Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो के सोशल मीडिया पर काफी वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी किस करने के तो कभी डांस करने के तो कभी स्टंटबाजी के वीडियो वायरल होते रहते है. इसी बीच हाल ही में एक और दिल्ली मेट्रो का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक आंटी कपल की हरकतों से चिड़ जाती है और कपल से बहस करने लग जाती है. फिर कपल कहता है कि "आपको हक नहीं बनता इस पर बोलने का, क्यों शर्म करें हम, खड़े होकर बात करना कुछ गलत नहीं है", "हम कुछ गलत नहीं कर रहे हैं, आप अपने काम से काम रखो, हम कुछ भी करें आप बोलने वाली कौन हो" इस पर आंटी बोलती हैं- "मेट्रो में और लोग भी सफर करते हैं उन्हें देखों, तुम्हे जो करना है जाकर बाहर करो या अपने घर में करो".