Free Ration Scheme: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को कोरोना काल में गरीबों की मदद के लिए शुरू किया गया था. उस समय लॉकडाउन होने से गरीबों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ा रहा था.
Trending Photos
PMGKAY Free Ration: कैबिनेट ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) को पांच साल के लिए आगे बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. इसका मतलब 2028 तक लोग इस योजना के तहत गरीब तबके के लोग मुफ्त राशन का लाभ उठा सकेंगे.
2028 तक मुफ्त में फोर्टिफाइड चावल
पीएम मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार शाम को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में इससे जुडे़ प्रस्तावों कों मंजूरी दी गई. इस योजना को जनवरी 2024 से आने वाले पांच साल तक के लिए बढ़ा दिया. इससे गरीबों को दिसंबर 2028 तक मुफ्त में फोर्टिफाइड चावल देने की सुविधा जारी रहेगी. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल में छत्तीसगढ़ के दुर्ग में जनसभा की थी. उस दौरान उन्होंने इस योजना को पांच साल तक बढ़ाने की घोषणा की थी. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को कोरोना काल में गरीबों की मदद के लिए शुरू किया गया था. उस समय लॉकडाउन होने से गरीबों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ा रहा था.
सीमावर्ती इलाकों में 2,280 किलोमीटर सड़कों के निर्माण
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, बैठक में सीमावर्ती इलाकों में बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर दिया गया. इसके लिए कैबिनेट ने 4,406 करोड़ के निवेश से 2,280 किलोमीटर सड़कों के निर्माण को मंजूरी दी है. इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने महिलाओं से जुड़ी 15000 सेल्फ हेल्प ग्रुप को ड्रोन और उसता प्रशिक्षण देने के लिए केंद्रीय की योजना को मंजूरी दी है.
बैठक में कैबिनेट ने 16वें वित्त आयोग के लिए संदर्भ शर्तों को भी मंजूरी दे दी है. यह शर्त केंद्र और राज्यों के बीट कर राजस्व को बंटवारे को लेकर है. अनुराग ठाकुर ने बचाया कि 2025 तक वित्त आयोग अपनी रिपोर्ट सौंप देगा.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!