अगर सबसे अमीर एक्ट्रेस की बात हो तो जूही चावला का नाम लिया जाता है. जिन्हें लेकर 2024 में एक लिस्ट सामने आई थी. जहां उनकी नेटवर्थ 4600 करोड़ रुपये आंकी गई. इसकी के साथ वह अभी के समय में सबसे अमीर हीरोइन हैं. लेकिन आप जानते हैं एक हीरोइन ऐसी थीं जिन्होंने खूब दौलत, शोहरत और नाम कमाया था. कभी इंडियन सिनेमा पर उनका नाम हुआ करता था.
जूही चावला एक्ट्रेस के साथ साथ बिजनेसवुमन भी हैं. उन्होंने ये रिकॉर्ड भी बनाया है कि अभी तक भारत में ऐसी कोई एक्ट्रेस नहीं थीं जिन्होंने एक हजार करोड़ की संपत्ति अर्जित की हो. लेकिन एक वक्त था जब एक एक्ट्रेस अपनी अमीरी के लिए खूब चर्चा में रही थीं. ये कोई और नहीं बल्कि पूर्व सीएम और एक्ट्रेस जयललिता हैं. जयललिता पर करीब 7 फिल्में भी बन चुकी हैं. मणिरत्नम की 'इरुवर' से लेकर कंगना रनौत की 'थलाइवी' उन्हीं पर आधारित थीं.
तमिल और तेलुगू फिल्मों की एक्ट्रेस जयललिता जिन्होंने एक्टिंग और राजनीति दोनों ही जगत में खूब नाम कमाया. वह अपने जमाने में टॉप हीरोइन हुआ करती थीं. उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत की. वह करियर में एमजीआर को गुरू मानती थीं. उन्होंने उनके साथ करीब 28 फिल्मों में काम किया. बहुत से लोग सवाल करते हैं कि क्या जयललिता ने शादी की थी? तो इसका जवाब है कि नहीं. उन्होंने न तो कभी घर बसाया न ही उनकी कोई संतान है.
जयललिता ने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की. लेकिन तमिल, तेलुगू औऱ कन्नड़ समेत उन्होंने करीब 140 फिल्मों में काम किया. मगर हिंदी में सिर्फ एक ही फिल्म की. बतौर लीड, बॉलीवुड में उन्होंने साल 1968 में आई फिल्म 'इज्जत' में काम किया. इस फिल्म में उनके साथ धर्मेंद्र थे तो तनुजा भी लीड रोल में थीं. फिल्म में जयललिता ने आदिवासी लड़की झुमकी का रोल अदा किया था.
जयललिता की रईसी की बात करें तो वह अपने जमाने की सबसे महंगी एक्ट्रेस थीं. इसी दौलत के चलते वह विवादों में भी आई थीं. वैसे तो एक्टिंग करियर उनका सफल था लेकिन राजनीति में आने के बाद वह घर घर में फेमस हो गई थीं. वह तमिलनाडु की मुख्यमंत्री पद तक भी पहुंचीं और काफी लोकप्रिय सीएम रहीं.
जयललिता ने साल 1997 में भ्रष्टाचार के आरोप झेले. उनके घर आईटी की रेड भी पड़ी. तब10 हजार साड़ियां, 28 किलो सोना और भी कई महंगे सामान पाए गए थे. अधिकारियों ने आरोप लगाया था कि जयललिता ने 188 करोड़ रुपये की संपत्ति दिखाई थी लेकिन असल में पूर्व सीएम ने 900 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति अर्जित कर ली. अब इसी आंकड़े की तुलना करें तो उस जमाने में जयललिता आज के जमाने की जूही चावला से भी ज्यादा रईस हुईं. 68 की उम्र में साल 2016 में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़