Delhi CM Sapath Grahan: आज यानी गुरुवार को दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा. भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल करने के बाद बुधवार शाम को मुख्यमंत्री का ऐलान किया है. पार्टी ने सर्वसम्मति से रेखा यादव को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया है. यहां देखिए शपथ ग्रहण समारोह के जुड़े पल-पल के अपडेट्स.
Trending Photos
Delhi CM Rekha Gupta Oath Ceremony: दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ 6 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. इन मंत्रियों में प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंदर इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह शामिल हैं. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सबसे पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को शपथ दिलवाई इसके बाद प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा, पंकज कुमार सिंह और अंत में रविंदर इंद्राज सिंह ने शपथ ली.
शपथ ग्रहण में रामलीला मैदान खचाखच भरा था. शपथ ग्रहण समारोह के लिए तीन अलग-अलग मंच तैयार किए गए. मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराज्यपाल वीके सक्सेना, मनोनीत मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद के सहयोगी सदस्य और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम भी उपस्थित रहे. दूसरे मंच पर धर्मगुरुओं और विशिष्ट अतिथि मौजूद थे, जबकि तीसरे मंच पर संगीत कार्यक्रम से जुड़े कलाकार मौजूद थे.
दिल्ली: दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा,'ज़िम्मेदारियां बहुत हैं, लेकिन हमें खुशी है कि हम पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करेंगे. हम केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को दिल्ली में लाएंगे.'
#WATCH | Delhi: Delhi Minister Parvesh Verma says, "There are a lot of responsibilities, but we are happy that we will work under the leadership of PM Modi... We will bring all the schemes of the central government to Delhi..." pic.twitter.com/PiQbZdgRSS
— ANI (@ANI) February 20, 2025
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi reaches for the meeting of the CMs of the National Democratic Alliance pic.twitter.com/bxhqFXQGqL
— ANI (@ANI) February 20, 2025
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के मुख्यमंत्रियों की बैठक के लिए होटल पहुंचे.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi reaches a hotel for the meeting of the CMs of the National Democratic Alliance pic.twitter.com/vy6f8Osvq5
— ANI (@ANI) February 20, 2025
भाजपा की रेखा शर्मा के दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद उनके पति मनीष गुप्ता ने कहा,'हमें बेहद गर्व महसूस हो रहा है. हम बहुत खुश हैं. हम जिम्मेदारी को समझ सकते हैं. हमें इस पर विश्वास करने के लिए खुद को चुटकी बजानी पड़ी. यह हमारा सौभाग्य है. पीएम मोदी का विजन सीएम का विजन है, रेखा जी का विजन है.'
#WATCH | After BJP's Rekha Sharma takes oath as the CM of Delhi, her husband Manish Gupta says, "We feel extremely proud. We are overjoyed. We can sense the responsibility...We had to pinch ourselves to believe this...It is our good luck...PM Modi's vision is the CM's vision,… pic.twitter.com/WgAf2mRXzd
— ANI (@ANI) February 20, 2025
दिल्ली शपथ ग्रहण समारोह: केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा,'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में महिला सशक्तिकरण को सक्षम बनाया है. हमारी सरकार दिल्ली के लोगों के लिए काम करेगी, दिल्ली चुनावों में उन्होंने भाजपा को जो जनादेश दिया है, उसकी गंभीरता को देखते हुए.'
#WATCH | Delhi swearing-in ceremony | Union Minister Harsh Malhotra says, "PM Narendra Modi has enabled women empowerment in Delhi... Our government will work for the people of Delhi, considering the gravity of the mandate that they have given to the BJP in Delhi elections." pic.twitter.com/OLst157kUG
— ANI (@ANI) February 20, 2025
#WATCH | Delhi Minister Manjinder Singh Sirsa says, "This is a responsibility to implement the vision of PM Modi, we have been given an opportunity to be a part of the team - to realise the dream of PM Modi to make this a 'Viksit Dilli'...We have to make Delhi happy and new once… pic.twitter.com/LTnpgzKzoS
— ANI (@ANI) February 20, 2025
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में नए मंत्रिमंडल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलीला मैदान में भीड़ का अभिवादन करते हुए.
#WATCH | Along with Delhi's new cabinet, led by CM Rekha Gupta, Prime Minister Narendra Modi greets the crowd at Ramlila Maidan. pic.twitter.com/jiy2AbWjUd
— ANI (@ANI) February 20, 2025
विधायक पंकज कुमार सिंह ने भी दिल्ली के मंत्री के तौर पर शपथ ली.
#WATCH | BJP's Pankaj Kumar Singh takes oath as a minister in CM Rekha Gupta-led Delhi Government. pic.twitter.com/t7BfQap8Fs
— ANI (@ANI) February 20, 2025
पांचवे नंबर पर शपथ के लिए राज्यपाल ने रविंद्र इंद्राज सिंह को बुलाया. उन्होंने मंत्रपद की शपथ ग्रहण की.
चौथे नंबर मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली सरकार के मंत्री के तौर पर शपथ ली.
#WATCH | BJP's Manjinder Singh Sirsa takes oath as a minister in CM Rekha Gupta-led Delhi Government. pic.twitter.com/YNg5FInMoR
— ANI (@ANI) February 20, 2025
प्रवेश साहिब वर्मा के बाद आशीष सिंह सूद ने तीसरे नंबर पर मंत्रीपद की शपथ ली.
#WATCH | BJP's Ashish Sood takes oath as a minister in CM Rekha Gupta-led Delhi Government. pic.twitter.com/jFAVIX4Frj
— ANI (@ANI) February 20, 2025
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के बाद प्रवेश साहिब सिंह ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली.
#WATCH | BJP's Parvesh Sahib Singh takes oath as minister in CM Rekha Gupta-led Delhi Government. pic.twitter.com/0ertQiFXHO
— ANI (@ANI) February 20, 2025
रेखा गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. राज्यपाल ने उन्हें शपथ दिलाई. रेखा के बाद प्रवेश वर्मा ने भी शपथ ली.
#WATCH | BJP's first-time MLA Rekha Gupta takes oath as the Chief Minister of Delhi. Lt Governor VK Saxena administers her oath of office.
With this, Delhi gets its fourth woman CM, after BJP's Sushma Swaraj, Congress' Sheila Dikshit, and AAP's Atishi. pic.twitter.com/bU69pyvD7Y
— ANI (@ANI) February 20, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में पहुंच चुके हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री-भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा दिल्ली के सीएम-पदनाम और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ समारोह में भाग लेने के लिए रामलीला मैदान में मंच पर पहुंचते ही 'नमस्ते' करते हैं और भीड़ की ओर हाथ हिलाते हैं.
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah and Union Minister-BJP chief JP Nadda do a 'Namaste' and wave to the crowd as they arrive on the stage at Ramlila Maidan to attend the oath ceremony of Delhi CM-designate and her council of ministers. pic.twitter.com/panUEmfNip
— ANI (@ANI) February 20, 2025
रामलीला मैदान में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्रियों के साथ दिल्ली की मनोनीत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता.
#WATCH | Delhi CM-designate Rekha Gupta with Union Minister Dharmendra Pradhan and Deputy CMs of Rajasthan, Madhya Pradesh and Chhattisgarh at Ramlila Maidan. pic.twitter.com/LHozat3d2N
— ANI (@ANI) February 20, 2025
दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और भाजपा नेता प्रवेश साहिब सिंह दिल्ली के रामलीला मैदान में एक दूसरे को बधाई देते हुए. प्रवेश साहिब सिंह भी आज उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ लेंगे.
#WATCH | Delhi CM-designate Rekha Gupta and BJP leader Parvesh Sahib Singh greet each other at Ramlila Maidan in Delhi. Parvesh Sahib Singh will also take oath today as part of her council of ministers. pic.twitter.com/k41QI69r4n
— ANI (@ANI) February 20, 2025
दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता रामलीला मैदान पहुंचीं. वह और उनकी मंत्रिपरिषद कुछ ही देर में यहां शपथ लेंगी.
#WATCH | Delhi CM-designate Rekha Gupta arrives at Ramlila Maidan. She and her council of ministers will take oath here shortly. pic.twitter.com/7eZQxAmqfA
— ANI (@ANI) February 20, 2025
दिल्ली के मंत्री के रूप में आज शपथ लेने जा रहे भाजपा नेता परवेश साहिब सिंह ने कहा,'दिल्ली के प्रति हमारी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. दिल्ली के लोगों ने हमें अपार प्यार और आशीर्वाद दिया. 27 साल बाद आज दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. मैं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करता हूं जिनके विकास पर लोगों ने भरोसा जताया है. दिल्ली के लोगों को पूरा भरोसा है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम दिल्ली को दुनिया की सबसे खूबसूरत राजधानी बनाने में सफल होंगे. मैं पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद करता हूं. उनके नेतृत्व में हमें दिल्ली के लिए अच्छी दिशा मिली और हमने सरकार बनाई. मैं दिल्ली के सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देता हूं. उनकी मेहनत रंग लाई है.'
#WATCH | BJP leader Parvesh Sahib Singh, who will take oath as a Delhi Minister today, says, "We have a huge responsibility towards Delhi. People of Delhi gave us immense love and blessings. After 27 years, BJP is going to form the govt in Delhi today. I thank PM Modi whose… pic.twitter.com/4UbOP77rLb
— ANI (@ANI) February 20, 2025
दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बृहस्पतिवार को आश्वासन दिया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार महिलाओं को 2500 रुपये मासिक वित्तीय सहायता प्रदान करने के अपने चुनावी वादे को पूरा करेगी. गुप्ता ने कहा कि मासिक सहायता की पहली किस्त आठ मार्च तक पात्र महिलाओं के खातों में जमा कर दी जाएगी. आम आदमी पार्टी (आप) ने सत्ता में आने पर महिलाओं के लिए 2,100 रुपये मासिक सहायता की घोषणा की थी. वहीं, भाजपा ने अपने घोषणापत्र में 2,500 रुपए मासिक सहायता का वादा किया था.
दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने शपथ समारोह से पहले श्री मरघट वाले हनुमान बाबा मंदिर पहुंचीं.
भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा, जो आज दिल्ली के मंत्री के रूप में शपथ लेंगे, ने कहा,'मैं पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को कैबिनेट मंत्री के रूप में काम करने और दिल्ली के विकास के लिए काम करने का मौका देने के लिए धन्यवाद देता हूं...पीएम मोदी ने 12 साल बाद (सिख समुदाय के) अधिकार लौटाए हैं, क्योंकि पिछली सरकार ने सिख कैबिनेट मंत्री का पद समाप्त कर दिया था और सिख समुदाय के साथ अन्याय किया था...हमारी प्राथमिकता दिल्ली, यमुना नदी को साफ करना है.'
दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने आवास से निकलते समय विजय चिन्ह दिखाती हुई और लोगों का अभिवादन स्वीकार करती हुई.
#WATCH | Delhi CM-designate Rekha Gupta shows a victory sign and accepts the greetings of people as she leaves from her residence. pic.twitter.com/LDCQZAICBb
— ANI (@ANI) February 20, 2025
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि विजेंद्र गुप्ता दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष और मोहन सिंह बिष्ट उपाध्यक्ष हो सकते हैं.
Vijender Gupta likely to be the Delhi Assembly Speaker, Mohan Singh Bisht likely to be the Deputy Speaker: Sources
— ANI (@ANI) February 20, 2025
दिल्ली की मनोनीत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता ने कहा,'हमने कभी नहीं सोचा था कि वह (रेखा गुप्ता) दिल्ली की मुख्यमंत्री बनेंगी। यह चमत्कार जैसा लगता है... यह हमारे लिए खुशी की बात है कि पार्टी ने हमें इतना सम्मान दिया है.'
#WATCH | Delhi CM-designate Rekha Gupta's husband, Manish Gupta says, "...We never thought that she (Rekha Gupta) would become the Chief Minister of Delhi. It seems like a miracle... It is a matter of happiness for us that the party has given us so much respect..." pic.twitter.com/I7rX6X9PaW
— ANI (@ANI) February 20, 2025
दिल्ली के रामलीला मैदान के बाहर जश्न के दौरान दो भाजपा कार्यकर्ता जोश से नाचते हुए.
#WATCH | Two BJP workers dance enthusiastically as celebrations continue outside Ramlila Maidan in Delhi. The swearing-in ceremony of CM-designate Rekha Gupta and her council of ministers will take place here today. pic.twitter.com/JN1ZydwztZ
— ANI (@ANI) February 20, 2025
दिल्ली शपथ ग्रहण समारोह: परवेश साहिब सिंह, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंदर इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह आज मंत्री पद की शपथ लेंगे.
Delhi swearing-in ceremony | Parvesh Sahib Singh, Ashish Sood, Manjinder Singh Sirsa, Ravinder Indraj Singh, Kapil Mishra and Pankaj Kumar Singh to take oath as Ministers today. pic.twitter.com/1Gbvkq9xK7
— ANI (@ANI) February 20, 2025
Rekha Gupta House: दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के घर के बाहर जश्न का माहौल है. गुरुवार की सुबह वहां बैंड-बाजा बजाया जा रहा है.
रामलीला मैदान में सुरक्षा के लिए तैनात एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) कमांडो, दिल्ली पुलिस के जवान और आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) के जवान. दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके नए कैबिनेट मंत्री आज यहां शपथ लेंगे.
दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा,'यह चमत्कार है, यह एक नई प्रेरणा और एक नया अध्याय है. अगर मैं मुख्यमंत्री बन सकती हूं, तो इसका मतलब है कि सभी महिलाओं के लिए रास्ते खुले हैं... जो भी भ्रष्ट है, उसे एक-एक रुपए का हिसाब देना होगा.'
#WATCH | Delhi CM designate Rekha Gupta says, "It is a miracle, it is a new motivation and a new chapter. If I can be the CM, this means ways are open for all the women... Anyone who has been corrupt will have to give an account of each and every rupee..." pic.twitter.com/F1GUVRELVp
— ANI (@ANI) February 20, 2025
दिल्ली की भावी सीएम रेखा गुप्ता ने कहा,'यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. मुझ पर भरोसा जताने के लिए मैं पीएम मोदी और बीजेपी हाईकमान का शुक्रिया अदा करती हूं. मैं अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाऊंगी. मेरी पहली प्राथमिकता हमारी पार्टी के ज़रिए किए गए सभी वादों को पूरा करना है और दूसरी प्राथमिकता यह है कि हमारे सभी 48 विधायक टीम मोदी के रूप में काम करेंगे. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दिल्ली की सीएम बनूंगी. पिछली भ्रष्ट सरकार को लोगों के एक-एक रुपये का हिसाब देना होगा.'
#WATCH | Delhi CM designate Rekha Gupta says, "It is a huge responsibility. I thank PM Modi and BJP high command for having faith in me... I will fulfil my responsibility with utmost honesty... My first priority is to complete all the commitments our party has made, and the… pic.twitter.com/kkGVAL7nq5
— ANI (@ANI) February 20, 2025
Delhi CM Oath Live: रामलीला मैदान के बाहर के नजारे, जहां आज सीएम पद की उम्मीदवार रेखा गुप्ता शपथ लेंगी. सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी के बाद वह दिल्ली की चौथी महिला सीएम बनने वाली हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को रेखा गुप्ता को दिल्ली की नयी मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भाजपा सरकार राष्ट्रीय राजधानी के लोगों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए दिन-रात काम करेगी. शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,'भाजपा विधायक दल की नेता चुने जाने पर श्रीमती रेखा गुप्ता जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली को दुनिया की शीर्ष राजधानियों में से एक बनाने का जो संकल्प प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लिया है, आप उस दिशा में समर्पण भाव से कार्य करेंगी. दिल्ली की माताओं-बहनों ने जिन आशाओं और अपेक्षाओं से भाजपा को आशीर्वाद दिया है, मुझे भरोसा है कि आपके नेतृत्व में भाजपा सरकार उसकी पूर्ति के लिए दिन-रात कार्य करेगी.'
भाजपा विधायक दल की नेता चुने जाने पर श्रीमति @gupta_rekha जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि दिल्ली को दुनिया की शीर्ष राजधानियों में से एक बनाने का जो संकल्प प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने लिया है, आप उस दिशा में समर्पण भाव से कार्य…
— Amit Shah (@AmitShah) February 19, 2025
गुप्ता ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा,'मैं दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं. मुझ पर विश्वास करने और मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं सभी शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं. आपके इस भरोसे और समर्थन ने मुझे नयी ऊर्जा दी है, नयी प्रेरणा दी है.'
पार्टी सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल में सभी समुदायों को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा. दिल्ली में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम सात मंत्री हो सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि प्रवेश वर्मा के अलावा जिन लोगों को मंत्री पद मिल सकता है उनमें आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, पंकज सिंह, रविंदर सिंह इंद्राज और कपिल मिश्रा शामिल हैं.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे वर्मा ने आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल को हराया था. वह शीर्ष पद के प्रबल दावेदारों में से एक थे. भाजपा सरकार में कोई उपमुख्यमंत्री होगा या नहीं, इस बारे में पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
गुप्ता का जन्म हरियाणा में हुआ और वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़ी रही हैं. वह दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से विधि में स्नातक की पढ़ाई की है.
शपथ ग्रहण समारोह के लिए शहर के मध्य, उत्तर और नयी दिल्ली क्षेत्रों में 25,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे.गुप्ता अब तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी (पश्चिम बंगाल) के बाद देश में दूसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी.
रामलीला मैदान में नई सरकार के भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. शपथ ग्रहण समारोह आज दोपहर में होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे. कुछ विशिष्ट मेहमानों समेच लगभग 50 हजार लोगों के इस समारोह में हिस्सा लेने की संभावना है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.