Karnal Crime News: मायके वालों का आरोप है कि सिजेरियन से दो बच्चे होने के बाद डॉक्टर ने तीसरा बच्चा पैदा करने के लिए मना किया था. उन्होंने ससुरालवालों पर बेटी की ह्त्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Trending Photos
Karnal Crime News: करनाल में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद मायका पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका शिवानी करीब ढाई साल से टीबी पीड़िता थी और दो बड़े ऑपरेशन के बावजूद तीसरी बार गर्भधारण करने से उसकी सेहत लगातार बिगड़ती गई.
बेटी की मौत पर मायका पक्ष का कहना है कि डॉक्टर की साफ मनाही के बावजूद उसे जबरदस्ती प्रेग्नेंट किया गया, हालांकि परेशानी के चलते गर्भ गिर भी गया था. उसके बाद उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग फरार हैं.
मृतका की बहन हिमानी धीमान ने बताया कि शिवानी यूपी के गंगोह की रहने वाली थी और और करनाल की इंद्रा कॉलोनी में ही उसकी 5 साल पहले शादी हुई थी. शादी के पांच साल के अंदर ही दो बेटे ऑपरेशन से हो चुके थे. डॉक्टरों ने साफ कह दिया था कि उसका शरीर तीसरे बच्चे के लिए सक्षम नहीं है, लेकिन फिर भी उसे गर्भधारण के लिए मजबूर किया गया. हिमानी का कहना है कि तीसरी बार प्रेग्नेंट होने के बाद शिवानी को टीबी हो गई, लेकिन ससुराल वालों ने न तो कोई इलाज करवाया और न ही किसी डॉक्टर को दिखाया.
हिमानी ने बताया दो महीने पहले उसकी शादी थी, जिसमें शिवानी भी आई थी. उस वक्त उसकी हालत काफी खराब थी, जिसके बाद मां ने ससुराल वालों से कहकर अस्पताल में भर्ती करवाया. 22 नवंबर को जांच में पता चला कि उसे टीबी है और वह पांच महीने की गर्भवती थी. इसके बावजूद ससुराल वालों ने उसकी कोई जांच नहीं करवाई. इस दौरान गर्भपात हो गया और तब जाकर उसकी सेहत में थोड़ा सुधार हुआ.
हिमानी ने बताया कि घटना से कुछ घंटे पहले सुबह उसकी शिवानी से बात हुई थी. शिवानी ने कहा था कि वह बहुत दुखी है और उसे परेशान किया जा रहा है. कल दोपहर करीब तीन बजे उसके जीजा का कॉल आया, लेकिन उसने मां-पिता को कुछ नहीं बताया. जब परिवार शिवानी के घर पहुंचा तो वह मृत मिली. पुलिस को सूचना देने के बाद शव को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवाया गया. मायका पक्ष का आरोप है कि ससुराल वालों की प्रताड़ना के कारण ही शिवानी की जान गई.
उत्तर प्रदेश के गंगोह से पहुंची पार्षद ने कहा कि पूरे मामले की जांच होनी चाहिए. जो भी दोषी है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. लड़की को मारा गया है. उसको परेशान किया जाता था. दो बेटे होने के बाद भी वंश आगे बढ़ाने की बात कही जाती थी.
पुलिस जांच अधिकारी जसविंदर सिंह ने बताया कि कल हमें सूचना मिली थी कि इंदिरा कॉलोनी में एक महिला की मौत हो गई है. मौके पर पहुंचकर सबको कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है और पोस्टमार्टम करवारप शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा और पूरे मामले की जांच चल रही है फिर हाल 174 की कार्रवाई की गई है. वहीं, घटना के बाद से मृतका का पति, सास और अन्य ससुराल वाले फरार हैं. मामले में दोनों पक्षों की ओर से आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं, लेकिन सच क्या है, यह जांच के बाद ही सामने आएगा.
INPUT: KAMARJEET SINGH