हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 4 साल पहले नूंह में इंडरी को उप तहसील बनाने की घोषणा की थी. एक साल पहले इसके लिए इंडरी में बिल्डिंग भी बन गई, लेकिन इस उपतहसील के अंतर्गत पाने वाले 28 गांवों के लोगों को आज तक इसका कोई लाभ नहीं मिला है. सरकारी घोषणाओं को सही ढंग से अमलीजामा नहीं पहनाने से क्या परेशानी हो रही है, यह ग्रामीणों से बेहतर कोई नहीं जानता. रजिस्ट्री और कई छोटे-छोटे कामों के लिए उन्हें आज भी नूंह जाना पड़ता है. जी मीडिया से बात करते हुए तो ग्रामीणों ने यहां तक कह दिया कि सरकार के आगे किसी की चलती थोड़ी न है. देखें वीडियो-