पर गोताखोरों के साथ खोज अभियान चला रहा है.
आयु 20 से 25 वर्ष के बीच
बता दें कि ब्लू वॉटर लेक में भयानक दुर्घटना जिन तीन युवकों की मौत हुई, उनकी आयु 20 से 25 वर्ष के बीच थी. वहीं पुलिस ने पीड़ितों की पहचान छात्रों के रूप में की है और फिलहाल उनके बारे में और जानकारी जुटा रही है. मिली जानकारी के अनुसार तीनों अपने दोस्त असगर अली के साथ,रविवार की शाम को खदान के पास इंजॉय करने के लिए एकत्र हुए थे. कपड़े उतारने के बाद तीनों पानी में उतरे, लेकिन अचानक नजरों से ओझल हो गए.
रिपोर्ट: सत्य प्रकाश (रायपुर)