Delhi Rain Today: दिल्ली में सुबह से मौसम साफ था, लेकिन शाम होते-होते आसमान में काले काले बादल छा गए और फिर तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई. बारिश के कारण फिर से सड़कों पर पानी भर गया. पिछले चार दिनों से ऐसे ही शाम के वक्त राजधानी दिल्ली और आसपास बारिश हो रही है. बेमौसम बारिश के कारण किसानों के फसलों को तो नुकसान हुआ ही है साथ ही लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण कहीं सड़के धंस रही है तो कई सड़कों पर पानी भर रहा है, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. बता दें कि मौसम विभाग ने 3 अप्रैल तक बारिश को लेकर यलो एलर्ट जारी किया है. ये साउथ दिल्ली की सड़के हैं जहां पानी भर गया है औऱ लोग बारिश से बचने के लिए छाता तो कोई रेन कोट का सहारा लिए हुए है.