Trending Photos
Jaishankar On Pannun Assassination Plot: अमेरिका ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की कथित साजिश पर 'कुछ जानकारी' भारत को दी है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को इस बात का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि भारत उस जानकारी के आधार पर जांच कर रहा है. जयशंकर अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. गार्सेटी ने पन्नू वाले केस के संदर्भ में कहा था कि दोनों देशों के बीच एक 'रेड लाइन' है जिसे क्रॉस नहीं किया जाना चाहिए. भारत ने पन्नू को आतंकी घोषित कर रखा है. पन्नू के पास अमेरिका और कनाडा की नागरिकता है. वह लगातार भारत के खिलाफ धमकियां जारी करता रहता है. इसके बावजूद, पन्नू का बचाव करते हुए गार्सेटी ने कहा कि अमेरिकी सिस्टम 'फ्री स्पीच' की रक्षा करता है. अमेरिकी राजदूत ने कहा था, 'हमारे कानून के तहत, अगर किसी अमेरिकी नागरिक को अमेरिकी अदालत में दोषी ठहराया जाना है या किसी अन्य देश में आपराधिक मामले के लिए निर्वासित किया जाना है, तो उसे हमारे कानून का पालन करना होगा.'
जयशंकर ने कहा कि पन्नू मामले से भारत के सुरक्षा हित भी जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा, 'हमें लगता है कि इस जांच में हमारे सुरक्षा हित भी शामिल हैं. इसलिए जब भी हमारे पास जांच को लेकर कुछ कहने को होगा, हमें बताने में कोई दिक्कत नहीं होगी. इस वक्त, जांच चल रही है, के अलावा कुछ भी कहने लायक नहीं है.'
गार्सेटी के बयान को लेकर पत्रकारों ने जब जयशंकर से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, 'अमेरिकी राजदूत, एक राजदूत के रूप में वही कहेंगे जो उनके मुताबिक उनकी सरकार की पोजीशन है. मेरी सरकार की पोजीशन यह है कि इस मामले में, हमें कुछ जानकारी मुहैया कराई गई है और हम उसकी जांच कर रहे हैं.'
पन्नू मामले पर ANI से बातचीत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने 'रेड लाइन' का जिक्र किया था. गार्सेटी ने कहा था कि 'यह हमारे लिए पेचीदा मामला है. मेरे हिसाब से एक रेड लाइन होती है जो किसी को क्रॉस नहीं करनी चाहिए. अगर एक देश का कर्मचारी दूसरे देश में तैनाती के दौरान वहां के नागरिक को मारने की साजिश रचे तो क्या होगा! इस रेड लाइन को क्रॉस करना मंजूर है.'
अमेरिका की शह पाकर पन्नू बार-बार भारत को धमकाता रहा है. खालिस्तान की मांग के बहाने वीडियो जारी कर, पिछले साल उसने 2001 संसद हमलों की बरसी पर वैसा ही हमला होने की धमकी दी थी. उससे पहले धमकाया था कि 19 नवंबर को एयर इंडिया की कोई फ्लाइट उड़ने नहीं दी जाएगी.
भारतीय पर पन्नू की हत्या की साजिश रचने का आरोप
US के जस्टिस डिपार्टमेंट ने भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर पन्नू की हत्या कराने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. गुप्ता अभी US की कस्टडी में है. जस्टिस डिपार्टमेंट का दावा हे कि साजिश में भारतीय सरकार का एक कर्मचारी भी शामिल था. उसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है. अमेरिकी एजेंसियों का दावा है कि उन्होंने पन्नू की हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया.