Ratlam Gramin Assembly Election Result: रतलाम ग्रामीण सीट को 2008 के परिसीमन के बाद अनुसुचित जनजाति के लिए रिजर्व कर दिया गया था. इस सीट पर दोनों दलों ने प्रत्याशी बदले थे.
Trending Photos
Ratlam Gramin Vidhan Sabha Seat Result 2023: रतलाम ग्रामीण विधानसभा सीट में 2018 की तरह एक बार फिर दोनों प्रमुख दलों ने अपने प्रत्याशी बदल दिए थे. भाजपा ने जहां वर्तमान विधायक की टिकट काटकर पूर्व में विधायक रहे मथुरालाल डावर को मैदान में उतारा था, जिन्होंने 34324 मतों के बड़े अंतर से जीत मिली है. वहीं कांग्रेस ने थांवरलाल भूरिया की जगह लक्ष्मण डिंडोर को अपना प्रत्याशी बनाया था.
ऐसा रहा रतलाम ग्रामीण सीट का सफर
2008 के परिसीमन के बाद रतलाम ग्रामीण सीट को एसटी के लिए रिजर्व कर दिया गया. 2008 के कड़े मुकाबले में कांग्रेस की लक्ष्मीदेवी खराड़ी ने भाजपा के मथुरालाल डावर को हरा कर जीत हासिल की थी. 2013 में ठीक इसका उल्टा हुआ और भाजपा के मथुरालाल डावर ने कांग्रेस की लक्ष्मीदेवी खराड़ी को हरा दिया. 2018 में दोनों पार्टी ने प्रत्याशी बदले जिसमें बीजेपी के दिलीप मकवाना ने कांग्रेस के थावरलाल भूरिया को कड़े मुकाबले में हरा दिया था.