Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में 23 साल के एक लड़के ने कई लोगों के साथ 200 करोड़ रुपए की ठगी की है. मामला सामने के बाद सब हैरान हैं.
Trending Photos
आप सभी ने नटवरलाल की कहानी तो सुनी होगी जो लोगों के साथ ठगी करता है. हालांकि फिल्मी नटवरलाल भी इतनी बड़ी ठगी को अंजाम नहीं दे पाता होगा जितनी बड़ी ठगी को सूरजपुर जिले के एक 23 साल के लड़के ने अंजाम दिया है. क्योंकि यह लड़का सैकड़ो लोगों को लगभग 200 करोड़ का चूना लगाकर फरार हो गया. महंगी लग्जरी गाड़ियों का शौक और शॉटकट से पैसे कमाने की सनक ने एक युवक को शातिर ठग बना दिया, जो लड़का कल तक गांव की गलियों में आवारा घूमता था वह लड़का रातों रात करोड़पति बन गया. लेकिन जब मामले का खुलासा हुआ तो हर कोई हैरान रह गया.
सूरजपुर का पूरा मामला
दरअसल, सूरजपुर के जिला मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर दूर शिवप्रसाद नगर इलाके में सोनपुर गांव आता है, यहां रहने वाला 23 साल का अशफाकउल्ला ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं था. लेकिन पैसों की लालच ने उसे शातिर ठग बना दिया. अशफाकउल्ला ने शुरुआत अपने गांव से ही की और उसने गांव को लोगों को ब्याज का लालच देना और पैसे को दुगना करने की बात कह कर छोटी-छोटी रकम लेना शुरू कर दिया. जब पैसा मिला तो उसने इस खेल में पिता और जीजा को भी शामिल कर लिया और फिर स्थानीय लोगों को मोटा ब्याज और पैसे को दुगना करने का लालच देकर पहले हजारों, फिर लाखों और करोड़ों रुपए तक लेने लगा.
अशफाकउल्ला ने शुरुआत में लोगों का विश्वास जीतने के लिए कुछ लोगों का पैसा दुगना किया और मोटा ब्याज भी दिया, जिससे लोगों को उस पर भरोसा होने लगा, इतना ही नहीं वह उपहार के तौर पर कई लोगों को महंगी गाड़ियां और मोबाइल भी गिफ्ट किया करता था. शुरुआत में लोगों का विश्वास जीतने के लिए कुछ लोगों का पैसा दुगना किया और मोटा ब्याज भी दिया, जिससे लोगों को उस पर भरोसा होने लगा, इतना ही नहीं वह उपहार के तौर पर कई लोगों को महंगी गाड़ियां और मोबाइल भी गिफ्ट किया करता था. पिछले तीन साल से वह लगातार ठगी का यह कारोबार चला रहा था, लेकिन कभी किसी को अंदाजा नहीं हुआ.
ये भी पढ़ेंः CGPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन, 1 दिसंबर से भरे जाएंगे फॉर्म, इस दिन होगी परीक्षा
छत्तीसगढ़ पुलिस जांच में जुटी
आखिरकार जब यह रकम 200 करोड़ से ज्यादा की हो गई तब एकाएक अशफाकउल्ला अपने परिवार सहित गायब हो गया, हालांकि वह बीच-बीच में सोशल मीडिया पर आकर निवेशकों का पैसा लौटाने का दावा करता दिखा और खुद को पाक साफ बताता रहा. लेकिन लेकिन जब निवेशकों का सब्र का बांध टूट गया तब वह उसके दुकान में में पहुंचकर तोड़फोड़ करने लगे और मामले की जानकारी पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस में तीन शिकायत दर्ज की गई है, जिसमें 85 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाया गया है. जबकि सैकड़ो लोग अब शिकायत करने की तैयारी में हैं.
पुलिस ने शिकायतों के बाद एक ठीम का गठन किया है, बताया जा रहा है कि उसके एक साथी ने बुलेट शोरूम के मालिक को जान से मारने की धमकी और उसके शोरूम में आग लगाने की धमकी की भी एक शिकायत की गई है. अब पुलिस ने भी लोगों से अपील की है कि जिसके साथ ठगी हुई है वह पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज करवाएं.
सूरजपुर से ओपी तिवारी की रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः नकली बैंक खोलकर बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा, वेतन से प्रमोशन तक सब नकली
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!