Delhi BJP Meeting: रोडमैप के सवाल पर सचदेवा बोले- चाय पर चर्चा हुई, किसी ने मीठी पी तो किसी ने फीकी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2639665

Delhi BJP Meeting: रोडमैप के सवाल पर सचदेवा बोले- चाय पर चर्चा हुई, किसी ने मीठी पी तो किसी ने फीकी

Delhi News: आतिशी ने कहा था कि बीजेपी ने जो मैनिफेस्टो दिया था, वह पूरा होना चाहिए, इस पर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा,  हमारे मैनिफेस्टो की चिंता न करें। यह बताएं कि केजरीवाल की हार पर वह नाच क्यों रही थीं. अभी उन्हें 10 साल की लूट का हिसाब देना है. 

Delhi BJP Meeting: रोडमैप के सवाल पर सचदेवा बोले- चाय पर चर्चा हुई, किसी ने मीठी पी तो किसी ने फीकी

Virendraa Sachdeva: दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में वापसी के बाद रविवार को बीजेपी नेतृव ने नवनिर्वाचित सभी विधायकों के साथ बैठक की. दिल्ली बीजेपी ऑफिस में हुई इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, प्रभारी बैजयंत पांडा और राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष बैठक में मौजूद रहे. बैठक में सभी सात लोकसभा क्षेत्रों से जुड़े विधायकों का अभिनन्दन किया गया. सबसे पहले नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के विधायकों के साथ बैठक हुई. इसके बाद साउथ दिल्ली, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली उसके बाद वेस्ट दिल्ली, नॉर्थ वेस्ट, ईस्ट दिल्ली और फिर चांदनी चौक क्षेत्र के विधायकों से मुलाकात की गई. 

इधर बैठक के बाद जब मीडिया ने पूछा कि क्या बैठक में 100 दिनों के रोडमैप के बारे में कोई चर्चा हुई, इस पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा से कहा कि चाय पर चर्चा हुई. नए विधायकों का अभिनंदन करना था सो कर लिया. किसी ने चाय मीठी पी तो किसी ने फीकी. बीजेपी के मैनिफेस्टो से जुड़े आतिशी के बयान पर वीरेंद्र सचदेवा ने पूछा- पहले वो यह बताएं कि केजरीवाल की हार पर नाच क्यों रही थीं. हमारे मैनिफेस्टो की चिंता न करें. अभी तो उन्हें उस लूट का हिसाब देना है जो अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने पिछले 10 साल में की है.

विधायक दल की बैठक की तारीख तय नहीं हुई 
वहीं ग्रेटर कैलाश सीट से सौरभ भारद्वाज को हराने वाली विधायक शिखा राय ने भी कहा, ये विधायकों की नेतृत्व से परिचय को लेकर बैठक थी. ये भाजपा की परंपरा रही है. इस बैठक में मुख्यमंत्री को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. विधायक दल की बैठक को लेकर अभी कोई तारीख तय नहीं हुई है. 

नड्डा ने अमित शाह से की मुलाकात 
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के चयन की कवायद शुरू होने के बीच जेपी नड्डा ने रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. दरअसल आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को हराने वाले जाट नेता प्रवेश वर्मा जैसे प्रमुख चेहरे के अलावा सतीश उपाध्याय, विजेंद्र गुप्ता, आशीष सूद और पवन शर्मा जैसे संगठन के अनुभवी नेताओं के नाम पर चर्चा हो रही है. पार्टी आलाकमान के पास मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवारों की एक विस्तृत सूची है, लेकिन विभिन्न राज्यों में अपने मुख्यमंत्रियों को चुनने में पार्टी के विकल्पों को अक्सर बड़े राजनीतिक संदेश के रूप में देखा जाता है. ऐसे में दिल्ली भी कोई अपवाद नहीं होगा. 

ये भी पढ़ें: Delhi: AAP सरकार के घोटालों की जांच करेगी SIT, होगा इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन

ये भी पढ़ें: विपक्ष की भूमिका में AAP, दिल्ली के मुद्दों पर उठाएंगे आवाज: आतिशी