MP को मिली एक और सौगात, सतना के बाद अब दतिया से भी भरी जाएगी उड़ान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2656128

MP को मिली एक और सौगात, सतना के बाद अब दतिया से भी भरी जाएगी उड़ान

Datia Airport: मध्य प्रदेश को एक और बड़ी सौगात मिली है, सतना के बाद अब दतिया को भी एयरोड्रम का लाइसेंस मिल गया है. 

दतिया को मिली बड़ी सौगात

MP News: मध्य प्रदेश के दतिया को एक बड़ी खुशखबरी मिली है, नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने शुक्रवार को दतिया एयरपोर्ट को 3सी और वीएफआर श्रेणी के तहत पब्लिक एयरोड्रम का लाइसेंस देने का फैसला किया है, जिससे दतिया एयरपोर्ट अब मध्य प्रदेश का 8वां सार्वजनिक हवाई अड्डा बन गया है, जहां से आम नागरिकों के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी, सीएम मोहन यादव ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जताई है. 

दतिया एयरपोर्ट का पीएम मोदी ने किया था उ‌द्घाटन

बता दें कि 20 अक्टूबर 2024 को पीएम नरेंद्र मोदी ने दतिया एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया था, जबकि अब इसे 3सी, आईएफआर श्रेणी का लाइसेंस दिया गया है, इससे पहले 23 दिसंबर 2024 को सतना हवाई अड्डे को भी 2बी, वीएफआर श्रेणी के तहत पब्लिक एरोड्रम का लाइसेंस दिया गया था. जबकि रीवा के एयरपोर्ट को भी यह लाइसेंस मिल चुका है, इस तरह विंध्य के दो और चंबल के एक शहर को यह लाइसेंस मिलने से लोगों को फायदा होगा. 

सीएम मोहन यादव ने कहा 'हवाई सेवा के क्षेत्र में मध्य प्रदेश को एक और सौगात पीएम मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की प्रगति यात्रा में आज एक और अध्याय जुड़ गया, नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने 118 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित दतिया हवाई अड्डे को 3C/VFR श्रेणी के तहत पब्लिक एयरोड्रम के रूप में लाइसेंस प्रदान किया है. यह मध्य प्रदेश का 8वां पब्लिक एयरोड्रम हवाई अड्डा होगा, जो सार्वजनिक उपयोग के लिए उपलब्ध होगा. जल्द ही सतना और दतिया हवाई अड्डों का विधिवत लोकार्पण किया जाएगा. इस सौगात के लिए मध्य प्रदेश, विशेषकर दतिया के नागरिकों की तरफ से आदरणीय प्रधानमंत्री जी का ह्रदय से आभार एवं धन्यवाद.'

ये भी पढ़ेंः प्यार में पागल प्रेमी पहुंचा थाने, बोला- लड़की चाहिए बात खत्म, लगाई गर्लफ्रेंड से मिलाने की गुहार

MP में अब इतने एयरपोर्ट 

  • भोपाल 
  • इंदौर 
  • जबलपुर 
  • ग्वालियर 
  • खजुराहो 
  • रीवा 
  • सतना 
  • दतिया 

बता दें कि अब तक केवल पांच एयरपोर्ट भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खजुराहो और ग्वालियर ही आम नागरिको के लिए खुले थे, लेकिन अब सतना, रीवा और दतिया से भी यह सुविधा शुरू हो रही है. यहां एयरपोर्ट की सभी सुविधाएं रहेगी, जहां बड़े विमान भी उतर सकेंगे, बताया जा रहा है कि दतिया और सतना के एयरपोर्ट का जल्द ही उद्घाट किया जाएगा, फिर यहां से आम लोगों के लिए भी उड़ाने शुरू होगी. 

ये भी पढ़ेंः 18 साल, 15 हजार से ज्यादा लाशों का किया पोस्टमॉर्टम, इस डॉक्टर ने कभी नहीं ली छुट्टी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news