Delhi News: असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM मानो दिल्ली दंगों के आरोपियों को ढूंढ ढूंढकर टिकट बांट रही है. AAP और कांग्रेस के मुस्लिम वोट खींचने के लिए ओवैसी की पार्टी हर पैंतरा अपना रही है. इस सिलसिले में 2 आरोपियों को टिकट मिल चुका है. ओवैसी की प्लानिंग करीब दर्जनभर से ज्यादा मुस्लिम बहुल सीटों पर उम्मीदवार उतारने की है.
Trending Photos
Asaduddin Owaisi News: एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली में 26 जनवरी से पहले बड़े पैमाने पर पतंग उड़ाने का ऐलान करके आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी तीनों के नेताओं की नींद उड़ा दी है. गौरतलब है कि ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम का चुनाव चिन्ह पतंग है और उसके नेता दिल्ली के चुनावी अखाड़े में खुलकर ताल ठोक रहे हैं. AIMIM ने मुस्लिम बहुल 10 से 12 सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान किया है. इन इलाकों की सारी सीटें जीतने के लिए ओवैसी की पार्टी विवादित लोगों को खुलेआम टिकट बांट रही है. AIMIM की ओर से अब तक दिल्ली दंगों के 2 आरोपियों को टिकट दे चुकी है.
दंगा आरोपियों को टिकट बांट रही AIMIM
ओवैसी को दिल्ली में बस सीट जीतने से मतलब है, भले ही उसके उम्मीदवार का बैकग्राउंड कुछ भी हो. अपने मिशन मोड में AIMIM ने मंगलवार को शफाउर रहमान खान को मुस्लिम बाहुल्य ओखला सीट से टिकट दे दिया. शफाउर रहमान खान इस वक्त दिल्ली दंगों के आरोप में जेल में बंद हैं. इससे पहले दिल्ली की मुस्तफाबाद सीट से AIMIM ताहिर हुसैन को उतार चुकी है. गौरतलब है कि ताहिर हुसैन भी दिल्ली दंगों के आरोपी हैं और फिलहाल जेल में बंद हैं.
किंग मेकर बनना चाहते ओवैसी?
दशकों से हैदराबाद में सिमटे ओवैसी महाराष्ट्र और बिहार में खाता खोलने के बाद अब दिल्ली के वर्तमान हालातों का फायदा उठाने की तैयारी में जुटे हैं. उन्हें लगता है कि जिस तरह बीजेपी 10 साल बाद फ्रंट फुट पर आकर चौवा-छक्का लगा रही है ऐसे में AIMIM भी अपने लिए मौका-मौका देख रही है. AIMIM के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई कह चुके हैं कि उनकी पार्टी AIMIM किंगमेकर बनेगी. बीजेपी को हराने वाली ताकतों में शामिल होगी. हम चौंकाने वाले नतीजे देंगे. AIMIM मुस्तफाबाद, सीलमपुर, बाबरपुर, मटिया महल, बल्लिमारान, चांदनी चौक, ओखला, सीमापुरी, सदर बाजार और जंगपुरा सीट पर उम्मीदवार उतारेगी. दो से तीन दिनों में बाकी कैंडिडेट्स का ऐलान कर देंगे.'