आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 30 नवंबर 2024: देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.
Trending Photos
Breaking News in Hindi: यूपी के संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल को आज संभल आने से रोक दिया गया है. सपा के प्रतिनिधि मण्डल को संभल जाने की अनुमती नहीं मिली, वह नौ बजे लखनऊ से रवाना होने वाले थे. माताप्रसाद पांडेय के घर के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा पुलिस ने बना दिया है. संभल न जाने देने के लिए माता प्रसाद पांडेय के घर के बाहर लगाई गई फोर्स. सपा के प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय सहित 15 नाम शामिल हैं. डेलिगेशन में शामिल लोग हिंसा के बारे में जानकारी जुटाएंगे. लेकिन उन्हें जानें की इजाजत नहीं.
एक नजर में देखें आज के कुछ बड़ें कार्यक्रम
भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 30 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश के दोईमुख और ईटानगर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक राज्य सम्मेलन केंद्र, लोक सेवा भवन, भुवनेश्वर, ओडिशा में पुलिस महानिदेशकों/महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन 2024 में भाग लेंगे.
प्रियंका और राहुल गांधी 30 नवंबर को वायनाड में एक सभा को संबोधित करेंगे.
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव 30 नवंबर को तमिलनाडु-पुडुचेरी तट को पार कर सकता है.
देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.