जम्मू-कश्मीर में 200 आतंकियों का काल बनेगा आने वाला साल 2025, सेना-सुरक्षाबलों ने किया ऐसा इंतजाम
Advertisement
trendingNow12581513

जम्मू-कश्मीर में 200 आतंकियों का काल बनेगा आने वाला साल 2025, सेना-सुरक्षाबलों ने किया ऐसा इंतजाम

Indian Army: सेना ने आतंकवादियों को जहन्नुम पहुंचाने का पुख्ता इंतजाम कर लिया है. क्योंकि इस बार ऐसी तैयारी है कि आतंकियों के आका अपने पूरे 200 आतंकियों का जनाजा उठाएंगे.

जम्मू-कश्मीर में 200 आतंकियों का काल बनेगा आने वाला साल 2025, सेना-सुरक्षाबलों ने किया ऐसा इंतजाम

Jammu Kashmir News: नया साल 2005 आतंकवादियों का काल बनकर आने वाला है. पाकिस्तान से आतंकवादी आएंगे तो इस बात की गारंटी है कि वो लौट के जिंदा नहीं जा पाएंगे. दरअसल सेना ने उन्हें जहन्नुम पहुंचाने का पुख्ता इंतजाम कर लिया है. पाकिस्तान भी अपनी आदत से मजबूर है. एक ओर उसके पास मेड इन चाइना की कॉपी पेस्ट वाली टेक्नॉलॉजी है तो उसकी दूसरी पावर है आतंकियों का ब्रेन वॉश. दरअसल ब्रेन वॉश में वो पावर है कि चाहे लू चले ये बर्फ गिरे, आतंकी तो आएंगे लेकिन एक बात उन्हें जान लेनी चाहिए. क्योंकि इस बार आतंकियों के आका अपने पूरे 200 आतंकियों का जनाजा उठाएंगे.

फॉर्मूला पुराना, साजिश नई

समय पुराना और रास्ता भी वही दशकों पुराना, यानी घुसपैठ का फॉर्मूला भी सेम ही है लेकिन साजिश बिल्कुल नई-नवेली है. हालांकि  भारतीय खुफिया एजेंसी को जैसे ही घुसपैठ की खबर मिली तो सेना के जवानों की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई, वो भी ऐसे  इंतजाम के साथ कि पाकिस्तानियों की रूह कांप जाएगी. दरअसल पाकिस्तान सीमा से कुछ ऐसी तस्वीरें आ रही हैं जिनमें चारों और बर्फ ही बर्फ है. इसके साथ ही गला देने वाली ठंड महसूस की जा सकती है. लेकिन इन चुनौतियों को भारतीय जवान हंसते खेलते टैकल करते दिख रहे हैं. 

पेट्रोलिंग के कड़े इंतजाम

पुंछ और राजौरी सेक्टर के साथ जम्मू संभाग के इलाकों जिनमें सांबा, कठुआ, जम्मू इंटरनेशनल बॉर्डर के पास यानी हर जगह एलओसी पर सुरक्षाबलों के जवान दिन-रात कड़ी निगरानी कर रहे हैं. 

घुसपैठ के रास्ते बंद

एलओसी के इलाके में भारी बर्फबारी हो चुकी है, जिससे घुसपैठ के रास्ते बंद हो गए हैं.  बावजूद इसके, पाकिस्तान में बैठे आतंकी इंटरनेशनल बॉर्डर या एलओसी के जरिए सुरक्षा में सेंध लगाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. बताया जा रहा है सीमा के पार 200 आतंकी घुसपैठ करने का मौका तलाश रहे हैं.

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news