Gujarat earthquake: भूकंप के झटके आने के कारण लोग अचानक अपने घरों से बाहर निकलने को मजबूर हो गए. घरों में वापस जाने से डर रहे लोग पूरी रात सड़कों और खुली जगहों पर ही रहे. हालांकि अब तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं आई है.
Trending Photos
Earthquake in Gujarat: गुजरात में शुक्रवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. जैसे ही भूकंप आया लोगों में घबराहट फैल गई और सब अपने-अपने घरों से बहार निकल आए हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, यह भूकंप रात 10 बजकर 15 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई. भूकंप का केंद्र मेहसाणा जिले के आसपास के क्षेत्र में था, और इसका केंद्र जमीन से करीब 10 किमी नीचे था.
घटना के बाद लोग भयभीत नजर आए
हालांकि जानकारी के मुताबिक मेहसाणा के अलावा अहमदाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. अहमदाबाद के वाडाज, अंकुर, और न्यू वाडाज इलाकों में लोग अचानक झटके महसूस कर घरों से बाहर निकल आए. घटना के बाद लोग भयभीत नजर आए और कई ने एहतियातन सड़कों पर समय बिताया.
बड़े नुकसान की खबर नहीं आई
उधर रात में भूकंप के झटके आने के कारण लोग अचानक अपने घरों से बाहर निकलने को मजबूर हो गए. घरों में वापस जाने से डर रहे लोग देर रात सड़कों और खुली जगहों पर ही रहे. हालांकि, अब तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं आई है, लेकिन दहशत का माहौल बना हुआ है.
0 Km, Location: Mahesana, Gujarat.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/JROySZynkr— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) November 15, 2024
मेहसाणा वाले क्षेत्र में कभी-कभी हल्के झटके
विशेषज्ञों का कहना है कि गुजरात के मेहसाणा वाले क्षेत्र में कभी-कभी हल्के झटके महसूस होते हैं, लेकिन इस बार 4.2 की तीव्रता वाला झटका लंबे समय बाद दर्ज किया गया है. भू-वैज्ञानिकों के अनुसार, यह भूकंप संभवतः भूगर्भीय प्लेटों की हलचल के कारण आया है. विशेषज्ञों ने बताया कि भूकंप के दौरान सुरक्षित जगह, जैसे मजबूत फर्नीचर के नीचे या दीवार से दूर रहना चाहिए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.