आज की ताजा खबर 2 नवंबर 2024 LIVE: देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ.
Trending Photos
Breaking News in Hindi live: मौसमी दशाएं अनुकूल होने से इस दिवाली दिल्ली-एनसीआर की हवा दमघोंटू नहीं रही. दस सालों में दूसरी बार दिल्ली की हवा में आतिशबाजी का जहर कम घुला. हालांकि, शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बेहद खराब श्रेणी में 339 दर्ज किया गया. इससे पहले 2022 में एक्यूआई 302 दर्ज किया गया था. एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे ज्यादा खराब रही.
देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ.
पप्पू यादव को धमकी देने वाले एक शख्स दिल्ली से किया गिरफ्तार
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दिए जाने के बाद पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने के हाट थाने में सनहा दर्ज कर जांच शुरू की थी. इस मामले में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है और दिल्ली से महेश पांडेय नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी ने अपना जुल्म काबुल कर लिया है और जिस मोबाइल और सिम का प्रयोग किया गया था उसे भी कब्जा में ले लिया गया है.
पूर्णिया एस पी ने बताया कि महेश पांडेय का किसी गिरोह से कुछ लेना देना नही है वह पहले भी भड़े नेताओ के यहां काम कर चुका है ओर जब इस बात की जानकारी मीडिया के माध्यम से महेश को मिली फिर उसने अपने यू ए ई में रहने वाले शाली के सीम से पूरा प्लान रचा. पूर्णिया एस पी ने बताया कि इस मामले में जल्द ही ओर भी खुलासे होंगे .उन्होंने कहा कि महेश पांडेय की गिरफ्तारी दिल्ली से की गई है.
नेपाल में इंडियन एयरलाइंस के प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग
नेपाल में इंडियन एयरलाइंस के प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी है. नेपाल पुलिस ने बताया कि यह फ्लाइट दिल्ली से काठमांडू जा रही थी. तभी नेपाल पुलिस को उसमें बम रखे होने की सूचना मिली. जिसके बाद ऐहतियात बरते हुए विमान को कोने में खड़ा करवाकर उसकी गहन तलाशी ली जा रही है.
'सपा सरकार के दौरान माफिया चला रहे थे शासन'
यूपी उपचुनावों पर बसपा प्रमुख मायावती का कहना है, "समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान अधिकारी नहीं बल्कि माफिया और ठग सरकार चला रहे थे. हमारे पास ऐसी खबरें हैं कि इन उप-चुनावों में सपा अपने गुंडों और माफियाओं को अंदर ही अंदर बता रही है." कि अगर हम (सपा) ये उपचुनाव जीतेंगे, और अगर हम भविष्य में सरकार बनाएंगे, तभी आपकी सुरक्षा हो सकेगी...''
अरविंद सावंत के खिलाफ हो कार्रवाई - मायावती
बीएसपी प्रमुख मायावती का कहना है, ''पूरे देश में हर क्षेत्र में महिलाओं का शोषण अभी तक नहीं रुका है. हाल ही में महाराष्ट्र में जिस तरह से अरविंद सावंत ने एक महिला के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है, वह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. सरकार (महाराष्ट्र) को ऐसा नहीं करना चाहिए इसे हल्के में लें और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए...''
श्रीनगर के खानयार में 10 घंटे बाद मुठभेड़ खत्म
श्रीनगर के खानयार में 10 घंटे से चल रही मुठभेड़ खत्म हो गई है. जवानों ने आतंकियों का शरणगाह बने घर को विस्फोट से उड़ा दिया. इस एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया. जबकि 4 जवान घायल हो गए.
अनंतनाग में मारे गए दो विदेशी आतंकी
श्रीनगर के बाद अनंतनाग ज़िले में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. इस मुठभेड़ में दो विदेशी आतंकी मारे गए हैं. वहीं श्रीनगर में अभी ग्राउंड क्लियरेंस का काम चल रहा है. आतंकियों के मरने की अभी पुष्टि नहीं है.
बदायूं में नाई ने बच्ची के साथ अश्लील हरकत की, मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक नाई ने सात साल की बच्ची को अपने सैलून में बुलाकर उसके साथ कथित रूप से अश्लील हरकत की और उसकी आपत्तिजनक तस्वीर भी खींच ली. बच्ची के परिजनों ने नाई शाहिद (18) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. बच्ची के साथ हुई घटना को लेकर हिंदू संगठन के लोग कोतवाली पहुंचे और हंगामा किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामला जिले की सदर कोतवाली इलाके का है. पीड़ित बच्ची की मां ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि शुक्रवार शाम उनकी सात साल की बच्ची अपनी चाची के साथ डॉक्टर की दुकान पर गई थी और उस समय पास में ही सैलून पर काम करने वाले शाहिद ने बच्ची को बहाने से बुला लिया. तहरीर में आरोप लगाया गया है कि नाई ने सैलून के अंदर बच्ची के साथ अश्लील हरकतें की और उसके आपत्तिजनक फोटो भी खींच लिए.
श्रीनगर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवान और दो पुलिसकर्मी घायल
जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के खानयार इलाके में शनिवार को आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद खानयार इलाके में शनिवार सुबह घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और तलाश अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया.
जाने-माने असमिया अभिनेता-निर्देशक कुलदा कुमार भट्टाचार्य का निधन
वरिष्ठ असमिया अभिनेता एवं निर्देशक कुलदा कुमार भट्टाचार्य का यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 91 वर्ष के थे. भट्टाचार्य के परिवार ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार रात आठ बजकर 20 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली. भट्टाचार्य के पार्थिव शरीर को उनके आवास पर ले जाया जाएगा और फिर शहर स्थित सूर्या थिएटर में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि भट्टाचार्य ने अपना शरीर चिकित्सकीय अनुसंधान के लिए दान कर दिया था इसलिए उनकी पार्थिव देह को संबंधित प्राधिकारियों को सौंपा जाएगा.
झारखंड में 3.6 तीव्रता का भूकंप
झारखंड के कुछ हिस्सों में शनिवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 3.6 थी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि इससे किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं है. वरिष्ठ मौसम विज्ञानी उपेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि भूकंप के झटके सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर महसूस किए गए और इसका केन्द्र रांची से करीब 35 किलोमीटर दूर खूंटी में पांच किलोमीटर की गहराई में था. श्रीवास्तव ने बताया कि जमशेदपुर और सरायकेला-खरसावां जिले के कांद्रा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
अखिलेश यादव खबरों में रहने के लिए राजनीतिक बयानबाजी करते हैं: दीपक प्रकाश
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बटंगे तो कटंगे' वाले बयान की निंदा करते हुए कहा था कि यह नारा बीजेपी के पतन में आखिरी कील साबित होगा. इस पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद दीपक प्रकाश ने तंज कसते हुए आरोप लगाया कि अखिलेश अपने पिता के नाम पर राजनीति कर रहे हैं.उन्होंने कहा, “अब अखिलेश यादव थक गए हैं. वह अपने पिताजी के नाम से कितने दिन तक राजनीति करेंगे. जनता उनको ठुकरा चुकी है. वह अखबार, टीवी चैनल और सुर्खियों में बने रहने के लिए खुद को स्थापित कर रहे हैं.”
जम्मू-कश्मीर में सेना की आग लगने से मौत, जानें क्या है वजह
जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी के चनापोरा इलाके में दुर्घटनावश लगी आग में सेना के एक जवान की मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के चनापोरा इलाके में रावलपोरा चौक के पास सड़क खोलने वाली पार्टी की ड्यूटी पर तैनात सेना का एक जवान दुर्घटनावश लगी आग में घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई.
इंडियन फैशन इंडस्ट्री के दिग्गज डिजाइनर रोहित बल का आज होगा अंतिम संस्कार
इंडियन फैशन इंडस्ट्री के दिग्गज डिजाइनर रोहित बल का आज दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्मशान में अंतिम संस्कार होगा. 1 नवंबर की रात उनका निधन हो गया था वो 63 साल के थे और पिछले कई साल से दिल से जुड़ी परेशानियों से जूझ रहे थे। 2010 में उनकी एंजियोप्लास्टी भी हुई थी. फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (एफडीसीआई) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में उनकी मृत्यु की जानकारी दी. कहा गया कि रोहित बल के काम ने "भारतीय फैशन को फिर से परिभाषित किया". जानकारी के मुताबिक बल का सफदरजंग एन्क्लेव के आश्लोक अस्पताल में इलाज चल रहा था. शुक्रवार को रोहित को हार्ट अटैक आया. डॉक्टरों ने उन्हें होश में लाने की पूरी कोशिश की लेकिन उन्हें बचाया न जा सका. रोहित बल का अंतिम संस्कार आज शाम 5 बजे दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्मशान घाट में होगा. रोहित बल को साल 2001 और 2004 में अंतरराष्ट्रीय फैशन अवॉर्ड्स में 'डिजाइनर ऑफ द ईयर' चुना गया था। बल खुद ही कहते थे- मैं हमेशा वही करता रहा जो मैं हूं और कभी भी वो नहीं किया जो बाकी लोग कर रहे थे. मेरे पास एक बहुत ही मजबूत और फोकस्ड डिजाइन फिलॉसफी है. और मैं उसको फॉलो करता हूं.
श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के खानयार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद खानयार इलाके में शनिवार सुबह घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और तलाश अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी जारी है, लेकिन अभी तक दोनों ओर से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
मंगलुरु में 30 लाख रुपये का उन्नत गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
कर्नाटक के मंगलुरु शहर में पुलिस की अपराध शाखा ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. 30 लाख रुपये मूल्य का उन्नत गांजा बरामद कर इस सिलसिले में एक तस्कर को दीपावली के दिन गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने बताया कि "मादक पदार्थ रहित मंगलुरु :ड्रग्स फ्री मंगलुरु:" अभियान के तहत पुलिस की अपराध शाखा ने छापेमारी कर गुरुवार को एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 30 लाख रुपये का मादक पदार्थ जब्त करने में सफलता प्राप्त की.
दिवाली के मौके पर पटाखे जलाते समय झुलसे 21 लोग, पीजीआईएमईआर पहुंचे
दिवाली के मौके पर पटाखे जलाते समय झुलसे 21 लोग चंडीगढ़ स्थित स्नातकोत्तर चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) के ‘एडवांस आई केयर सेंटर’ पहुंचे. इनमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं. पीजीआईएमईआर द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया कि इनमें से छह लोगों को सर्जरी की जरूरत पड़ी और सभी का इलाज किया गया है. बयान में कहा गया है कि पिछले 48 घंटों में पीजीआईएमईआर के ‘एडवांस आई सेंटर’ में झुलसने की वजह से आए 21 मरीजों में से 12 बच्चे शामिल थे.
यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए BJP ने बनाया मास्टर प्लान
यूपी में उपचुनाव को लेकर भाजपा ने प्लान पर अमल करना शुरू कर दिया है. हर सीट पर जातीय समीकरण साधने के लिए भाजपा ने एनडीए के 10-10 विधायकों को भी तैनात किया गया है. उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. साथ ही प्रभारी मंत्रियों के साथ सांसदों को भी चुनावी प्रचार के मैदान में उतारा जाएगा. वहीं जनप्रतिनिधियों को मंडल व शक्ति केंद्रों की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है.
उपचुनाव को लेकर प्रदेश में फूलपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, सीसामऊ व मझवां की सीटों पर भाजपा ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. मीरापुर की सीट भाजपा ने राष्ट्रीय लोक दल को दी है. उपचुनाव की कमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथों में ले रखी है.
लखनऊ उपचुनाव को लेकर बीजेपी,सपा और सहयोगी दल एक्टिव, जानें कौन कब करेगा रैली
मीरापुर में 6 नवंबर को आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी करेंगे प्रचार. 9 नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे मीरपुर में, जनसभा रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी 6 नवंबर को गांवों में करेंगे प्रचार. सीएम योगी आदित्यनाथ की मीरपुर में होगी जनसभा. 4 नवंबर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी करेंगे बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन. 13 नवंबर को मतदान और 23 को होगी मतगणना. मीरापुर चुनाव में 11 प्रत्याशी मैदान में, सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल भी 4 नवंबर को मोरना में करेंगे कार्यकर्ता सम्मेलन. 9 या10 नवंबर को अखिलेश यादव मीरापुर में करेंगे जनसभा.
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया हुई पूरी. पहले चरण के लिए उम्मीदवारों की सूची तैयार की गई. झारखंड में आचार संहिता उल्लंघन के अब तक 24 मामले हुए दर्ज.आचार संहिता उल्लंघन के सबसे ज्यादा 12 मामले गढ़वा में हुए दर्ज झारखंड में अब तक 133 करोड़ का सीजर किया गया.
आवारा पशु को बचाने के चक्कर में कार पेड़ से टकराई, 3 लोगों की हो गई मौत
बिजनौर के नजीबाबाद रोड पर शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ, जब आवारा पशु को बचाने के प्रयास में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. बिजनौर मे आवारा पशु बचाने के चलते पेड़ से टकराई बेकाबू कार. कार सवार 6 युवकों मे से 3 युवकों की हुई मौत. 2 युवक गंभीर घायल एक सामान्य घायल. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा पोस्ट मार्टम हॉउस. घायल दोनो की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने किया हायर सेंटर रेफर. बिजनौर थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के नजीबाबाद रोड पर देर रात हुआ हादसा.
Chardham Yatra 2024: आज शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे गंगोत्री धाम के कपाट, छह महीने यहां पर होगी पूजा चारधामों में प्रमुख गंगोत्री धाम के कपाट शनिवार को अन्नकूट पर्व पर शीतकाल के लिए दोपहर 12.14 बजे बंद किए जाएंगे. कपाट बंद होने के बाद मां गंगा के दर्शन उनके शीतकालीन पड़ाव मुखबा स्थित गंगा मंदिर में होंगे. वहीं, यमुनोत्री धाम के कपाट रविवार को भैयादूज पर्व पर दोपहर 12.05 बजे पर बंद होंगे.
विश्व प्रसिद्ध गंगोत्रीधाम के कपाट बंद होने का शुभ मुहूर्त तय हो गया है. गंगोत्री धाम के कपाट 2 नवंबर को दोपहर 12.14 बजे पर बंद होंगे. कपाट बंद होने के बाद देश-विदेश के श्रद्धालु मां गंगा के दर्शन उनके शीतकालीन प्रवास मुखीमठ (मुखवा) में कर सकेंगे. यमुनोत्री धाम के कपाट भैया दूज के अवसर पर 3 नवंबर को बंद होंगे.
यमुना की डोली लेने के लिए खरशाली गांव से शनि महाराज की डोली 3 नवंबर की सुबह यमुनोत्री पहुंचेगी. जिसके बाद शुभ मुहूर्त पर कपाट बंद किए जाएंगे. गंगोत्री धाम के कपाट बंद करने का शुभ मुहूर्त नवरात्र के शुभ अवसर पर तीर्थ पुरोहितों ने निकाला. जिसके बाद मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने कपाट बंद करने की शुभ तिथि और शुभ समय की औपचारिक घोषणा भी की.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.