LIVE: सैफ ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे... अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर ने सुनाई पूरी कहानी
Advertisement
trendingNow12604623

LIVE: सैफ ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे... अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर ने सुनाई पूरी कहानी

Breaking News in Hindi Live: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर देश-दुनिया की हर खबर; बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.

LIVE: सैफ ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे... अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर ने सुनाई पूरी कहानी
LIVE Blog

Aaj Ki Taza Khabar 17 जनवरी 2025 Live: सैफ अली खान हमले में घायल होने के बाद अस्पताल कैसे पहुंचे, ऑटो ड्राइवर ने पूरी बात बताई है. हमले के थोड़ी देर बाद ही सैफ के स्टाफ के एक सदस्य ने ऑटो रोकवाई थी. ऑटो भजन सिंह चला रहे थे. बांद्रा वेस्ट में इसी ऑटो ड्राइवर ने सैफ को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया था. अब उन्होंने उस समय के हालात के बारे में बताया है. भजन सिंह ने बताया कि सैफ, उनके स्टाफ का एक सदस्य और उनका बेटा तैमूर ऑटो में बैठे थे और अस्पताल पहुंचाने को कहा. सिंह ने कहा कि उस समय इतनी इमर्जेंसी थी कि मैं पैसे के बारे में सोच भी नहीं सकता था. उन्होंने कहा कि इतने बड़े एक्टर को अपने ऑटो में बैठाना मेरे लिए संतुष्टि का काम था. सैफ खून से लथपथ थे और ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे.

Breaking News in Hindi Live Updates

 

17 January 2025
19:03 PM

क्या बोला ऑटो रिक्शा ड्राइवर

ऑटोरिक्शा चालक भजन सिंह राणा (जिसने हमले के बाद अभिनेता सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल पहुंचाया) ने कहा, "मैं रात में गाड़ी चलाता हूं, रात के करीब 2-3 बजे मैंने देखा कि एक महिला ऑटो के लिए बुला रही थी. मुझे गेट के अंदर से रिक्शा के लिए आवाज़ें भी सुनाई दे रही थीं. जब मैंने यू-टर्न लिया और गेट पर अपनी गाड़ी रोकी, तो खून से लथपथ एक आदमी बाहर आया. उसके साथ 2-4 और लोग भी थे. उन्होंने उसे ऑटो में बिठाया फिर उन्होंने लीलावती जाने को कहा, मैंने उन्हें वहां छोड़ा, तब मुझे पता चला कि वह सैफ अली खान है.मैंने देखा कि उनकी गर्दन और पीठ से खून निकल रहा था. 

18:02 PM

कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

लखनऊ कोर्ट ने दो बच्चे समेत परिवार के 6 लोगों की हत्या करने वाले पति-पत्नी को सुनाई फांसी की सजा. साल 2020 में बंथरा थाना क्षेत्र में अजय सिंह और पत्नी रूपा सिंह ने मिलकर अपने ही मां-बाप, भाई भाभी और उनके दो बच्चों को बेरहमी से कत्ल कर दिया था.  6 लोगों के कत्ल के मामले में  लखनऊ के ADJ रोहित सिंह की कोर्ट ने पति-पत्नी को सुनाई फांसी की सजा.

18:01 PM

रूसी सेना में सेवा दे रहे 16 भारतीय लापता

विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि रूस ने भारत को सूचित किया है कि रूसी सेना में सेवा दे रहे 16 भारतीय लापता हैं, मंत्रालय ने कहा कि रूसी सेना में कार्यरत भारतीय नागरिकों को वापस भेजे जाने का आग्रह किया गया है, रूसी सेना में कार्यरत 12 भारतीयों की अब तक मौत हो चुकी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘‘126 मामले (रूस की सेना में भारतीय नागरिकों के काम करने के) हैं. इन 126 में से 96 लोग भारत लौट आए हैं और रूसी सशस्त्र बलों से उन्हें मुक्त कर दिया गया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘रूस की सेना में अब भी 18 भारतीय नागरिक हैं जिनमें से 16 का अता-पता नहीं है, रूस ने इन्हें लापता की श्रेणी में रखा है जो अब भी सेना में हैं हम उन्हें मुक्त करने और वापस भेजे जाने की मांग करते हैं.

17:05 PM

भारत सरकार ने दी बड़ी जानकारी
भारत सरकार ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया है कि रूसी सेना में शामिल 12 भारतीय नागरिकों की संघर्ष के दौरान जान चली गई है. 

17:01 PM

झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन की बिगड़ी तबीयत

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला के भाजपा विधायक चंपई सोरेन की तबीयत शुक्रवार को बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें जमशेदपुर स्थित टीएमएच (टाटा मेन हॉस्पिटल) में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी स्थिति पहले से बेहतर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि ब्लड प्रेशर और लूज मोशन से जुड़ी परेशानियों के बाद चंपई सोरेन हॉस्पिटल पहुंचे. प्रारंभिक जांच और इलाज के बाद उनकी स्थिति बेहतर बताई जाती है. शाम में एक बार फिर उनके स्वास्थ्य की जांच होगी, जिसके बाद हॉस्पिटल की ओर से हेल्थ बुलेटिन जारी किया जा सकता है.

 

16:39 PM

घोषणा पत्र में बोले केजरीवाल 

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के घोषणा पत्र के दौरान कहा कि क्या नड्डा ने प्रधान मंत्री से यह संकल्प पत्र रिलीज़ करने से पहले प्रधान मंत्री से पूछा क्यंकि हज़ारो बार प्रधान मंत्री जी ने मुद्दा उठाया की फ्री की रेवाड़ी सही नहीं. आज साबित हो गया की केजरीवाल सही था. इसके अलावा कहा कि केजरीवाल पीएम ने 100 बार बोला है कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांटता है. आज नड्डा ने ऐलान किया है कि वो फ्री की रेवड़ी देंगे पीएम आज सामने आकर ऐलान करें और कहें कि उन्होने गलत कहा था. बीजेपी का संकल्प पत्र रेवड़ी है केजरीवाल क्या इस पर पीएम की सहमति है.

 

15:12 PM

Saif Ali Khan: सैफ अली खान केस में बड़ा अपडेट

सैफ अली खान हमला मामला: मुंबई पुलिस के अनुसार, पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लाए गए व्यक्ति का सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले से कोई संबंध नहीं है. सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है.

15:00 PM

BJP Manifesto Release: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज दोपहर 2 बजे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में अपना संकल्प पत्र जारी किया. भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कई नई योजनाओं का ऐलान किया. बीजेपी ने कहा अगर भाजपा सत्ता में आई तो दिल्ली में ‘आयुष्मान भारत’ लागू करेंगे, पांच लाख रुपये का अतिरिक्त स्वास्थ्य कवर भी देंगे. अगर भाजपा सत्ता में आई तो दिल्ली में ‘आयुष्मान भारत’ लागू करेंगे, पांच लाख रुपये का अतिरिक्त स्वास्थ्य कवर भी देंगे. भाजपा प्रमुख जे.पी. नड्डा ने पार्टी के सत्ता में आने पर दिल्ली में महिलाओं के लिए ‘महिला समृद्धि योजना’ के तहत 2,500 रुपये मासिक सहायता की घोषणा करेंगे. सभी मौजूदा कल्याणकारी योजनाएं जारी रहेंगी.

 

 

14:30 PM

‘बड़े मियां’ और ‘छोटे मियां’ की नूराकुश्ती में दिल्ली फुटबाल बनकर रह गई है : कांग्रेस
कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि पिछले 10 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के साथ मिलकर ‘डबल फ्रॉड’ किया है तथा इस ‘ऐक्ट ऑफ फ्रॉड’ (जालसाजी के कृत्य) के लिए राष्ट्रीय राजधानी के लोग इन दोनों दलों को माफ नहीं करेंगे. पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का परोक्ष रूप से उल्लेख करते हुए यह दावा भी किया कि ‘बड़े मियां’ और ‘छोटे मियां’ की नूराकुश्ती में दिल्ली फुटबाल बनकर रह गई है. खेड़ा ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनाव में घोषित विभिन्न गारंटी का उल्लेख किया और कहा कि चुनावी वादों को सिर्फ उनका दल ही पूरा कर सकता है. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए पांच फरवरी को मतदान होना है. मतगणना आठ फरवरी को होगी.

14:00 PM

‘इमरजेंसी’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग कला और कलाकार का उत्पीड़न : कंगना
अभिनेत्री कंगना रनौत ने शुक्रवार को कहा कि ‘इमरजेंसी’ पर प्रतिबंध लगाने की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की मांग और फिल्म का पंजाब के कुछ ही हिस्सों में सीमित प्रदर्शन ‘कला और कलाकार’ का पूरी तरह से उत्पीड़न है. एसजीपीसी प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर ‘इमरजेंसी’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. यह फिल्म शुक्रवार को पूरे देश में रिलीज हुई. लुधियाना, अमृतसर, पटियाला और बठिंडा के कई सिनेमाघरों में ‘इमरजेंसी’ नहीं दिखाई गई, क्योंकि एसजीपीसी के सदस्यों ने फिल्म के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. राज्य में मॉल और सिनेमाघरों के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया.  कंगना ने कहा, ‘‘यह कला और कलाकारों का पूरी तरह से उत्पीड़न है.

13:00 PM

ब्रेकिंग: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 190 मिलियन पाउंड के अल-कादिर ट्रस्ट मामले में 14 साल की जेल की सजा सुनाई गई है. उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भी 7 साल की जेल की सजा सुनाई गई है. इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है. वह फैसला सुनने के लिए अदियाला जेल में मौजूद थीं, जहां पुलिस ने उन्हें औपचारिक गिरफ्तारी के लिए घेर लिया है.

12:30 PM

खून से सना...सैफ अली खान को मारे गए चाकू की पहली तस्वीर आई सामने
Saif Ali Khan Health Update Live News in Hindi: 
सैफ अली खान पर‌ जिस चाकू से हमला किया गया, उसकी पहली बार तस्वीर सामने आ गई है.कल रात एक घुसपैठिये ने चाकू से हमला किया था, जिसके बाद पुलिस उनके बांद्रा स्थित घर में हुई घटनाओं की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है. इसके बाद वे लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां उनके शरीर से छह जगह चाकू से वार किया गया था, जिनमें से एक उनकी रीढ़ की हड्डी पर भी था।

12:30 PM

पुणे के नारायणगांव इलाके में सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना तब हुई जब एक ट्रक ने पीछे से एक कार को टक्कर मार दी, जो आगे एक बस (जो वहां खड़ी थी) से टकरा गई...अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: पुणे ग्रामीण पुलिस एसपी पंकज देशमुख

12:00 PM

मुंबई: सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया, पूछताछ जारी
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाले एक संदिग्ध व्यक्ति को बांद्रा पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस उसे थाने लाई है और उससे पूछताछ की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस ने जिस संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है, उसे गुरुवार देर रात को अभिनेता के अपार्टमेंट के फायर सेफ्टी एग्‍ज‍िट की सीढ़ियों से उतरते हुए देखा गया था. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इसी संदिग्ध ने ही अभिनेता पर हमला किया था. पुलिस संदिग्ध से हमले और चोरी के संबंध में पूछताछ कर रही है. फिलहाल, पुलिस की इस मामले में लगातार जांच जारी है.

11:30 AM

प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक वाहन प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाहनों की वैश्विक प्रदर्शनी ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो’ 2025 का उद्घाटन किया. प्रदर्शनी में इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर के साथ नई गाड़ियों, कलपुर्जों और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में 100 से अधिक नई पेशकश किये जाने की उम्मीद है. यह इस बार तीन स्थानों राष्ट्रीय राजधानी में भारत मंडपम तथा यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित की जा रही है प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी, एच डी कुमारस्वामी, जीतन राम मांझी, मनोहर लाल, पीयूष गोयल और हरदीप सिंह पुरी तथा मोटर वाहन क्षेत्र के दिग्गजों की उपस्थिति में भारत मंडपम में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. वाहनों की यह प्रदर्शनी 17 से 22 जनवरी तक चलेगी. इसमें एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार के वाहनों के साथ-साथ गाड़ियों से जुड़ी हर चीज देखने को मिलेगी. यानी इसमें वाहन विनिर्माताओं के साथ-साथ कलपुर्जा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, टायर और ऊर्जा भंडारण बनाने वालों से लेकर वाहन सॉफ्टवेयर कंपनियों के उत्पाद देखने को मिलेंगे.

11:00 AM

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखी चिठ्ठी, मेट्रो में छात्रों को 50% छूट की मांग की
अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. छात्रों को दिल्ली मेट्रो में 50% छूट हो. दिल्ली मेट्रो में केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों का हिस्सा है. केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों इससे होने वाला खर्चा वहन करें. हम बस में छात्रों के लिए फ्री बस यात्रा की योजना बना रहे हैं.

10:30 AM

ठाणे जिले में बार में अश्लील हरकत करने पर करीब 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक बार में कथित तौर पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में आठ महिलाओं और इतने ही ग्राहकों समेत करीब 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. शुक्रवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. अधिकारी ने बताया कि कल्याण-शील रोड पर स्थित बार में 14 जनवरी की रात की गई छापेमारी के दौरान वहां कथित अश्लीलता का मामला सामने आया है. अधिकारी ने बताया कि डोंबिवली में मनपाड़ा पुलिस ने बुधवार को बार से जुड़े 23 लोगों, आठ महिला कर्मियों और आठ ग्राहकों के खिलाफ आपत्तिजनक आचरण के लिए मामला दर्ज किया था.

 

10:00 AM

Saif Ali Khan Health Update: गुरुवार की सुबह बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में चोरी के दौरान छह बार चाकू से हमला किया गया. ये खबर पूरे देश में फैल गई और सैफ के फैंस, साथ ही अभिनेताओं और राजनेताओं ने इस पर अपना-अपना रिएक्शन दिया और सोशल मीडिया पर उनके जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना की. अब मुंबई पुलिस ने एक बड़ा अपडेट दिया है. पुलिस ने बताया कि  सैफ अली खान की पीठ में अभी भी ब्लेड का हिस्सा धंसा हुआ है. बाकी जो भी शरीर से हिस्से मिले हैं, उसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

09:00 AM

Harsha Richhariya Latest News:  प्रयागराज में महाकुंभ 2025 जब से शुरू हुआ है, तभी से सुंदर साध्वी के नाम से हर्षा रिछारिया (Harsha Ricchariya News) खूब चर्चाओं में हैं. खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग उनके बारे में जानना चाह रहे हैं. जी मीडिया के साथ बातचीत में हर्षा के माता-पिता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में उनकी जिंदगी के अनछुए पहलुओं को शेयर किया है. हर्षा के कंडक्टर का काम करते हैं और उनकी मां सिलाई और घरेलू काम काम करती हैं.महाकुंभ की वायरल हर्षा रिछारिया की मां ने बताया कि हम बेटी को लेकर खुश है उसके हर फैसले पर खुश है. घर परिवार के माहौल से बनते है बच्चे, आध्यात्मिक हर्षा महादेव की भक्त है. महादेव की कृपा से सब हो रहा है. ट्रोल करने पर मां ने बोला बुराई अच्छाई एक साथ चल रही है. शादी के बारे में कुछ नहीं सोचा है अभी.

हर्षा रिछारिया के पिता ने क्या कहा?
जो कुछ भी हो रहा है, यह सब महादेव का आशीर्वाद है. हर्षा 10 साल की उम्र से भोलेनाथ की भक्त हैं. सोमवार को पहले महादेव मंदिर उसके बाद कॉलेज जाना होता है. कुछ लोगों की आदत है बढ़ते आदमी के कदमों को पीछा खींचना.. पिता ने बताया कि हरिद्वार में गुरू दीक्षा ली है. मेरे बच्चे गलत रास्ते पर नहीं जाएंगे विश्वास है. उसके हर फैसले पर मां बाप साथ हैं.

 

08:30 AM

छत्तीसगढ़ में 2025 की सबसे बड़ी मुठभेड़
बीजापुर जिले के इंद्रावती टाइगर रिजर्व राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में गुरुवार को सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया. इस ऑपरेशन में पुजारी कांकेर व मारुड़बाका के जंगलों में 12 नक्सलियों को मार गिराने में कामयाबी मिली. सूत्रों के मुताबिक घटनास्थल से सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर), बैरेल ग्रेनेड लॉन्चर (बीजीएल) समेत भारी मात्रा में विस्फोट भी मिला है. देर रात मारे गए 12 नक्सलियों के शव और हथियायों को कोंडापल्ली कैम्प में लाया गया है. शवों को लाने के बाद दोबारा सुरक्षाबलों की एक टीम दोबारा जंगलों में घुसी है. देर रात तक मुठभेड़ चलती रही है. नक्सलियों के विरुद्ध जारी अभियान में इस वर्ष 16 दिन के भीतर 25 नक्सलियों को ढेर किया जा चुका है. पिछले वर्ष 219 नक्सलियों के शव मिले थे. वहीं नक्सलियों ने ये संख्या लगभग 239 नक्सली मारे गए थे.

08:00 AM

दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ 2025 में भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं का त्रिवेणी संगम पर पहुंचना जारी है. 45 दिनों तक चलने वाले  महाकुंभ2025 के पहले चार दिनों में 7 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और 'रहस्यमय' सरस्वती नदियों के पवित्र संगम त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई है.

दिल्ली: शीतलहर के बीच शहर में कोहरे की चादर छाई हुई है.

 

07:30 AM

दिल्ली में आज अदालतों में किन-किन मामलों पर होगी सुनवाई?

  • दिल्ली सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. आप सरकार ने राजधानी में आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन को लागू करने के दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. 24 दिसंबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ एमओयू साइन करने को कहा था.
  • दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि उसने पूरे साल दिल्ली में पटाखों के स्टॉक और बिक्री पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इसका असर तभी होगा जब एनसीआर के दूसरे शहरों में भी इसी तरह की रोक लगे. इसे देखते हुए कोर्ट ने यूपी और हरियाणा को भी पटाखों पर इसी तरह की रोक लगाने को कहा था.
  • आज कोर्ट दिल्ली में ठोस कचरे के निपटान के मुद्दे पर भी सुनवाई करेगा. घरेलू हिंसा अधिनियम, 2006 को पूरी तरह लागू करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. याचिकाकर्ता ने पीड़ित महिलाओं की शिकायत सुनने, महिलाओं को कानूनी सहायता मुहैया कराने और उनके लिए शेल्टर होम बनाने के लिए अधिकारी की नियुक्ति की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में केंद्र को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा था.
  • जमीन के बदले नौकरी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कल राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी. कोर्ट ईडी की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेने के बाद मामले की सुनवाई कर रही है. ईडी ने चार्जशीट में लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव को आरोपी बनाया है.
  • दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत के खिलाफ ईडी की याचिका पर आज हाईकोर्ट सुनवाई करेगा. दिल्ली शराब नीति से जुड़े मुख्य मामले की सुनवाई आज राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी. कोर्ट सीबीआई की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेने के बाद मामले की सुनवाई कर रही है.
07:30 AM

दिल्ली चुनाव में आज कौन करेगा नामांकन

  • आप उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल 17 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
  • कांग्रेस उम्मीदवार कृष्णा तीरथ 17 जनवरी को दोपहर 12 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगी.
  • अखोला से एआईएमआईएम शिफा रहमान 17 जनवरी को अपना नामांकन दाखिल करेंगी.
  • वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा पूनम शर्मा 17 जनवरी को दोपहर 12.15 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगी.
  • आम आदमी पार्टी के राजेंद्र नगर उम्मीदवार दुर्गेश पाठक सुबह 9:00 बजे रोड शो करेंगे.
  • ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से भाजपा शिखा राय 17 जनवरी को दोपहर 12 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगी.
07:00 AM

एक नजर में देखें आज की ताजा खबर

  • लद्दाख मौसम विभाग ने आज रात तक ऊंचे इलाकों और दर्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी और कल बादल छाए रहने की संभावना जताई है.
  • भुवनेश्वर- बैकुंठ धाम आश्रम को जल्द ही ध्वस्त कर दिया जाएगा. ध्वस्तीकरण से पहले बीडीए अधिकारियों ने आश्रमवासियों से 17 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक आश्रम खाली करने को कहा है.
  • चेन्नई - मद्रास उच्च न्यायालय की पोंगल अवकाश पीठ शुक्रवार को "गलत सूचना" फैलाने से संबंधित मामले में यूट्यूबर सवुक्कु शंकर की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी.
  • मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक कल सुबह 11 बजे सचिवालय में होने वाली है.
  • ओलंपियन दिनेश फोगट, विधायक 17 जनवरी को शाम 4:00 बजे राजीव भवन स्थित डीपीसीसी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.
  • सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शानमुगरत्नम दो दिवसीय यात्रा पर ओडिशा पहुंचे, जिसमें द्विपक्षीय सहयोग, कौशल विकास के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर और सांस्कृतिक एवं औद्योगिक स्थलों की खोज पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025 के लिए सिंगापुर पहला देश भागीदार होगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news