Haryana : झज्जर में ग्रामीणों ने सोनीपत हाईवे किया जाम, क्रॉसिंग न देने पर फूटा गुस्सा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2553631

Haryana : झज्जर में ग्रामीणों ने सोनीपत हाईवे किया जाम, क्रॉसिंग न देने पर फूटा गुस्सा

Haryana News: ग्रामीणों का कहना है कि सोनीपत हाईवे का निर्माण 2019 में हुआ था, जिसके बाद से उन्हें लगातार सड़क क्रासिंग की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने स्पीड ब्रेकर और फ्लाईओवर बनाने की मांग की है.

sonipat highway par jam

Jhajjar Protest : झज्जर के गांव गिरावड़ और सुर्खपुर के ग्रामीणों ने बुधवार को वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज के पास सोनीपत हाईवे पर जाम लगा दिया. यह विरोध प्रदर्शन सड़क क्रासिंग की समस्या को लेकर किया गया, जिससे ग्रामीणों को रोजाना काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव के पास फ्लाईओवर बनवाया जाए, ताकि ग्रामीणों को सड़क पार करने के लिए आसान और सुरक्षित रास्ता मिले. हाईवे पर जाम लगने के बाद वाहनों की लंबी-लंबी कतारें दिखीं. 

स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चों को खतरा 
ग्रामीणों का कहना है कि सोनीपत हाईवे का निर्माण 2019 में हुआ था, जिसके बाद से उन्हें लगातार सड़क क्रासिंग की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या से न केवल वयस्क बल्कि बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं, जो स्कूल और कॉलेज जाने के लिए इस हाईवे का उपयोग करते हैं. हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों के बीच उसे पार करने पर खतरा बना रहता है. 

सड़क पर बैरिकेडिंग से समस्या नहीं हो रही दूर 
ग्रामीणों ने बताया कि इस हाईवे पर आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है. सड़क पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था से भी उनकी समस्या दूर नहीं हो पा रही है. इसलिए उन्होंने स्पीड ब्रेकर और फ्लाईओवर बनाने की मांग की है.

जल्द समाधान का आश्वासन 
इधर गांव गिरावड़ स्थित वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज के पास जाम की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार और एसीपी अनिल मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का स्थाई समाधान जल्द ही किया जाएगा। करीब एक घंटे के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया और वाहनों का आवागमन शुरू हो सका. 

सरकार को चेतावनी 
गांव सुर्खपुर और गिरावड़ के सरपंचों ने भी इस मुद्दे पर अपनी चिंता व्यक्त की है. उनका कहना है कि यदि सरकार ने इस समस्या का समाधान नहीं किया तो ग्रामीणों को फिर से सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. 

इनपुट: सुमित थारान 

ये भी पढ़ें: Sirsa News: खालिस्तानी आतंकियों का नेटवर्क तोड़ने के लिए NIA ने डाली डबवाली में रेड

ये भी पढ़ें: दिल्ली में रह रहे बांग्लादेशियों को हटाया जाएगा, LG ने पुलिस को दिए निर्देश