News Brief: केजरीवाल पर लिक्विड फेंकने वाला कौन है, किस पार्टी से संबंध और किन लोगों को करता है फॉलो?
Advertisement
trendingNow12537156

News Brief: केजरीवाल पर लिक्विड फेंकने वाला कौन है, किस पार्टी से संबंध और किन लोगों को करता है फॉलो?

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 30 नवंबर 2024: देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के ‌लिए जुड़े रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.

News Brief: केजरीवाल पर लिक्विड फेंकने वाला कौन है, किस पार्टी से संबंध और किन लोगों को करता है फॉलो?
LIVE Blog

Breaking News in Hindi: यूपी के संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल को आज संभल आने से रोक दिया गया है. सपा के प्रतिनिधि मण्डल को संभल जाने की अनुमती नहीं मिली, वह नौ बजे लखनऊ से रवाना होने वाले थे. माताप्रसाद पांडेय के घर के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा पुलिस ने बना दिया है. संभल न जाने देने के लिए माता प्रसाद पांडेय के घर के बाहर लगाई गई फोर्स. सपा के प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय सहित 15 नाम शामिल हैं. डेलिगेशन में शामिल लोग हिंसा के बारे में जानकारी जुटाएंगे. लेकिन उन्हें जानें की इजाजत नहीं.

एक नजर में देखें आज के कुछ बड़ें कार्यक्रम
भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 30 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश के दोईमुख और ईटानगर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक राज्य सम्मेलन केंद्र, लोक सेवा भवन, भुवनेश्वर, ओडिशा में पुलिस महानिदेशकों/महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन 2024 में भाग लेंगे.

प्रियंका और राहुल गांधी 30 नवंबर को वायनाड में एक सभा को संबोधित करेंगे.

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव 30 नवंबर को तमिलनाडु-पुडुचेरी तट को पार कर सकता है.

देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के ‌लिए जुड़े रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.

30 November 2024
21:11 PM

नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर क्या बोली भाजपा

AAP विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा,'जो ऑडियो सामने आया है उससे साफ है कि वह गैंगस्टरों के साथ मिलकर जबरन वसूली का रैकेट चला रहा था और उत्तम नगर के प्रतिष्ठित लोगों का नाम लेकर उन्हें धमकाकर पैसे वसूलता था. यह ऑडियो सोशल मीडिया पर पब्लिक डोमेन में वायरल है और हमारी जानकारी के अनुसार पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ भी की होग.। जांच एजेंसी अपना काम कर रही है.'

20:25 PM

AAP विधायक को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने लिया हिरासत में

आम आदमी पार्टी विधायक नरेश बालियन को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि 1 साल पहले एक Extortion के केस में उन्हें हिरासत में लेकर क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रही है.

19:56 PM

केजरीवाल ने अमित शाह को घेरा

अपने ऊपर हुए हमले के बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा,'अमित शाह जी, मुझे रोकने से क्या होगा, दिल्ली से क्राइम रोकिए. क्या मुझे रोकने से दिल्ली में अपराध कम हो जाएगा? मुझे रोकने से क्या दिल्ली में खुलेआम शूट-आउट होने बंद हो जाएंगे? क्या दिल्ली की महिलाएं सुरक्षित हो जाएंगी? क्या दिल्ली के व्यापारी सुरक्षित हो जाएँगे.'

19:26 PM

तमिलनाडु में फेंगल का लेंड फॉल:

चेन्नई के पट्टिनापक्कम समुद्र तट पर तेज हवाएं चल रही हैं, क्योंकि चक्रवात फेंगल का असर और भी बढ़ गया है. बताया जा रहा है कि अलर्ट के बीच लैंड फॉल भी हुआ है. प्रशासन की तरफ से हर स्थिति से निपटने के लिए तैयारी की हुई है. 

18:31 PM

केजरीवाल पर लिक्विड फेंकने वाला कौन है?

दिल्ली के पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर फेंके गए तरल पदार्थ पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा,'हमारा पहला संदेह भाजपा पर है. यह आदमी अशोक कुमार है और हमने उसकी सोशल मीडिया प्रोफाइल देखी है. वह पीएम नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ, संगीत सोम और बांसुरी स्वराज समेत अन्य को फॉलो करता है. हमें उसकी प्रोफाइल पर उसका भाजपा आईडी कार्ड भी मिला है. वह पार्टी का आधिकारिक सदस्य है.'

हालांकि दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि केजरीवाल पर लिक्विड फेंकने वाला आम आदमी पार्टी का ही कार्यकरता है

18:27 PM

सपा नेताओं को क्या लिया गया हिरासत में?

समाजवादी पार्टी (सपा) प्रतिनिधिमंडल के संभल जाने पर सीओ पंकज सिंह ने कहा,'आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवचरण की देखरेख में संभल जाने की कोशिश की. पुलिस ने उन्हें जाने से रोका लेकिन जब वे नहीं माने तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया.'

17:53 PM

पदयात्रा के दौरान केजरीवाल पर फेंका लिक्विड

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में पदयात्रा के दौरान दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर एक व्यक्ति ने तरल पदार्थ फेंकने की कोशिश की. बाद में उस व्यक्ति को उनके सुरक्षा कर्मचारियों ने पकड़ लिया.

17:26 PM

बीमार हुए एकनाथ शिंदे

माहाराष्ट्र के केयर टेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर बड़ी खबर आ रही है कि उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई है. शिंदे इन दिनों अपने गांव में मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि डेरे गांव में एकनाथ शिंदे को ठंड की वजह से बुखार और ठंड लगना पूरे दिन घर से बाहर निकलने से परहेज किया.

17:21 PM

धमकी मिलने के बाद भड़के पप्पू यादव

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिलने पर कहा,'इसके पीछे क्या कारण है, वह मुझे क्यों मारना चाहता है, कौन है जो मुझे मरवाना चाहता है? कोई तो होगा जो उसे ढूंढ़ लेगा. इसकी जिम्मेदारी आईबी, रॉ की है. आप (सरकार) सुरक्षा नहीं देते, कंगना रनौत और अन्य को देते हैं. जांच की जिम्मेदारी निभाइए, क्या हम इस देश के नागरिक नहीं हैं, क्या हम इस देश के कानून और संविधान के लिए खड़े नहीं होते?'

17:19 PM

वायनाड में प्रियंका का रोड शो

वायनाड से लोकसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद सांसद प्रियंका गांधी अपने चुनावी क्षेत्र में पहुंची हैं. जहां वो रोड शो कर रही हैं.

16:35 PM

पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग में बस हादसा, 4 लाशें बरामद

कलिम्पोंग, पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग जिले के अंधेरी के पास सिलीगुड़ी से गंगटोक जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद चार शव बरामद किए गए हैं. घायलों का इलाज चल रहा है. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है: 

16:04 PM

गिराई जाएंगी संजौली मस्जिद की 3 इमारतें, अदालत ने दिया आदेश

शिमला की संजोली मस्जिद विवाद पर जिला अदालत का फैसला आ गया है और अदालत ने नगर निगम आयुक्त के फैसले को बरकरार रखा है. मस्जिद की 3 मंजिलों गिराने का आदेश नगर निगम की तरफ से दिया गया था. जिसपर अब अदालत ने भी मुहर लगा दी है. ऑल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर एसोसिएशन के नजाकत की याचिका से नगर निगम आयुक्त शिमला के 5 अक्टूबर के आदेशों (मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने वाले) को कोर्ट में चुनौती दी गई थी. 

15:51 PM

'राजनीतिक पर्यटन के लिए संभल जा रही सपा'

समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के संभल दौरे पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा,'वे वहां राजनीतिक पर्यटन के लिए जा रहे हैं, हम हर स्थिति में वहां कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे.'

15:22 PM

मस्जिदों-दरगाहों को लेकर SC में नई याचिका

देश में विभिन्न मस्जिदों, दरगाह पर चल रही अदालती लड़ाई के खिलाफ SC में याचिका दाखिल. कांग्रेस नेता आलोक शर्मा और प्रिया मिश्रा की तरफ से दाखिल इस याचिका में केंद्र सरकार के साथ यूपी, एमपी, राजस्थान, गुजरात को पक्षकार बनाया गया है. याचिका में मांग की गई है कि SC इस मामले में दखल दे. कोर्ट केंद्र और राज्यों को निर्दश दे कि वो प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट पर अमल सुनिश्चित करें. सर्वे के निचली अदालतों के अमल पर रोक लगे.

15:14 PM

संभल मृतकों के परिवार को 5-5 लाख देगी सपा

समाजवादी पार्टी का मुआवजे का ऐलान संभल में मृतक के परिजनों को 5 लाख का सहयोग करेगी. सपा ने अपने आधिकारिक X हेंडल से पोस्ट करते हुए लिखा,'संभल में हुई हिंसा में भाजपा सरकार और प्रशासन की नाकामी से अपनी जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को समाजवादी पार्टी 5- 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. इसके अलावा सपा ने यूपी सरकार से मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की है.इससे पहले जमीयम उलेमा-ए- हिंद ने भी मृतकों के परिवार वालों के 5-5 लाख रुपये देने का ऐलान किया था. 

15:11 PM

'अखिलेश यादव को माफी मांगनी चाहिए'

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा,'समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. संभल की घटना समाजवादी पार्टी के संरक्षित अपराधियों की देन है. जो संभल के अपराधी हैं, वो सब समाजवादी हैं. अखिलेश यादव को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.'

15:04 PM

सांसद को पुलिस ने संभल जाने से रोका

संभल जाने के लिए मुजफरनगर सांसद हरेंद्र मालिक गाजीपुर बॉर्डर पहुंच गए हैं. गाजियाबाद पुलिस ने उन्हें रोक लिया है. सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि मेंबर ऑफ पार्लियामेंट को इंतजार करना पड़ेगा कि कब गाजियाबाद पुलिस के एसीपी मौके पर पहुंचेंगे. उन्होंने आगे कहा कि एसीपी के आने के बाद ही यह क्लियर हो पाएगा कि वह आगे जाएंगे या नहीं? वहीं दूसरी तरफ उन्होंने यह भी कहा कि यह सत्ताधारी पार्टी की मनमानी है जिसके चलते ऐसे जाने से रोका जा रहा है. कोई भी व्यक्ति कहीं भी जा सकता है. वहीं अगर बात की जाए संभल जाने की तो वह जरूर जाएंगे लेकिन अगर पुलिस ने उन्हें रोका तो कानून के हिसाब से और कानून के दायरे में वह अपना अगला कदम उठाएंगे.

14:30 PM

केरल: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "वायनाड के लोगों में दूसरों में विश्वास भरने की ताकत है... 5 साल पहले आपने मुझे अपना नया सांसद चुना था और अब मेरी बहन यहां की नई सांसद है... हम दोनों ने शपथ लेते समय एक ही बातें कही थी और जब मैं सोच रहा था कि वह इस मुकाम तक कैसे पहुंची जहां वह शपथ ले रही है तो मुझे एहसास हुआ कि यह वायनाड के लोगों की भावना है जिसने उसे यहां तक ​​पहुंचाया है...   

13:30 PM

वाराणसी: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रतिनिधिमंडल के संभल दौरे पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "जहां भी अत्याचार और अन्याय हो रहा है, उसके खिलाफ सभी को डटकर खड़ा होना चाहिए. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल 2 दिसंबर को संभल जा रहा है...पुलिस और सरकार द्वारा जानबूझकर कराई गई घटना की जानकारी से अवगत होकर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व को इससे अवगत कराएंगे..."   

13:00 PM

Sambhal: संभल हिंसा पर उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. इसी बीच संभल मस्जिद सर्वे पर AIMIM नेता भड़क गए हैं. उन्होंने कहा कि हमें दबाया गया तो सब्र टूट जाएगा, हम मर जाएंगे..कट जाएंगे, झुकेंगे नहीं'. उधर राजधानी लखनऊ में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के आवास के बाहर पुलिस बल सुबह से ही तैनात है. पांडेय के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल संभल का दौरा कर सकता है. यहां मस्जिद सर्वे के कोर्ट के आदेश के बाद हिंसा फैल गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को इलाके में शांति बनाए रखने का आदेश दिया था. शीर्ष कोर्ट ने कहा है कि निचली अदालत कोई भी एक्शन फिलहाल मामले को लेकर नहीं ले रहे हैं. वापिस अपने दिल्ली आवास की तरफ लौट रहे है जियाउर रहमान बर्क, संसद में अब सम्भल एक मुद्दे को सोमवार को उठाएंगे.  

12:00 PM

Sambhal Violence Update: संभल में हुई हिंसा के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं को वहां जाने से रोकने के लिए पुलिस ने कई सपा नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल को भी पुलिस ने उनके घर में नजरबंद कर दिया है. ऐसे में, पार्टी के नेताओं का कहना है कि प्रशासन जानबूझकर उन्हें पीड़ित परिवारों से मिलने से रोक रहा है. सियासी तापमान में तेजी से बढ़त नजर आ रही है. दिल्ली से संभल के लिए निकले सपा के 3 सांसद जियाउर्रहमान बर्क, इकरा हसन, हरेंद्र मलिक. संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलेंगे.

11:00 AM

Sambhal : संभल पर संग्राम, सपा नेताओं को पुलिस ने जाने से रोका
संभल हिंसा के बाद विपक्ष लगातार हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय शनिवार को घटनास्थल जाने वाले थे, इससे पहले पुलिस का पहरा लगा दिया गया है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष भी हाउस अरेस्ट किए गए हैं. पुलिस ने श्याम लाल पाल को हाउस अरेस्ट किया संभल जाने से रोकने के लिए हाउस अरेस्ट किया.   

हम किसी को भड़काते नहीं : माता प्रसाद पांडेय
संभल के दौरे पर उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा,”संभल डीएम ने मुझे फोन करके वहां न आने को कहा. मैं पार्टी कार्यालय जाऊंगा और तय करूंगा कि आगे क्या करना है. हम किसी को भड़काते नहीं हैं. उन्हें मुझे नोटिस देना चाहिए था, लेकिन बिना किसी नोटिस के उन्होंने मेरे आवास के बाहर पुलिस तैनात कर दी.”

09:30 AM

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा दिल्ली स्थित अपने आवास से रवाना हुईं. वह आज वायनाड जाएंगी, जहां वह लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और पार्टी सांसद राहुल गांधी के साथ एक जनसभा को संबोधित करेंगी.

माता प्रसाद पांडेय के घर के सामने पुलिस तैनात
लखनऊ में उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के आवास के बाहर पुलिस बल तैनात. माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज संभल का दौरा कर सकता है. संभल के दौरे पर उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा, "...संभल डीएम ने मुझे फोन करके वहां न आने को कहा. मैं पार्टी कार्यालय जाऊंगा और तय करूंगा कि आगे क्या करना है. हम किसी को भड़काते नहीं हैं... उन्हें मुझे नोटिस देना चाहिए था, लेकिन बिना किसी नोटिस के उन्होंने मेरे आवास के बाहर पुलिस तैनात कर दी..."

08:30 AM

तमिलनाडु: चक्रवात फेंगल के मद्देनजर ऊंची लहरों और अशांत परिस्थितियों के कारण मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है, जिसके कारण नावें किनारे पर खड़ी हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवात फेंगल के आज शाम तक तमिलनाडु तट के साथ पुडुचेरी के करीब पहुंचने की उम्मीद है. चक्रवात फेंगल के प्रभाव के कारण कई तटीय क्षेत्रों में तेज हवाओं और बारिश के साथ मौसम में बदलाव देखा गया. रानीपेट, तमिलनाडु: चक्रवात फेंगल के प्रभाव के कारण, कई तटीय क्षेत्रों में उच्च ज्वार और बारिश के साथ मौसम में बदलाव देखा गया.

 

08:00 AM

रांची विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार के बाद आज से दो दिनों का मंथन प्रदेश कार्यालय में. दो दिनों तक होगी हार की समीक्षा. बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी एल संतोष की मौजूदगी में होगी समीक्षा सभी उम्मीदवार, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी और विधानसभा प्रभारियों को बैठक. प्रदेश कार्यालय में बीजेपी कोर कमिटी की बैठक में आगे की रणनीति पर होगी चर्चा.

07:30 AM

भाकपा माले की रणनीति का आज होगा ऐलान. सरकार के साथ होगी माले या बाहर से करेगी समर्थन. इस पर अब भी संशय. आज दोपहर 1 बजे रांची कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे दीपंकर भट्टाचार्य. शुक्रवार को राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक. बैठक में नवनिर्वाचित माले विधायकों के साथ पार्टी के तमाम पदाधिकारी रहे मौजूद .

हेमंत सरकार का पहला विशेष सत्र 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक. हेमंत कैबिनेट के विस्तार पर सबकी नजर. कैबिनेट में जगह पाने की जुगत में इंडिया गठबंधन के विधायक. मंत्रिपद को लेकर कांग्रेस के विधायकों ने दिल्ली में तेज़ की कयावद. कांग्रेस आला कमान के पास लग रही हाजरी. झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार शपथ लेने के बाद बतौर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने संभाली राज्य की कमान.    

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news