">News Brief: बांग्लादेश में हिंदू परिवार के 4 लोगों की हत्या: पति को फांसी, पत्नी का काटा गला, और मासूम बच्चों का गला दबाकर किया कत्ल
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 28 नवंबर 2024: देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए जुडें रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.
Trending Photos
Breaking News in Hindi: झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन चौथी बार आज यानी कि 28 नवंबर की शाम 4:00 बजे रांची के मोरहाबादी मैदान में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार सोरेन को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलवाएंगे. हेमंत सोरेन ने इस बार के शपथग्रहण समारोह में पक्ष से लेकर विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं को न्योता भेजा है. इस शपथ ग्रहण समारोह के कारण जारी एक आदेश चर्चा का विषय बना हुआ है. इस आदेश के मुताबिक रांची के सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है.
आज खास
- संसद सत्र चौथा दिन
- वक्फ जेपीसी चेयरमैन लोकसभा में मोशन पेश करेंगे
- प्रियंका गांधी शपथ लेंगी 11 बजे
- Fadnavis, Shinde And Ajit Pawar will meet Amit Shah in Delhi
- शाम 4 बजे हेमंत सोरेन की शपथ, राहुल भी जाएंगे
- India’s GDP growth data at 4PM
- सुप्रीम कोर्ट में मथुरा विवाद, पलूशन, यासीन मलिक
-दिल्ली हाई कोर्ट में आयुष्मान भारत योजना लागू कराने पर, राजेंद्र नगर कोचिंग मौतों पर
- Bangladesh HC To Hear Petition Seeking Ban On ISKCON Amid Crackdown On Hindus.
देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए जुडें रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.
महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, भाजपा नेता देवेंद्र फड़णवीस, राकांपा प्रमुख अजित पवार और अन्य महायुति नेताओं ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की.
Maharashtra caretaker CM Eknath Shinde, BJP leader Devendra Fadnavis, NCP chief Ajit Pawar and other Mahayuti leaders meet Union HM Amit Shah and BJP national president JP Nadda, in Delhi
(Source - Maharashtra CMO) pic.twitter.com/8BZPGSKhbt
— ANI (@ANI) November 28, 2024
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के मंत्रियों के साथ मिलकर पीएम मोदी के राज्य दौरे से पहले तैयारियों का निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 नवंबर, 2024 को भुवनेश्वर पहुंचेंगे. पीएम एयरपोर्ट के पास एक जनसभा में शामिल होंगे. एयरपोर्ट से राजभवन तक एक रोड शो की भी योजना बनाई गई है. पीएम के ओडिशा में पहली बार आयोजित होने वाली डीजीपी-आईजीपी बैठक में भी शामिल होने की उम्मीद है.
#WATCH | Union Education Minister Dharmendra Pradhan along with Odisha ministers inspected the preparations ahead of PM Modi's visit to the state
Prime Minister Narendra Modi will arrive in Bhubaneswar, on November 29, 2024. The PM will attend a public meeting near the airport.… pic.twitter.com/raoYu08Q7g
— ANI (@ANI) November 28, 2024
महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे.
#WATCH | Maharashtra's caretaker CM and Shiv Sena chief Eknath Shinde arrives at the residence of Union Home Minister Amit Shah, in Delhi. pic.twitter.com/lWcHnFLd82
— ANI (@ANI) November 28, 2024
बांग्लादेश से इस समय की बड़ी खबर आ रही है कि कट्टणपंथियों की भीड़ ने किशोरगंज में एक हिंदू परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है पति-पत्नी के साथ उनके दो मासूम बच्चों को भी कट्टणपंथियों ने बेरहमी से मार डाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 32 वर्षीय जॉनी बिस्वास को फांसी लगाई है. इसके अलावा उनकी पत्नी की गला काटकर हत्या की गई है. वहीं दो मासूम बच्चों का कत्ल गला दबाकर किया गया है.
उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद की प्रबंधन समिति ने मस्जिद के सर्वेक्षण के लिए स्थानीय अदालत के 19 नवंबर के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया.CJI न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अगुवाई वाली पीठ कल संभल जामा मस्जिद की याचिका पर सुनवाई करेगी.
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मनमोहन को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने की सिफारिश की.
हेमंत सोरेन के झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद उनकी पत्नी और जेएमएम नेता कल्पना सोरेन ने कहा,'यह झारखंड के लोगों द्वारा दिया गया जनादेश है और हमने इसे खुशी से स्वीकार किया है. अभी भी बहुत सारी चुनौतियां हैं. झारखंड का एक भाई और बेटा होने के नाते, मुझे लगता है कि हेमंत (सोरेन) एक समृद्ध झारखंड बनाने की सभी आकांक्षाओं को पूरा करेंगे.'
#WATCH | After Hemant Soren takes oath as the 14th CM of Jharkhand, his wife and JMM leader Kalpana Soren says, "It's a mandate which is given by the people of Jharkhand and we happily accepted it. There are so many challenges still there. Being a brother and son of Jharkhand, I… pic.twitter.com/pDggnUPTPe
— ANI (@ANI) November 28, 2024
महाराष्ट्र् के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिल्ली पहुंच गए हैं. गुरुवार को उनकी गृह मंत्री अमित शाह के साथ मीटिंग है.
#WATCH | BJP leader Devendra Fadnavis arrives in Delhi. He is scheduled to meet Union Home Minister Amit Shah this evening. pic.twitter.com/fjAdTmHppK
— ANI (@ANI) November 28, 2024
बांग्लादेश मुद्दे पर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने कहा,'बांग्लादेश में स्थिति पहले जैसी नहीं है. भारत के बांग्लादेश की पहले से चुनी गई सरकार के साथ अच्छे संबंध थे. भारत और बांग्लादेश में एक समानता थी कि सभी धर्मों के लोग एक-दूसरे के साथ शांतिपूर्वक रहते थे. बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की वर्तमान स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है. बांग्लादेश में मौजूदा सरकार अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में सफल नहीं रही है. अल्पसंख्यकों को भारत और हर दूसरे देश में सुरक्षित महसूस करना चाहिए.'
#WATCH | Jammu, J&K: On Bangladesh issue, Democratic Progressive Azad Party Chairman Ghulam Nabi Azad says, "The situation in Bangladesh is not what it was earlier. India had good relations with the previously elected government of Bangladesh... India and Bangladesh had a… pic.twitter.com/pbAeehUAOh
— ANI (@ANI) November 28, 2024
प्रियंका गांधी वाड्रा के सांसद के रूप में शपथ लेने पर उनके पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने कहा,'यह देश और उन सभी लोगों के लिए एक बड़ा दिन है, जिन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की और सोचा कि उन्हें संसद में होना चाहिए.' उन्होंने आगे कहा,'मुझे हर जगह से बधाई संदेश मिल रहे हैं कि अब हमारी आवाज़ सुनी जाएगी और उन सभी मुद्दों पर चर्चा होगी, जिन पर चर्चा नहीं होती. इससे संसद में राहुल गांधी को और ताकत मिलेगी, मैं और मेरे बच्चे बहुत खुश हैं. हम हमेशा चाहते थे कि वह संसद में हों.'
#WATCH | Delhi | On Priyanka Gandhi Vadra taking oath as MP, her husband & businessman Robert Vadra says, "This is a big day for the country and for all those people who met Priyanka Gandhi Vadra and thought that she should be in Parliament...I am getting congratulatory messages… pic.twitter.com/y4iNmcV0WK
— ANI (@ANI) November 28, 2024
नागपट्टिनम जिले के वेधरण्यम इलाके में हाल ही में हुई भारी बारिश ने नमक उत्पादन को बुरी तरह प्रभावित किया है, जिससे लगभग 9,000 एकड़ नमक क्षेत्र प्रभावित हुआ है. इस इलाके में नमक उत्पादन एक महत्वपूर्ण उद्योग है, जहां सालाना लगभग 6.5 लाख टन नमक का उत्पादन होता है.
#WATCH | Tamil Nadu: Recent heavy rainfall in the Vedharanyam area of Nagapattinam district has severely impacted salt production, with around 9,000 acres of salt pans being affected.
The salt production in this area is a significant industry, with around 6.5 lakh tons of salt… pic.twitter.com/YHgKUd7vai
— ANI (@ANI) November 28, 2024
दिल्ली के प्रशांत विहार में धमाके के मद्देनजर गीता कॉलोनी के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई.
#WATCH | Delhi | NCP chief Ajit Pawar says, "In the parliament election, EVM was fine because the result was in their (Maha Vikas Aghadi) favour. In assembly elections, the result is different and hence they are blaming the EVM..."
Ajit Pawar says, "Our party was a national… pic.twitter.com/f3F4u1wDIa
— ANI (@ANI) November 28, 2024
संभल से समाजवादी पार्टी के विधायक नवाब इकबाल महमूद ने कहा,'कल जुमा है और शाही जामा मस्जिद सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट में भी पेश की जाएगी. कल नमाज़ शांतिपूर्वक अदा की जाएगी. मैंने सभी से अपने इलाके की मस्जिदों में नमाज़ अदा करने की अपील की है. खास तौर पर शाही जामा मस्जिद में आने की कोई ज़रूरत नहीं है.'
#WATCH | Sambhal, UP: Samajwadi Party MLA from Sambhal, Nawab Iqbal Mehmood says, "Tomorrow is Juma and the report of the Shahi Jama Masjid Survey will be presented before the court also. Namaz will be offered peacefully tomorrow. I have appealed to everyone to offer Namaaz in… pic.twitter.com/MO7OZP7SYy
— ANI (@ANI) November 28, 2024
कोलकाता, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पुलिस और हिंदू महासभा के सदस्यों के बीच हाथापाई में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. हिंदू महासभा के सदस्य बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ चल रहे अत्याचारों के विरोध में बांग्लादेश के उप उच्चायोग की ओर मार्च कर रहे हैं.
#WATCH | Kolkata, West Bengal | A police personnel got injured while a scuffle broke out between the police and members of Hindu Mahasabha.
Members of Hindu Mahasabha are marching towards Bangladesh's deputy high commission protesting against the ongoing atrocities against… pic.twitter.com/K9V8i4eNCh
— ANI (@ANI) November 28, 2024
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि स्कूलों को छोड़कर GRAP-4 सोमवार यानी 2 दिसंबर तक जारी रहेगा और इस बीच CAQM (वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग) को एक मीटिंग करने और GRAP-4 से GRAP-3 या GRAP-2 में जाने के बारे में सुझाव देने के लिए कहा गया है.
एनसीपी नेता अजित पवार ने गुरुवार को विपक्ष के ईवीएम के आरोपों के लेकर कहा कि लोकसभा चुनाव में ईवीएम मशीनें ठीक थीं, क्योंकि उनके हक में नतीजे आए थे. लेकिन विधानसभा चुनाव में उलटे रिजल्ट आने पर फिर से ईवीएम खराब हो गई.
#WATCH | Delhi | NCP chief Ajit Pawar says, "In the parliamnet election, EVM was fine because the result was in their (Maha Vikas Aghadi) favour. In assembly elections, the result is different and hence they are blaming the EVM..."
Ajit Pawar says, "Our party was a national… pic.twitter.com/poR1io9XP5
— ANI (@ANI) November 28, 2024
हेमंत सोरेन चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बन गए हैं. राज्य के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें शपथ दिलाई. उनके शपथ ग्रहण समारोह में मल्लिकार्जुन खड़े, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल समेत इंडिया गठबंधन के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे.
JMM executive president Hemant Soren takes oath as the 14th Chief Minister of Jharkhand, in Ranchi. pic.twitter.com/6TuvwQ5LYf
— ANI (@ANI) November 28, 2024
जेएमएम नेता नेता हेमंत सोरेने का आज रांची में शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है. इस मौके पर कई सियासी दिग्गज पहुंचे हैं. इनमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुई हैं.
#WATCH | Ranchi: West Bengal CM Mamata Banerjee arrives at the oath ceremony of Jharkhand CM-designate Hemant Soren. pic.twitter.com/nrjvwrP9Ek
— ANI (@ANI) November 28, 2024
शिंदे नयी सरकार में उपमुख्यमंत्री शायद नहीं बनेंगे: शिरसाट
महाराष्ट्र के निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे राज्य की नयी सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद संभवत: स्वीकार नहीं करेंगे. शिंदे के करीबी संजय शिरसाट ने गुरुवार को यह बात कही. शिवसेना के विधायक और प्रवक्ता शिरशाट ने हालांकि कहा कि शिंदे मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा, “वह शायद उपमुख्यमंत्री नहीं बनना चाहेंगे.
न्यायालय ने सीबीआई की याचिका पर यासीन मलिक और दूसरे आरोपियों से मांगा जवाब
उच्चतम न्यायालय ने दो मामलों की सुनवाई जम्मू से नयी दिल्ली स्थानांतरित करने की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की याचिका पर बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक और दूसरे आरोपियों से जवाब मांगा. न्यायमूर्ति अभय एस. ओका और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने मलिक और दूसरे आरोपियों को नोटिस जारी करते हुए 18 दिसंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया.
बांग्लादेश में इस्कॉन लीडर चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद से हालात तनावपूर्ण हैं. अल्पसंख्यकों खासतौर पर हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर भारत सरकार चिंता जाहिर कर चुकी है. गुरुवार को इसी मामले को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच अहम बैठक हुई, जानकारी के मुताबिक विदेश मंत्री ने पीएम को बांग्लादेश के ताजा हालात की जानकारी दी. प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर की बैठक हुई खत्म. सूत्रों की माने तो सरकार बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के मसले पर बयान देने को तैयार. अगर सदन सुचारू रूप से चलता है तो सरकार बयान दे सकती है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कर रहे हैं मुलाकात. बांग्लादेश के ताजा हालात समेत अन्य मसलों पर भी हो रही है चर्चा. उधरअजमेर दरगाह केस मामले पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, " दरगाह पिछले 800 सालों से यहीं है...नेहरू से लेकर सभी प्रधानमंत्री दरगाह पर चादर भेजते रहे हैं..बीजेपी-आरएसएस ने मस्जिदों और दरगाहों को लेकर इतनी नफरत क्यों फैलाई है? पीएम मोदी भी वहां चादर भेजते हैं...निचली अदालतें प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट पर सुनवाई क्यों नहीं कर रही हैं?...इस तरह कानून का शासन और लोकतंत्र कहां जाएगा? यह देश के हित में नहीं है। पीएम मोदी और आरएसएस का शासन देश में कानून के शासन को कमजोर कर रहा है। ये सब बीजेपी-आरएसएस के निर्देश पर किया जा रहा है...
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली दुनिया की सबसे असुरक्षित राजधानी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह कानून व्यवस्था बनाने में असफल साबित हुए हैं. अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि अमित शाह जी, अरविंदक केजरीवाल को नहीं, दिल्ली में हो रहे रेप को रोकिए.
रक्षा सूत्र के मुताबिक, भारतीय नौसेना ने कल 3,500 किलोमीटर की क्षमता वाली के-4 बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया, जो हाल ही में नौसेना में शामिल की गई परमाणु पनडुब्बी आईएनएस अरिघाट से किया गया. परीक्षण के परिणामों का विश्लेषण किया जा रहा है. इस नाव का संचालन सामरिक बल कमान द्वारा किया जाता है.
उधर अरविंद केजरीवाल 12 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस. करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज भी रहेंगे. आप मुख्यालय में होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस.
Priyanka Gandhi Vadra takes oath as Member of Parliament in Lok Sabha: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने केरल के वायनाड से उपचुनाव में जीत हासिल की थी. उन्होंने आज संसद सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण कर ली है. प्रियंका गांधी जब पद और गोपनीयता की शपथ ले रही थी, तब उनके भाई राहुल और मां सोनिया भी वहां बतौर सांसद मौजूद थे. प्रियंका गांधी ने एक हाथ में संविधान लेकर सांसद की शपथ ली. आप भी देखें वीडियो;-
#WATCH | Congress leader Priyanka Gandhi Vadra takes oath as Member of Parliament in Lok Sabha
(Video source: Sansad TV/YouTube) pic.twitter.com/eaLJzpTY2y
— ANI (@ANI) November 28, 2024
इस दौरान उनके बेटे और बेटी रेहान वाड्रा और मिराया वाड्रा संसद पहुंचे थे. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी मां और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने उनके सांसद के तौर पर शपथ लेने से पहले उन्होंने कहा, "मैं बहुत खुश हूं." प्रियंका गांधी के साथ ही कांग्रेस नेता रवींद्र वसंतराव चव्हाण ने नांदेड़ उपचुनाव जीतने के बाद लोकसभा में सांसद के रूप में शपथ ली.
झारखंड में आज से हेमंत सरकार की चौथी पारी, सीएम अकेले लेंगे शपथ
हेमंत सोरेन गुरुवार शाम चार बजे झारखंड के सीएम के तौर पर चौथी बार शपथ लेंगे.रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में देश भर से 'इंडिया' ब्लॉक के शीर्ष नेता जुट रहे हैं. नई सरकार के मंत्रियों के नाम फिलहाल तय नहीं हुए हैं इसलिए हेमंत सोरेन अकेले शपथ लेंगे. सरकार के करीबी सूत्रों के अनुसार, विधानसभा में विश्वास मत साबित करने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. समारोह को भव्य बनाने की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
Priyanka Gandhi Oath: संसद में पहुंचीं प्रियंका गांधी, आज लेगी शपथ
केरल के वायनाड से लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस को बंपर जीत मिली है. जिसके बाद आज प्रियंका गांधी सांसद पद की शपथ लेने जा रही हैं. इस अवसर पर आज प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल और मां सोनिया गांधी के साथ संसद में पहुंचीं हैं. वे लोकसभा सांसद के रूप में शपथ ग्रहण करेंगी. जिसके बाद प्रियंका गांधी सांसदों की सूची में शामिल हो जाएगी.
#WATCH | Delhi: Congress leader Priyanka Gandhi Vadra along with her mother and Rajya Sabha MP Sonia Gandhi arrives in Parliament. Ahead of taking oath as a Member of Parliament, she says, " I am very happy." pic.twitter.com/v96F3gsoCx
— ANI (@ANI) November 28, 2024
जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकी नेटवर्क पर CRPF की बड़ी कार्रवाई, 10 ओवरग्राउंड वर्कर गिरफ्तार
एएनआई के मुताबिक कठुआ में मल्हार, बानी और बिलावर के ऊपरी इलाकों में 17 जगहों पर आतंकी नेटवर्क के खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ है. कठुआ पुलिस और सीआरपीएफ 121 बीएन के संयुक्त अभियान में 10 ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) और आतंकी संदिग्धों को गिरफ्तार/हिरासत में लिया गया है. उनके पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त की गई है. कठुआ के अंदरूनी इलाकों के अलावा, काना चक, हरिया चक, स्प्राल पैन और चक वजीर लहबजू के सीमावर्ती इलाकों में भी छापेमारी की गई.
Lok Sabha, Waqf JPC chairman Jagdambika Pal: आज लोकसभा में वक्फ जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल और भाजपा सांसद दिलीप सैकिया वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर संयुक्त समिति की रिपोर्ट को बजट सत्र के आखिरी दिन तक पेश करने के लिए समय बढ़ाने का प्रस्ताव रखेंगे. उधर रांची इंडिया गठबंधन के साथी सीपीआई माले की बैठक आज होगी माले मंत्रिमंडल में शामिल होगा या नहीं इस पर बैठक में होगी तस्वीर साफ माले के दो विधायक चुन कर आए हैं .मसूरी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
रांची सीएम हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण कार्यक्रम शाम 4 बजे. हेमंत सोरेन गुरुवार, 28 नवंबर को झारखंड के मुख्यमंत्री पद की चौथी बार शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार दोपहर 3 बजे रांची पहुंचेंगे. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी दोपहर 2:15. पंजाब के सीएम भगवंत मान दोपहर 2:30 बजे. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव दोपहर 1 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
जोहार साथयों, आज का दिन ऐतिहासिक होगा... झारखंड सीएम बनने से पहले हेमंत सोरेन का ट्वीट
जोहार साथयों ,
आज का दिन ऐतिहासिक होगा - एक ऐसा दिन जो हमारे सामूहिक संघर्ष, प्रेम-भाईचारे की भावना और न्याय के प्रति हम झारखंडियों के प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा।
झारखंड की महान धरा ने हमेशा से विरोध और संघर्ष को जन्म दिया है और झामुमो - भगवान बिरसा, भगवान सिदो-कान्हू, अमर… pic.twitter.com/P2xVe7fQcg
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 28, 2024
आज की ताजा खबर 28 नवंबर 2024 Live: मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. मुस्लिम पक्ष की कई याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई हैं, जिसमें उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट के कई फैसलों को चुनौती दी है. इसमें मुस्लिम पक्ष ने हिंदू पक्ष की ओर से दाखिल केस को सुनवाई के लिए उपयुक्त मानने के हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी है. विवादित जगह पर सर्वे की इजाजत देने के साथ ही निचली अदालत में लंबित सभी मामलों को सुनवाई के लिए अपने पास ट्रांसफर करने के हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.