Farmers Protest: ट्रैक्टर मार्ट से ट्रेलर, फिर रेल रोको; क्या सोमवार को ठहर जाएगी दिल्ली?
Advertisement
trendingNow12560003

Farmers Protest: ट्रैक्टर मार्ट से ट्रेलर, फिर रेल रोको; क्या सोमवार को ठहर जाएगी दिल्ली?

Farmers Protest News: शंभू बॉर्डर पर कई महीनों से डटे प्रदर्शनकारी किसानों ने 2024 खत्म होने से पहले हर हाल में दिल्ली पहुंचने का मन बनाया है. दिसंबर के पूर्वार्ध में दो नाकाम कोशिशों के बाद किसान नेताओं ने केंद्र पर दबाव बनाने के लिए नई रणनीति बनाई है. जिसके तहत सोमवार 16 दिसंबर को ट्रैक्टर मार्च के रूप में ट्रेलर दिखाया जाएगा.

Farmers Protest: ट्रैक्टर मार्ट से ट्रेलर, फिर रेल रोको; क्या सोमवार को ठहर जाएगी दिल्ली?

‘Dilli Chalo’ march: लंबे समय से शंभू बॉर्डर पर बोरिया-बिस्तर डालकर हाईवे को घर मान चुके किसान नेताओं के लिए हरियाणा पुलिस के चक्रव्यूह को भेद पाना टेढी खीर बन गया है. किसानों के जत्थे के दिल्ली कूच की तमाम नाकाम कोशिशों के बाद अब किसान संगठनों ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को अब प्रेशर पॉलिटिक्स से झुकाने के लिए नई रणनीति अपनाने का ऐलान कर दिया है. इसके तहत सोमवार को ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. उसके नफा-नुकसान को समझने के बाद फिर 18 दिसंबर को 'रेल रोको' आंदोलन करने की आह्वान किया गया है. इसी दिसंबर में किसानों ने तीन बार दिल्ली में प्रवेश करने की कोशिश की, लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें वहीं शंभू सीमा यानी बॉर्डर पर रोक दिया.

सरवन सिंह पंढेर ने मांगी टिकैत से मदद

नए सिनेरियों से आंदोलन आगे बढ़ाने का खाका सरवन सिंह पंढेर ने पेश किया. उन्होंने देश के कई किसान नेताओं को दिल्ली बुलाया है. इस मुहिम में पंढेर ने राकेश टिकैत के संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) का सहयोग मांगा है. पंढेर ने अपने बयान में कहा, 'हम पंजाब के सभी 13,000 गांवों के लोगों से अपील करते हैं कि वो सभी दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक अपने नजदीकी रेलवे क्रॉसिंग और रेलवे स्टेशनों को बंद कर दें.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र कैबिनेट: BJP के 19, शिवसेना-NCP को मिले इतने मंत्री, इस फॉर्मूले से बना देवेंद्र फडणवीस का मंत्रिमंडल

आपको बताते चलें कि राकेश टिकैत के नाम भले ही कोई बड़ी कामयाबी न हो लेकिन उन्होंने केंद्र सरकार को लंबे समय तक छकाकर रखा था. गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने निरस्त हो चुके तीन कृषि कानूनों के खिलाफ एक साल तक आंदोलन चलाया था.

ये भी पढ़ें- मुल्क में लगी है आग, मगर बांग्लादेश के सबसे रईस पर नहीं कोई फर्क, अंबानी से होती है तुलना

ये भी पढ़ें- दुनिया की सबसे महंगी मिसाइल, कीमत जानकर भूल जाएंगे गणित! दाम है- 5500000000 रुपये

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news