आज जेल में कटेगी 'पुष्पा' की रात! कोर्ट के कागजात पहुंचने पर भी नहीं हुई अल्लू अर्जुन की रिहाई
Advertisement
trendingNow12555970

आज जेल में कटेगी 'पुष्पा' की रात! कोर्ट के कागजात पहुंचने पर भी नहीं हुई अल्लू अर्जुन की रिहाई

News Brief: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर देश-दुनिया की हर खबर; बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.

आज जेल में कटेगी 'पुष्पा' की रात! कोर्ट के कागजात पहुंचने पर भी नहीं हुई अल्लू अर्जुन की रिहाई
LIVE Blog

Aaj Ki Taza Khabar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज में हैं. उन्होंने कहा, 'आज मैंने संगम घाट के लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन दिए, अक्षय वट का आशीर्वाद प्राप्त किया. इन दोनों जगहों पर श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है.' पीएम ने कहा, 'विश्व का इतना बड़ा आयोजन, हर रोज लाखों श्रद्धालुओं के स्वागत और सेवा की तैयारी, लगातार 45 दिनों तक चलने वाला महायज्ञ, एक नया नगर बसाने के महा अभियान के माध्यम से प्रयागराज की इस धरती पर एक नया इतिहास रचा जा रहा है.'

 

13 December 2024
23:13 PM

आज जेल में कटेगी पुष्पा की रात

साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन को आज रात जेल में ही बितानी होगी. हालांकि उनकी रिहाई के कागजात जेल पहुंच चुके हैं. लेकिन बावजूद इसके उनकी रिहाई नहीं हो सकी. अब कल अल्लू अर्जुन बाहर आ सकते हैं.

22:43 PM

थिएटर भगदड़ मामला : मृतका के पति ने किया अल्लू अर्जुन का बचाव, बोले- 'उनकी गलती नहीं'

 हैदराबाद थिएटर भगदड़ मामले में नया मोड़ आया है। भगदड़ में मरने वाली महिला रेवती (35) के पति भास्कर ने अभिनेता अल्लू अर्जुन का बचाव किया है। इसके साथ ही उन्होंने 'पुष्पा' के खिलाफ मामला वापस लेने की बात कही है।

'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर शो के दौरान 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में भगदड़ में मारी गई रेवती के पति भास्कर ने शुक्रवार को मीडियाकर्मियों से बात की और बताया कि पुलिस ने उन्हें अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बारे में नहीं बताया था। वह मामला वापस लेने के लिए तैयार हैं।
भास्कर ने यह भी कहा कि अभिनेता का उस भगदड़ से कोई लेना-देना नहीं है, जिसमें उनकी पत्नी की मौत हो गई।

उन्होंने कहा, "मेरा बेटा फिल्म देखना चाहता था। मैं परिवार को संध्या थिएटर ले गया। अल्लू अर्जुन वहां आए थे, लेकिन यह उनकी गलती नहीं थी।"
भास्कर अस्पताल में मीडिया से बात कर रहे थे, जहां उनके आठ वर्षीय बेटे का इलाज चल रहा है।
भास्कर की शिकायत पर 5 दिसंबर को चिक्कड़पल्ली थाने में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने 8 दिसंबर को थिएटर मालिक, महाप्रबंधक और सुरक्षा प्रबंधक को गिरफ्तार किया था।

पुलिस के अनुसार, जब अल्लू अर्जुन अपने निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ थिएटर में आए, तो वहां मौजूद सभी लोग उनके साथ थिएटर में घुसने की कोशिश करने लगे और उनकी निजी सुरक्षा टीम ने लोगों को धक्का देना शुरू कर दिया, जिससे थिएटर में जमा भीड़ अनियंत्रित हो गई और भगदड़ मच गई।
पुलिस के अनुसार, भगदड़ में रेवती (35) की मौत हो गई और उनके बेटे श्रीतेज का भीड़ के कारण दम घुटने लगा था। मृतक महिला के बेटे को ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बालकनी से बाहर निकाला और सीपीआर देने के बाद तुरंत उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस के अनुसार, थिएटर प्रबंधन या अभिनेता की टीम की ओर से इस बात की कोई सूचना नहीं दी गई थी कि वह थिएटर पहुंचेंगे।
अल्लू अर्जुन ने 6 दिसंबर को मृतक के परिवार के लिए 25 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की थी और मामले को लेकर दुख जताया था।
अभिनेता ने शोकाकुल परिवार को आश्वासन दिया कि वह उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे और हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।अल्लू अर्जुन ने लड़के के चिकित्सा खर्च का भी ध्यान रखने का वादा किया है।

21:13 PM

अब तक बाहर नहीं आए अल्लू अर्जुन

पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन को भले ही कोर्ट से जमानत मिल गई हो. लेकिन इतने घंटे बाद भी अब तक वह जेल से बाहर नहीं आ पाए. सड़कों पर उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ा हुआ है, जो उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं. 

20:26 PM

उड़ान में ज्यादा विलंब के कारण इंडिगो के यात्री इस्तांबुल हवाई अड्डे पर फंसे

मुंबई और दिल्ली आने वाली उड़ानों में विलंब के कारण विमानन कंपनी इंडिगो के सैकड़ों यात्री इस्तांबुल हवाई अड्डे पर फंस गए. विमानन कंपनी ने इस असुविधा के लिए खेद जताया है. इंडिगो विमानन कंपनी रोजाना दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल के लिए एक-एक उड़ान (बोइंग 777) संचालित करती है. हालांकि प्रभावित उड़ानों का सटीक विवरण तुरंत पता नहीं चल सका लेकिन कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर 24 घंटे तक की देरी और हवाई अड्डे पर सुविधाओं की कमी के बारे में शिकायत की. प्रभावित यात्रियों में से कई लोग बृहस्पतिवार से ही फंसे हुए हैं. इंडिगो ने शुक्रवार को एक बयान में बताया, “हमें इस्तांबुल के लिए उड़ान में देरी के बारे में जानकारी है. हम ग्राहकों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं और हमारी टीमें ग्राहकों की सहायता के लिए हमेशा उपलब्ध हैं.”

20:24 PM

रूस ने यू्क्रेन पर क्रूज मिसाइलों और ड्रोन से भीषण हमला किया 

 

रूस ने शुक्रवार को यूक्रेन पर 93 क्रूज व बैलिस्टिक मिसाइलों और लगभग 200 ड्रोन से भीषण हवाई हमला किया. उन्होंने कहा कि लगभग तीन साल पहले रूसी आक्रमण शुरू होने के बाद से यह देश के ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर हुए भीषण हवाई हमलों में से एक है. जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन की रक्षा प्रणालियों ने 11 क्रूज मिसाइल समेत 81 मिसाइलों को मार गिराया. उन्होंने कहा कि इस साल की शुरुआत में पश्चिमी देशों की ओर से मुहैया कराए गए एफ-16 लड़ाकू विमानों से इन मिसाइलों को रोका गया. जेलेंस्की ने ‘टेलीग्राम’ पर अपने चैनल पर कहा कि रूस “लाखों लोगों को आतंकित कर रहा है.” 

19:34 PM

डेनमार्क में कर धोखाधड़ी के लिए भारतीय मूल के ब्रिटिश कारोबारी को जेल की सजा 

डेनमार्क में एक अरब पाउंड से अधिक की कर धोखाधड़ी के मामले में दोषी पाए जाने के बाद भारतीय मूल के एक ब्रिटिश व्यक्ति को 12 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है. संजय शाह (54) को इस सप्ताह ग्लोस्ट्रुप की एक जिला अदालत ने यह सजा सुनाई, जो आर्थिक अपराध के लिए अधिकतम दंड है. डेनमार्क के अभियोजन पक्ष ने एक बयान में कहा कि अदालत ने पाया कि शाह एक षड़यंत्र के सरगना थे, जिसमें 190 अमेरिकी पेंशन कंपनियों और 24 मलेशियाई कंपनियों ने डेनमार्क के सूचीबद्ध शेयरों को खरीदने के लिए उस समय समझौते किए, जब शेयरों का कारोबार लाभांश के अधिकार के आधार पर किया जाता था.

19:33 PM

दिल्ली: ‘आप’ विधायक रघुविंदर शौकीन ने मंत्री पद की शपथ ली

नांगलोई जाट विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक रघुविंदर शौकीन ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. शौकीन को दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना ने राज निवास में शपथ दिलाई. समारोह में मुख्यमंत्री आतिशी भी मौजूद रहीं. ‘आप’ के प्रमुख जाट नेता और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के पार्टी छोड़ने के बाद 18 नवंबर को शौकीन को दिल्ली मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था. ‘आप’ ने गहलोत के जाने से हुए नुकसान को कम करने के लिए शौकीन को मंत्रिमंडल में शामिल करने की घोषणा की थी. शौकीन नांगलोई जाट से दो बार विधायक रह चुके हैं और इससे पहले वह दो बार पार्षद भी रहे हैं. भा

19:32 PM

दिल्ली में पीयूसीसी उल्लंघन को लेकर 280 करोड़ रुपये के चालान काटे गए 

दिल्ली यातायात पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, एक अक्टूबर से 11 दिसंबर के बीच वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसीसी) रहित वाहनों के खिलाफ 280 करोड़ रुपये की राशि के 2.80 लाख से अधिक चालान काटे गए. आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष कुल 5.03 लाख वाहन मालिकों को इस अपराध के लिए दंडित किया गया. पीयूसीसी नहीं होने पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है. इसके अतिरिक्त, पुलिस ने प्रदूषण नियंत्रण अभियान के तहत इस शीत ऋतु में 10 वर्ष पुराने पेट्रोल और 15 वर्ष पुराने डीजल वाहनों समेत 8,509 वाहन जब्त किए.

19:30 PM

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार 15 दिसंबर को, शपथ ग्रहण समारोह नागपुर में होगा 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महाराष्ट्र सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार 15 दिसंबर को होगा और नए मंत्री नागपुर में आयोजित एक समारोह में पद की शपथ लेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि लगभग 30 मंत्री शपथ लेंगे. राज्य विधानमंडल का एक सप्ताह तक चलने वाला शीतकालीन सत्र नागपुर में 16 दिसंबर से शुरू होगा. मुंबई में पांच दिसंबर को एक भव्य समारोह में भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद जबकि शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. महाराष्ट्र में मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 43 सदस्य हो सकते हैं.

14:46 PM

भारत तीर्थों का देश है: मोदी

प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'यह गंगा, यमुना, सरस्वती, कावेरी, नर्मदा जैसी अनगिनत पवित्र नदियों का देश है. इन नदियों के प्रवाह की पवित्रता, इन तीर्थों का जो महत्व, महात्मय है उनका संगम है, उनका योग, उनका संयोग, उनका प्रभाव, उनका प्रताप, यह प्रयाग है.'

14:39 PM

एकता का महायज्ञ होगा महाकुंभ: PM मोदी

प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'महाकुंभ को सफल बनाने के लिए दिन रात परिश्रम कर रहे कर्मचारियों, श्रमिकों और सफाई कर्मियों का मैं विशेष रूप से अभिनंदन करता हूं... अगले साल महाकुंभ का आयोजन देश की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक पहचान को नए शिखर पर पहुंचाएगा. मैं बड़े विश्वास के साथ कहता हूं कि अगर मुझे इस महाकुंभ का वर्णन करना हो तो मैं कहूंगा कि यह एकता का ऐसा महायज्ञ होगा जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में होगी. मैं इस आयोजन की भव्य और दिव्य सफलता की आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं.'

14:00 PM

लोकसभा में अखिलेश ने दागे तीखे सवाल

- अखिलेश यादव ने सरकार पर संविधान के धर्मनिरपेक्ष मूल्यों का हनन करने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि देश के अल्पसंख्यकों, खासकर मुसलमानों, को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाने का प्रयास हो रहा है. अखिलेश ने यह भी कहा कि सीमाओं की रक्षा करना किसी भी सरकार का प्राथमिक कर्तव्य है, लेकिन वर्तमान समय में देश की सीमाएं सिकुड़ रही हैं और सीमा सुरक्षा में सेंध लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आज 82 करोड़ सरकारी अन्न पर जिंदा हैं.

- अखिलेश ने संविधान को लोकतंत्र की प्राणवायु और शोषित-पीड़ित जनता का संरक्षक बताया. उन्होंने कहा कि संविधान 90 प्रतिशत जनता का सुरक्षा कवच है और इसे बचाना हमारे लिए जीवन और मरण का सवाल है. संसद में ‘भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा’ पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि संविधान की प्रस्तावना इसकी आत्मा है और यही हमें समानता और न्याय की ओर ले जाती है.

13:30 PM

यह सिर्फ एक दस्तावेज नहीं.. संविधान पर चर्चा में प्रियंका गांधी ने शुरू किया लोकसभा में अपना पहला भाषण

- कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने लोकसभा में अपना पहला भाषण शुरू किया. उन्होंने कहा कि भारत हजारों साल पुरानी संवाद और चर्चा की परंपरा वाला देश है. हमारी संस्कृति में वाद-विवाद और संवाद की गहरी जड़ें हैं, जो अलग-अलग धर्मों और समाजों में भी दिखाई देती हैं. इसी परंपरा से प्रेरित होकर हमारा स्वतंत्रता संग्राम शुरू हुआ, जो अहिंसा और सत्य पर आधारित था. यह आंदोलन लोकतांत्रिक था, जिसमें हर वर्ग ने हिस्सा लिया. इसी संघर्ष से उभरी एक सामूहिक आवाज, जिसने हमारे संविधान का रूप लिया. यह संविधान केवल दस्तावेज नहीं है, बल्कि यह न्याय, अभिव्यक्ति और आकांक्षाओं का दीपक है.

- प्रियंका गांधी ने कहा कि संविधान हमारे देशवासियों के लिए एक सुरक्षा कवच है. यह न्याय, एकता, और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का संरक्षण करता है. लेकिन सत्ताधारी दल ने पिछले 10 वर्षों में इस सुरक्षा कवच को तोड़ने का प्रयास किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि लेटरल एंट्री और निजीकरण के जरिए आरक्षण को कमजोर करने की कोशिश हो रही है. अगर चुनाव के नतीजे कुछ अलग होते, तो शायद संविधान बदलने का काम भी शुरू हो जाता. लेकिन जनता ने इसे रोक दिया.

- प्रियंका ने कहा कि वर्तमान सरकार अतीत पर चर्चा करती है, लेकिन वर्तमान की जिम्मेदारियों से बचती है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बेरोजगारी और महंगाई जैसी समस्याओं का समाधान नहीं कर रही. किसान, मजदूर, और गरीब तबका आज भी संकट में है. उन्होंने कृषि कानूनों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये केवल बड़े उद्योगपतियों के लाभ के लिए बनाए गए हैं. हिमाचल के सेब किसान और वायनाड से लेकर ललितपुर तक का किसान आज अपनी समस्याओं से जूझ रहा है.

- प्रियंका गांधी ने जातिगत जनगणना की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से लगातार इस मांग को उठाया गया, लेकिन सत्तापक्ष ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. चुनावी दबाव में इसे चर्चा में लाया गया, लेकिन इसके प्रति उनकी गंभीरता का अभाव साफ दिखाई देता है. जातिगत जनगणना से समाज की वास्तविक स्थिति का पता चलेगा, जो सामाजिक और आर्थिक न्याय के लिए जरूरी है.

- उन्होंने कहा कि पहले संसद चलती थी तो जनता को उम्मीद होती थी कि सरकार महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा करेगी. लेकिन अब जनता का भरोसा कम हुआ है. महिला आरक्षण बिल पर सवाल उठाते हुए प्रियंका ने पूछा कि इसे लागू करने में इतना समय क्यों लगेगा. उन्होंने कहा कि महिलाओं ने अपने वोट से अपनी शक्ति को साबित किया है और आज सत्ता को यह पहचानना पड़ा है कि उनके बिना सरकार नहीं बन सकती. इस बिल को जल्द लागू करना महिलाओं के अधिकारों का सम्मान होगा.

12:20 PM

जहां गरीब परिवार में जन्म लेने वाला पीएम बन सके.. यही संविधान है, लोकसभा में संविधान पर चर्चा शुरू.. क्या-क्या बोले राजनाथ

- लोकसभा में संविधान पर चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की. उन्होंने कहा कि भारत अब राजा-रानी के शासन या ब्रिटिश तंत्र के अधीन नहीं है, बल्कि यह लोकतंत्र है. उन्होंने संविधान की तारीफ करते हुए कहा कि यह एक ऐसा दस्तावेज है, जिसने राष्ट्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया. संविधान ने जनता को अधिकार दिया, प्रजा से नागरिक बनाया और सरकार चुनने का हक प्रदान किया.

- राजनाथ सिंह ने कहा, "हमारा संविधान प्रगतिशील, समावेशी और परिवर्तनकारी है. यह समरसता और समृद्धि पर आधारित समाज का खाका प्रस्तुत करता है. संविधान ने एक ऐसी व्यवस्था दी है, जहां जन्म की पहचान के आधार पर भेदभाव नहीं होता. यहां गरीब परिवार में जन्म लेने वाला व्यक्ति भी प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बन सकता है."

- उन्होंने यह भी कहा कि संविधान की मूल भावना को आजादी के बाद कमजोर किया गया, लेकिन मौजूदा सरकार ने इसे पूरी ईमानदारी से अपनाया है. "हमने संविधान को केंद्र में रखकर काम किया है. तीन नए आपराधिक कानून पारित किए गए हैं. हमारी सरकार का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों, विशेषकर कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए काम करना है. 'रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म' के लक्ष्य के साथ हमने भारत को आगे बढ़ाया है," राजनाथ सिंह ने कहा.

- बिना किसी पार्टी का नाम लिए, राजनाथ सिंह ने आरोप लगाया कि एक पार्टी ने संविधान निर्माण की प्रक्रिया को हाईजैक करने की कोशिश की. उन्होंने कहा, "हमारा संविधान किसी एक पार्टी की देन नहीं है, यह भारत के लोगों द्वारा, भारत के लोगों के लिए बनाया गया दस्तावेज है."

राजनाथ सिंह ने पश्चिमी सभ्यता की 'नाइट वॉचमैन स्टेट' अवधारणा का जिक्र किया, जहां सरकार का काम केवल सुरक्षा तक सीमित है. इसके विपरीत, उन्होंने कहा कि भारत में राजधर्म की बात की गई है, जहां राजा भी राजधर्म से बंधा हुआ है. "राजा की शक्तियां केवल लोगों के कल्याण और कमजोर वर्गों की रक्षा के लिए होती हैं. उन्होंने यह भी जोड़ा कि संविधान नागरिकों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. यह नागरिकों के समग्र विकास में बाधा बनने वाली चुनौतियों को दूर करने का मार्ग प्रशस्त करता है.

11:50 AM

हम आपकी तारीफ सुनने नहीं आए... खरगे ने सभापति धनखड़ को ऐसा क्यों कह दिया, राज्यसभा में बवाल

- संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में आखिरकार वही हुआ जिसका अंदेशा था. शुक्रवार को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और खरगे आमने-सामने दिखे. धनखड़ ने जब कहा कि आपको एक किसान का बेटा बर्दाश्त नहीं हो रहा है. इस पर कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने जवाब देते हुए कहा कि आप किसान के बेटे हैं तो मैं भी मजदूर का बेटा हूं. हम आपकी तारीफ सुनने नहीं आए हैं. फिलहाल हंगामे के बाद राज्यसभा सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

10:55 AM

एक देश एक चुनाव के लिए बीजेपी के पास नंबर्स नहीं है.. कांग्रेस ने अब छेड़ा नया राग

मोदी सरकार एक देश एक चुनाव को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है. उधर अब कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी के पास नंबर्स नहीं है. कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी का कहना है कि बीजेपी के पास लोकसभा या राज्यसभा में दो-तिहाई सीटें भी नहीं हैं...मुझे समझ नहीं आ रहा कि रामनाथ कोविंद किस आधार पर कह रहे हैं. वह कोई अर्थशास्त्री नहीं हैं

09:59 AM

संसद हमले की बरसी पर पीएम मोदी, राहुल गांधी और अन्य नेताओं ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी

08:20 AM

दिल्ली के 4 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की मिली धमकी

दिल्ली के चार स्कूलों को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली. यह धमकी फोन कॉल के माध्यम से दी गई. मौके पर फायर डिपार्टमेंट और पुलिस की टीमें पहुंच गई हैं और स्कूल परिसरों की जांच जारी है. पीटीआई के अनुसार दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें पश्चिम विहार स्थित भटनागर इंटरनेशनल स्कूल (सुबह 4:21 बजे), श्रीनिवासपुरी के कैम्ब्रिज स्कूल (सुबह 6:23 बजे), और ईस्ट ऑफ कैलाश के डीपीएस अमर कॉलोनी (सुबह 6:35 बजे) से धमकी भरे ईमेल के संबंध में कॉल मिली.

07:30 AM

तमिलनाडु: अस्पताल में आग लगने से छह लोगों की मौत 

- तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में बृहस्पतिवार को एक निजी अस्पताल में आग लगने से एक नाबालिग समेत छह लोगों की मौत हो गई. पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि सभी छह लोग लिफ्ट में बेहोशी की हालत में मिले. अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों की मौत दम घुटने के कारण हुई और अस्पताल के लगभग 30 मरीजों को बाहर निकालने के बाद अग्निशमन तथा बचाव दल को वे लोग लिफ्ट के अंदर मिले. अधिकारियों ने बताया कि बाहर निकाले गए मरीजों को जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शुरुआती जांच का हवाला देते हुए कहा कि सभंवत: आग ‘शॉर्ट सर्किट’ के कारण लगी. पीटीआई इनपुट

07:14 AM

LIVE: भारत के संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा

- संविधान को अंगीकार किए जाने के 75 साल पूरा होने के मौके पर लोकसभा में शुक्रवार को दो दिवसीय चर्चा शुरू होगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को लोकसभा में संविधान पर दो दिवसीय बहस का जवाब देंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा में संविधान पर चर्चा की शुरुआत करेंगे, जबकि राज्यसभा में इसी तरह की चर्चा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा शुरू किए जाने की संभावना है.

- लोकसभा के सूचीबद्ध एजेंडे के अनुसार भारत के संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा होगी. चर्चा प्रश्नकाल के बाद शुरू होगी. दो दिवसीय चर्चा से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रणनीति बनाने संबंधी एक बैठक की, जिसमें शाह और सिंह के अलावा भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा भी शामिल हुए. इससे पहले शाह ने संसद भवन स्थित अपने कार्यालय में नड्डा, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू सहित भाजपा के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ एक बैठक की. कांग्रेस के संसदीय रणनीतिक समूह ने भी संसद के शीतकालीन सत्र और संविधान पर चर्चा को लेकर बातचीत की.

- संसद का शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर को समाप्त होगा. विपक्ष की ओर से राहुल गांधी द्वारा विपक्ष के नेता के रूप में लोकसभा में संविधान पर चर्चा शुरू किए जाने की संभावना थी लेकिन कुछ नेताओं ने रणनीति में बदलाव की ओर इशारा करते हुए कहा कि वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा विपक्षी खेमे के लिए बहस की शुरुआत कर सकती हैं जो लोकसभा में उनका पहला भाषण होगा. पीटीआई इनपुट

07:09 AM

Live 75 Years Of Constitution:

देश में संविधान लागू हुए 75 साल पूरे हो चुके हैं. संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में 13 और 14 दिसंबर को संविधान के विषय पर चर्चा होगी. भारत सरकार ने 26 नवंबर को संविधान दिवस पर पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल और संविधान सदन में साल भर चलने वाले राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत की थी. संविधान लागू होने के 75 साल को समर्पित अभियान के तहत ही 13 और 14 दिसंबर को लोकसभा में संविधान के विषय पर चर्चा तय की गई है. इन तारीखों को तय करने के पीछे संविधान के निर्माण से जुड़ा एक ऐतिहासिक तथ्य भी है. 13 दिसंबर, 1946 को पंडित जवाहरलाल नेहरू ने संविधान सभा में ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ पेश किया था.

07:07 AM

Live News: आज की सभी ताजा खबर 

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में दो दिवसीय 13 और 14 दिसंबर को संविधान के विषय पर चर्चा होगी. लोकसभा में 12 बजे राहुल गांधी बोल सकते हैं. प्रियंका गांधी भी आज ही अपने भाषण की शुरुआत कर सकती हैं. आज संसद हमले की बरसी है. पीएम मोदी का आज प्रयागराज का दौरा भी है. वहीं जुम्मे की नमाज के चलते वाराणसी, जौनपुर संभल और लखनऊ में अलर्ट है. उधर महाराष्ट्र पर भी नजर है जहां आज संभावित मंत्रियों के नाम की घोषणा हो सकती है. देश दुनिया की ताजा खबरों के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news