गांधी परिवार ने कांग्रेस के गैर गांधी नेताओं को कभी सम्मान नहीं दिया, प्रह्लाद जोशी का कांग्रेस पर पलटवार
Advertisement
trendingNow12579472

गांधी परिवार ने कांग्रेस के गैर गांधी नेताओं को कभी सम्मान नहीं दिया, प्रह्लाद जोशी का कांग्रेस पर पलटवार

Pralhad Joshi: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्‍कार को लेकर विवाद बढ़ गया है. कांग्रेस के आरोपों के बाद अब भाजपा ने पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि एक पार्टी को इतने निचले स्‍तर तक गिरना शोभा नहीं देता है.

  गांधी परिवार ने कांग्रेस के गैर गांधी नेताओं को कभी सम्मान नहीं दिया, प्रह्लाद जोशी का कांग्रेस पर पलटवार

Pralhad Joshi On Gandhi family:  पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक विवादों के बीच केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने रविवार को आरोप लगाया कि गांधी परिवार ने उन कांग्रेसी नेताओं को कभी सम्मान नहीं दिया जो उसके परिवार से संबंधित नहीं हैं. जोशी ने कांग्रेस के इस आरोप को खारिज कर दिया कि केंद्र सरकार ने देश के पहले सिख प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के लिए कोई ऐसा यथोचित स्थान नहीं दिया जहां बाद में उनका स्मारक बनाया जा सके. जोशी ने कांग्रेस के इस आरोप को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण एवं घटिया राजनीति’’ बताया.

राजनीतिक मतभेद के बाद भी बहुत सम्मानीय: मंत्री प्रल्हाद जोशी
उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ हमारे वैचारिक और राजनीतिक मतभेदों के बावजूद वह अत्यंत सम्मानीय व्यक्ति थे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इच्छा के अनुसार सिंह का अंतिम संस्कार पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ करने के लिए हर संभव कदम उठाया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘केवल पूर्व प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) ही नहीं, कांग्रेस ने एक अन्य पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिंह राव और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी उचित सम्मान नहीं दिया.

गांधी परिवार से संबंध तभी मिलेगा सम्मान?
अब प्रणब मुखर्जी की बेटी ने कहा है कि कांग्रेस ने उनके पिता के निधन के बाद सीडब्ल्यूसी (कांग्रेस कार्यसमिति) की बैठक नहीं बुलाई.’’ उन्होंने कहा, ‘‘वास्तव में गांधी परिवार ने कभी उन कांग्रेस नेताओं को सम्मान नहीं दिया जिनका गांधी परिवार से संबंध नहीं हैं. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिंह राव को भारत रत्न पुरस्कार और सरदार वल्लभभाई पटेल को भी कभी उचित सम्मान नहीं दिया. गांधी परिवार को इन सब बातों पर आत्मचिंतन करना चाहिए.’’ केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री जोशी अपने मंत्रालयों की केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा के लिए त्रिपुरा के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इनपुट भाषा से भी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news