Mahakal Temple: भारतीय क्रिकेटर टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव सोमवार की सुबह महाकाल के दर्शन करने पहुंचें. धोती सोला पहने उमेश यादव ने गर्भ गृह के अंदर महाकाल का पूजन और अभिषेक किया. नंदी हॉल में बैठकर उमेश ने ॐ नमः शिवाय का जप किया और भस्मार्ती देखी. माथे पर त्रिपुंड लगाए उमेश ने महाकाल का दूध और जल से अभिषेक किया और जय श्री महाकाल के जयकारे लगाए. महाकाल के दर्शन के लिए खिलाड़ियों और बॉलीवुड के जाने माने हस्तियों का आना लगातार बना हुआ है. हाल ही में क्रिकेटर के.एल राहुल पत्नी अथिया के साथ, आलराउंडर अक्षर पटेल पत्नी मेहा के साथ और विराट कोहली अनुष्का शर्मा के साथ महाकाल के दर्शन को पहुंचे थे.