Karnal Crime: गीता जयंती देखने के लिए घर से निकले युवक पर चाकू से हमला, लिबर्टी हाउस के पास हुई वारदात
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2541108

Karnal Crime: गीता जयंती देखने के लिए घर से निकले युवक पर चाकू से हमला, लिबर्टी हाउस के पास हुई वारदात

Karnal Crime News: सागर नामक युवक गांव झिंवरेहड़ी का रहने वाला है. युवक घर से यह कहकर निकला था कि वह कुरूक्षेत्र में गीता जयंती देखने के लिए जा रहा है, लेकिन देर रात परिजनों को युवक पर हमले की जानकारी मिली. घटना की सूचना के बाद पुलिस व परिजन करनाल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. 

Karnal Crime: गीता जयंती देखने के लिए घर से निकले युवक पर चाकू से हमला, लिबर्टी हाउस के पास हुई वारदात

Karnal Crime News: करनाल में लिबर्टी हाउस के पास एक युवक को चाकू से गोद दिया. वारदात से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. युवक को गंभीर हालत में करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है.

सागर नामक युवक गांव झिंवरेहड़ी का रहने वाला है. युवक घर से यह कहकर निकला था कि वह कुरूक्षेत्र में गीता जयंती देखने के लिए जा रहा है, लेकिन देर रात परिजनों को युवक पर हमले की जानकारी मिली. घटना की सूचना के बाद पुलिस व परिजन करनाल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. 

गांव झिंवरेहड़ी निवासी 22 वर्षीय सागर अपने घर से कुरूक्षेत्र में गीता जयंती देखने के लिए निकला था, लेकिन देर शाम को उस पर कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर दिया. घायल के भाई रजत व पिता रमेश ने बताया कि करनाल में लिबर्टी हाउस के पास सागर पर दर्जनों युवकों ने मारपीट की और चाकू से हमला किया. हमारे पास किसी महिला का कॉल आया था, जिसने पूरी घटना की जानकारी दी थी. जिसके बाद हम ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. पोश एरिया में दर्जन भारी युवकों ने एक युवकों पर चाकू से हमला कर उसको घायल कर दिया युवक को स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल में पहुंचा. 

ये भी पढ़ें: पत्नी को फोन कर कहा- कोई मेरा पीछा कर रहा है, नारायणा में युवक की चाकू मारकर हत्या

युवक के परिवार वालों ने बताया कि सागर अपने दोस्तों के साथ गीता जयंती देखने के लिए कुरुक्षेत्र गया था. समय नहीं पता हमें तो एक महिला का फोन आया कि एक युवक को काफी युवा पीट रहे हैं और चाकू से हमला किया है और हम यहां पहुंचे. उसको काफी जगह पर चाकू लगा हुआ है. डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं. मामला पुरानी रंजिश का हो सकता है. पुलिस जांच अधिकारी कृष्ण लाल ने बताया कि जानकारी मिली थी. रेलवे रोड पर शिखा ग्राउंड के पास एक युवक पर हमला किया गया है. मौके पर पहुंचे हैं और जांच कर रहे हैं, जो भी आरोपी होंगे उनको जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Evr 112 के पुलिस जांच अधिकारी परविंदर सिंह ने बताया कि हमें एवं इवेंट आया था कि रेलवे रोड पर एक युवक पर हमला किया गया. हम मौके पर गए थे. वहां से हम अस्पताल में पहुंचे. वहां से कुछ लोगों ने उन युवक को अस्पताल में पहुंचाया है और जहां उसका इलाज चल रहा है. 

INPUT: KAMARJEET SINGH