Delhi School Bomb Threat: दक्षिणी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी क्षेत्र में स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. ई-मेल के माध्यम से भेजी गई धमकी के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्कूल खाली कराया गया. स्कूल में तलाशी अभियान चलाया गया है और बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर बच्चों को घर भेजा जा रहा है. स्कूल के अंदर मौके पर बम निरोधक दस्ता स्थानीय लोकल पुलिस भी पहुंच गई है और स्कूल के अंदर तलाशी की जा रही है. बता दें कि ऐसा दूसरी बार हो रहा है. जब इंडियन पब्लिक स्कूल में बम की सूचना ईमेल के जरिए पुलिस को दी गई पहले 28 नवंबर को भी इस तरह की घटना हुई थी.