Delhi Election 2025: दिल्ली में गुजरात पुलिस इन और पंजाब Police आउट, केजरीवाल बोले-ये चल क्या रहा है?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2617013

Delhi Election 2025: दिल्ली में गुजरात पुलिस इन और पंजाब Police आउट, केजरीवाल बोले-ये चल क्या रहा है?

Delhi Assembly Election 2025: नई दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने पंजाब की गाड़ियों पर सवाल खड़ा किया था. उन्होंने कहा था कि दिल्ली में पंजाब नंबर की हजारों गाड़ियां मौजूद हैं, उनमें कौन लोग हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी. 

 

Delhi Election 2025: दिल्ली में गुजरात पुलिस इन और पंजाब Police आउट, केजरीवाल बोले-ये चल क्या रहा है?

Delhi Vidhan Sabha Chubav: दिल्ली में सियासी पारा सातवें आसमान पर चल रहा है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस को हटाने के बाद से आम आदमी पार्टी बीजेपी को अपने निशाने पर लिए हुए हैं. इस बीच  गुजरात राज्य रिजर्व पुलिस बल (SRPF) की आठ कंपनियों को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तैनात किया गया है. इसी मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर सवाल उठाया है.

भचाऊ के एसआरपीएफ कमांडेंट तेजस पटेल के मुताबिक चुनाव आयोग के आदेश पर एसआरपीएफ की कंपनियां 13 जनवरी को दिल्ली पहुंचीं. केजरीवाल ने अपने एक्स पोस्ट में गुजरात पुलिस द्वारा जारी सर्कुलर को शेयर करते हुए लिखा, गुजरात पुलिस का यह आदेश पढ़ें. चुनाव आयोग ने दिल्ली में पंजाब पुलिस को हटाकर गुजरात पुलिस तैनात कर दी है. ये चल क्या रहा है?

fallback

केजरीवाल ने यह पोस्ट उनकी सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस को हटाने के एक दिन बाद आया. उन्होंने पंजाब पुलिस की सुरक्षा हटाने को 'शुद्ध राजनीति' करार दिया है. उन्होंने कहा था कि व्यक्तिगत सुरक्षा और सुरक्षा के मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि केजरीवाल की सुरक्षा के लिए तैनात पंजाब पुलिस का एक हिस्सा दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद हटा लिया गया था. दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा और मतगणना 8 फरवरी को होगी.

ये भी पढ़ें: न दुल्हन न घोड़ी, दिल्ली मां जैसी, 'बिना दूल्हे की बारात' पर बोले मनोज तिवारी

 

दरअसल चुनाव आयोग की हिदायतों के बाद दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस को हटा दिया गया था. पंजाब पुलिस ने स्पष्ट किया था-सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल को खतरे के बारे में रिपोर्ट मिलती रहती हैं. हम समय-समय सिक्योरिटी एजेंसी को इसकी जानकारी देते हैं, लेकिन अब हम दिल्ली पुलिस को सूचना देंगे. दरअसल नई दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने पंजाब की गाड़ियों पर सवाल खड़ा किया था. उन्होंने कहा था कि दिल्ली में पंजाब नंबर की हजारों गाड़ियां मौजूद हैं, उनमें कौन लोग हैं.