Daily News Brief: पीएम मोदी ने 117 वीं बार 'मन की बात' के जरिए देश को किया संबोधित
Advertisement
trendingNow12578956

Daily News Brief: पीएम मोदी ने 117 वीं बार 'मन की बात' के जरिए देश को किया संबोधित

Breaking News in Hindi: ब्रेकिंग न्यूज से लेकर देश-दुनिया की हर खबर; बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ...

Daily News Brief: पीएम मोदी ने 117 वीं बार 'मन की बात' के जरिए देश को किया संबोधित
LIVE Blog

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज (29 दिसंबर 2024):
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का शनिवार को निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया है. लेकिन उनके मेमोरियल को लेकर अभी भी बवाल मचा हुआ है. आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन इस साल आखिरी बार मन की बात करेंगे. उधर दिल्ली चुनाव में बीजेपी अपने अभियान किस शुरुआत करने जा रही है, रविवार को ही पीएम मोदी की रैली होनी है. मेलबर्न टेस्ट का चौथा दिन है और यह मैच अब रोमांचक हो गया है. बाकी देश की अन्य घटनाओं पर नजर बनी रहेगी. इस लाइव ब्लॉग के साथ आप लगातार बने रहें.. 

29 December 2024
17:14 PM

दक्षिण कोरिया में हवाई अड्डे पर विमान हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 176 हुई

दक्षिण कोरिया में एक हवाई अड्डे पर रविवार को उतरते समय एक यात्री विमान में आग लगने की घटना में कम से कम 176 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि यह देश में अब तक हुए सबसे भीषण विमान हादसों में से एक है. देश की राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने बताया कि बचाव दल मुआन शहर स्थित इस हवाई अड्डे पर ‘जेजू एयर’ यात्री विमान से लोगों को निकालने की कोशिश में जुटा हुआ है. विमान में 181 यात्री सवार थे. परिवहन मंत्रालय ने बताया कि विमान 15 वर्ष पुराना बोइंग 737-800 जेट था, जो बैंकॉक से लौट रहा था और दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजकर तीन मिनट पर हुई. अग्निशमन एजेंसी ने बताया कि आग लगने की घटना में कम से कम 176 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 83 महिलाएं और 82 पुरुष शामिल हैं, हालांकि 11 अन्य लोगों की पहचान तत्काल नहीं हो सकी. एजेंसी के मुताबिक, मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है, क्योंकि घटना के करीब छह घंटे बाद भी विमान में सवार बाकी लोग लापता हैं. बचाव दल ने दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, जो चालक दल के सदस्य थे.

16:37 PM

आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात कर महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें आगामी महाकुंभ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. प्रत्येक 12 वर्ष पर आयोजित होने वाला महाकुंभ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. राष्ट्रपति के कार्यालय ने ‘एक्स’ पर मुलाकात की एक तस्वीर साझा करते हुए एक पोस्ट में कहा, “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में भेंट की तथा आगामी महाकुंभ 2025 में आगमन के लिये उन्हें आमंत्रित किया.”

16:37 PM

आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात कर महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें आगामी महाकुंभ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. प्रत्येक 12 वर्ष पर आयोजित होने वाला महाकुंभ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. राष्ट्रपति के कार्यालय ने ‘एक्स’ पर मुलाकात की एक तस्वीर साझा करते हुए एक पोस्ट में कहा, “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में भेंट की तथा आगामी महाकुंभ 2025 में आगमन के लिये उन्हें आमंत्रित किया.”

16:13 PM

मंगलुरु में युवाओं के बीच मादक पदार्थ की लत बढ़ी, इस साल 6.6 करोड़ रुपये की एमडीएमए बरामद

मंगलुरु में युवाओं विशेषकर यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में कृत्रिम मादक पदार्थ लेने की लत में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 की तुलना में इस वर्ष लगभग तीन गुना मिथाइलीन डाइऑक्सी मेथमफेटामाइन (एमडीएमए) बरामद किया गया जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग छह करोड़, 60 लाख रुपये आंकी गयी है. एमडीएमए एक तरह का कृत्रिम मादक पदार्थ है. मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने यहां ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुलिस ने इस वर्ष मंगलुरु में अब तक कुल छह करोड़, 59 लाख, 54 हजार, 260 रुपये मूल्य का 7.305 किलोग्राम कृत्रिम मादक पदार्थ बरामद किया है, जबकि वर्ष 2023 में बरामद की गई यह मात्रा 2.420 किलोग्राम थी.

15:53 PM

रोपवे परियोजना के खिलाफ कटरा में लगातार पांचवें दिन बंद, भाजपा विधायक की भूख हड़ताल की धमकी

जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी तीर्थयात्रा के आधार शिविर कटरा के कपाट त्रिकूट पहाड़ियों में प्रस्तावित रोपवे परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन के चलते रविवार को लगातार पांचवें दिन बंद रहे. इस दौरान भाजपा के विधायक बलदेव राज शर्मा ने हिरासत में लिए गए लोगों को 24 घंटे में रिहा नहीं किए जाने पर भूख हड़ताल करने की धमकी दी. इस बीच, शहर में पहले हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिरासत में लिए गए लोगों को रिहा करने की मांग को लेकर पांच लोगों की भूख हड़ताल जारी है. बंद का आह्वान करने वाली श्री माता वैष्णों देवी संघर्ष समिति ने कहा कि बंद के दौरान कटरा में सभी गतिविधियां निलंबित रहेंगी. समिति के बंद के आह्वान के बाद कटरा में लगातार पांचवें दिन दुकानें, रेस्तरां और कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रहे और यातायात सड़कों से नदारद रहा.

15:19 PM

भारत का ऑस्ट्रेलिया को निर्यात नवंबर में 64.4 प्रतिशत बढ़ा : वाणिज्य मंत्रालय

भारत का ऑस्ट्रेलिया को निर्यात नवंबर में सालाना आधार पर 64.4 प्रतिशत बढ़कर 64.37 करोड़ अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया है. ऑस्ट्रेलिया का भारत के साथ व्यापार करार है. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. कपड़ा, रसायन और कृषि उत्पाद जैसे क्षेत्रों में मजबूत वृद्धि की वजह से ऑस्ट्रेलिया को भारत का निर्यात बढ़ा है. शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, हालांकि, अप्रैल-नवंबर, 2024-25 के दौरान ऑस्ट्रेलिया को वस्तुओं क निर्यात सालाना में आधार पर 5.21 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह 5.56 अरब डॉलर रह गया. भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 29 दिसंबर, 2022 को एक अंतरिम व्यापार समझौता - आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता (ईसीटीए) लागू किया था. अब समझौते के दायरे को व्यापक बनाने और इसे व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता (सीईसीए) बनाने के लिए दोनों देश बातचीत कर रहे हैं.

14:20 PM

कुंभ में निमंत्रण पर उठे सवाल पर क्या बोले अखिलेश यादव

14:10 PM

दिल्ली बीजेपी नेताओं ने पूर्व पीएम को दी श्रद्धांजलि

दिल्ली में बैठक के दौरान बीजेपी नेताओं ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर दुख व्यक्त करने के लिए एक मिनट का मौन रखा.

13:03 PM

पटना में छात्रों का प्रदर्शन फिर जारी

12:40 PM

केजरीवाल बोले- दिल्ली में ऑपरेशन लोटस चला रही है बीजेपी

11:01 AM

117 वीं बार 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी

09:30 AM

मजनू का टीला गुरुद्वारा में मनमोहन सिंह को दी जाएगी अंतिम विदाई.. 

- दिल्ली के गुरुद्वारा मजनू का टीला में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अंतिम विदाई की तैयारी चल रही है. पूर्व प्रधानमंत्री ने 26 दिसंबर को दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली और कल पूरे राजकीय सम्मान के साथ दिल्ली के निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया.

08:58 AM

दक्षिण कोरिया में बड़ा हादसा, रनवे पर विमान फिसलने से 62 लोगों की मौत

- दक्षिण कोरिया में लैंडिंग के समय रनवे से फिसलने के चलते एक विमान में सवार 62 लोगों की मौत हो गई. इस विमान में कुल 181 लोग सवार थे, जिसमें 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर शामिल हैं. रायटर्स के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यह हादसा हुआ. यहां एक विमान रनवे से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

- रिपोर्ट में कहा गया है कि जेजू एयर का यह विमान बैंकॉक से वापस आ रहा था और लैंडिंग के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह एयरपोर्ट दक्षिण कोरिया के दक्षिणी भाग में है. स्थानीय मीडिया द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में विमान से धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है.

07:45 AM

Weather Update: क्या आज भी होगी बारिश? मौसम विभाग ने क्या बताया

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को दिनभर बादल छाए रहे और हल्की बारिश हुई, जिसके बाद दिन का तापमान सामान्य से कम रहा. भारत मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को घने कोहरे का अनुमान व्यक्त किया है. देखें पूरी रिपोर्ट

07:30 AM

दिल्ली में बीजेपी शुरू करेगी चुनावी अभियान की शुरुआत

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 दिसंबर को दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अपनी पहली परिवर्तन रैली का आयोजन करेंगे. यह रैली रोहिणी में होगी, जो आगामी चुनावों की तैयारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें. 

07:05 AM

UPA सरकार ने ही 2013 में बनाया था नियम.. VVIP की अलग से नहीं बनेगी समाधि, फिर क्यों मचा है बवाल?

- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनकी समाधि और स्मारक को लेकर सियासी विवाद गरम हो गया है. गुरुवार को मनमोहन का निधन हुआ और शनिवार को उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. उनके अंतिम संस्कार को निगमबोध घाट पर संपन्न कराया गया. इस पर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया. कांग्रेस ने मांग की थी कि पूर्व पीएम की अंत्येष्टि उसी स्थान पर हो, जहां उनकी स्मृति के लिए समाधि बनाई जा सके. केंद्र सरकार ने समाधि के लिए अलग जगह देने का निर्णय लिया है, लेकिन फिर भी कांग्रेस हमलावर है. इसी बीच 2013 के एक प्रस्ताव की चर्चा हो रही है जिसे मनमोहन सरकार की ही तरफ से लाया गया था.. उसके बारे में समझना जरूरी है. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Trending news