Bhopal Car Accident: राजधानी भोपाल में देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां गर्भवती की डिलीवरी कराने ले जा रही कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है.
Trending Photos
Bhopal Road Accident : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. जहां पति अपनी पत्नी को डिलीवरी के लिए कार से अस्पताल ले जा रहा था. इसी दौरान कार रास्ते में खंभे से सटकरा गई. इस हादसे में पति और उसके साढ़ू की मौत हो गई. बच्चे कका मुंह देखने से पहले उसके पिता और मौसे की मौत से पूरा परिवार सदमे में है.
कार में 5 लोग थे सवार
दरअसल, महिला बबली का डिलीवरी कराने के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्रसव पीड़ा ज्यादा होने पर परिवार ने दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए फैसला लिया. दूसरे अस्पताल में भर्ती कराने के लिए कार से पति और साढ़ू ले जा रहे थे. इलाज जल्द मिले इसके लिए पति महेंद्र ने गाड़ी तेज चलाई. गाड़ी तेज चलने के चलते हलालपुर बस स्टैंड के पास कर बिजली खंभे से टकरा गई. हादसे के वक्त कार में 5 लोग सवार थे.
साढ़ू और पति की मौत
इस हादसे में पति महहेंद्र और साढ़ू भाई सतीश की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद सभी को अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया. अस्पताल में भर्ती होने के बाद महिला बबली ने बच्ची को जन्म दिया. बच्ची के जन्म से पहले उसके ऊपर से पिता का साया उठ गया. हालांकि अभी पत्नी को नहीं बताया गया है कि हादसे में उसके पति की मौत हो गई है. यह हादसा रात करीब डेढ़ बजे का बताया जा रहा है. कार लालघाटी ओवर ब्रिज क्रॉस करने के बाद हलालपुरा बस स्टैंड के पास अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार सभी को गंभीर चोट आईं थी.
ये भी पढ़ें- MP News: जिंदा इंसान को कागजों में घोषित किया मृत, फिर किया 5 हजार का गोलमाल
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!