Crime News: नोएडा से एक मामला साम ने आया है. जहां नेशनल प्लेयर ने खिलाड़ी के सिर में गोली मार दी. दरअसल घायल युवक के पिता ने आरोपी क्रिकेटर और उसके 2 दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कराया उन्होंने कहा कि 6 फरवरी को बेटे का कॉल आया और उसने कहा लक्की राठौर, सत्यम यादव और सौरभ राजपूत ने उसका किडनैप कर बरेली लाए हैं और उसके सिर में गोल मार दी है.
Trending Photos
Noida News: नोएडा से एक चौकानें वाला मामला सामने आया है, जहां बैटिंग पर कमेंट करने को लेकर नेशनल प्लेयर ने दोस्त को गोली मार दी. नैनीताल ले जाने का कह कर खिलाड़ी को कार में बैठाया फिर बंधक बना लिया. इसके बाद तीनों खिलाड़ी को किडनैप कर बरेली ले गए और खिलाड़ी के सिर में गोली मार दी, जिसके बाद गोली उसके सिर में फंस गई. फिर बॉ़डी फेंक वहां से फरार हो गए. वहीं घायल युवक ने अपने परिजनों को फोन कर बताया. घरवालों ने पुलिस को बताया तो पुलिस वहां पहुंचकर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. इब खिलाड़ी खतरे से बाहर है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि घायल युवक के पिता ने आरोपी क्रिकेटर और उसके 2 दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कराया, जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीनों आरोपियों को पकड़ लिया है. गौतमबुद्ध नगर के गांव सौरखा का रहने वाला निवासी लालाराम का 20 वर्षीय बेटा अजय क्रिकेट खिलाड़ी है. उसने 6 फरवरी को अपने पिता को बताया कि लक्की राठौर, सत्यम यादव और सौरभ राजपूत ने उसका किडनैप कर बरेली लाए हैं और उसके लिर में गोल मार दी है. इलके बाद पिता लालाराम ने इसकी जानकारी नोएडा पुलिस को दी. पुलिस जब वहीं पहुंची को अजय घायल अवस्था में मिला. उसके सिर में गोली फंसी हुई थी. युवक को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं शनिवार की सुबह फेस 3 पुलिस ने आरोपियों को मुठभेड़ के बाद अरेस्ट कर लिया. आरोपी कार से भागने की फिराक में थे. पकड़े गए आरोपियों के पास से 3 तमंचा, बिना नंबर प्लेट की एक कार बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल ने AAP पर किया हमला, कहा- भ्रष्टाचार में पूरी तरह डूबी है पार्टी
गोली मार हुए फरार
DCP शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपी लक्की क्रिकेट एकेडमी चलाता है, यहां अजय और दूसरे लोग भी क्रिकेट खेलने आते हैं. वहीं नेशनल लेवल का खिलाड़ी होने का कारण कभी-कभी अजय बैटिंग को लेकर लक्की पर कमेंट कर देता था. यह बात उसे बुरी लग गई थी. इतना ही नहीं इ बात को लेकर 1 साल पहले इन दोनों में लड़ाई भी हुआ था. बता दें कि इसका ही बदला लेने के लिए उसके ये प्लान बनाया था. वहीं पुलिस ने बताया कि बदला ने के लिए आरोपी ने 4 दिन पहले एक कार को रेंट पर ली थी. फिर 5 फरवरी को वह अजय पास गया साथ ही सौरभ और सत्यम को भी ले गया, जिसके बाद तीनों ने उसे नैनीताल चलने के लिए कहा. उसके कार में बैठते ही तीनों ने उसके बंधक बना लिया और बरेली ले गए. आरोपियों ने पहले उसकी पिटाई की और फिर उसके सिर में गोली मार दी. फिर वहां से फरार हो गए.
पुलिस ने बदमाशों का पीछा कर किया गिरफ्तार
DCP ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद बदमाशों की तलाश शुरू की. शनिवार सुबह टीपीनगर चौराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार सवारों ने गाड़ी तेज़ी से भगा ली. पुलिस ने उनका पीछा किया, तो कार सवारों ने पुलिस टीम पर हमला करने की कोशिश की. कुछ समय तक पीछा करने के बाद कार का रास्ता रुकने पर आरोपी पैदल भागने लगे. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीनों बदमाशों के पैरों में गोली लग गई. उनकी पहचान लक्की उर्फ काकसी राठौर, सौरभ चौहान और सत्यम के रूप में हुई. पुलिस ने आरोपियों से मोबाइल, तीन तमंचे और एक बिना नंबर प्लेट वाली कार बरामद की, जो कि एक रेंटल साइट से किराए पर ली गई थी.
अंडर-19 के लिए खेल चुका आरोपी
पुलिस के अनुसार, आरोपी लक्की उर्फ काकसी राठौर एक नेशनल स्तर का क्रिकेट खिलाड़ी है. वह दाएं हाथ से बैटिंग करता है और लेग स्पिन गेंदबाजी करता है. लक्की ने अंडर-19 टूर्नामेंट में सौराष्ट्र की टीम के लिए खेला है. इसके अलावा, 2023 में उसने अरुणाचल प्रदेश की टीम से भी क्रिकेट खेला था. एक क्रिकेट वेबसाइट के अनुसार, लक्की ने लोकल स्तर पर 900 से अधिक मैच खेले हैं, जिनमें उसने 30,000 से ज्यादा रन बनाए हैं और 69 शतक लगाए हैं. इसके अलावा, उसने 779 विकेट भी लिए हैं। 2023 में उसे सेंचुरियन अवार्ड भी मिल चुका है.